Viral Sach :- BJP – गुरुग्राम, यूक्रेन में फंसे हरियाणावासी भारतीयों के लिए भारतीय जनता पार्टी हरियाणा ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय में एक हैल्प सेंटर (सहायता केंद्र) शुरू कर हैल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। जिन पर फोन कर यूक्रेन में फंसे भारतीयों के संबंध में जानकारी हासिल करने के अलावा मदद मांगी जा सकेगी। हैल्प सेंटर की जिम्मेदारी भाजपा की एनआरआई सेल को दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापिस लाने में जुटी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने स्तर पर यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की सहायता करने के लिए यह हैल्प सेंटर स्थापित किया है।
जिसके लिए दो हेल्प लाइन नंबर 8527615086, 8527589654 जारी किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री धनखड़ ने बताया कि इस हैल्पसेंटर की जिम्मेदारी एनआरआई सेल के प्रदेश संयोजक संदीप देशवाल तथा अभिनव बालियान व रजत भार्गव को दी गई है। उन्होंने बताया कि यह सहायता केंद्र भारत में विदेश मंत्रालय, यूक्रेन में दूतावास व चार देशों में भेजे गये केंद्रीय मंत्रियों के संपर्क में रहेगा।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिदित्य राव सिंधिया रोमानिया मोल्डोवा में रहेंगे जबकि किरन रिज्जू स्लवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और जनरल वी के सिंह पोलैंड में रहकर यूक्रेन में फंसे हरियाणा निवासी भारतीय नागरिकों की वापसी की निगरानी व सहयोग करेंगे और भाजपा हरियाणा का गुरुग्राम में स्थित हैल्पसेंटर लगातार इन सभी मंत्रियों के संपर्क में रहेगा।
श्री धनखड़ के मुताबिक सहायता के लिए हरियाणा के अभिभावक रिस्तेदार व छात्र इन हैल्पलाइन नंबरों पर कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं, उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उनके मुताबिक उक्त नंबरों पर काॅल के अलावा वाट्स एप करके भी संबंधित विषय पर जानकारी दी और ली जा सकती है। सहायता केंद्र की तरफ से तुरंत संभव सहायता की जाएगी।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए भाजपा हरियाणा के मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का मानना है कि विदेश में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित लाने में हर संगठन और व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर भी जितना संभव हो सहयोग करना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की इसी जनकल्याणकारी सोच के चलते भाजपा ने हरियाणा में एक संगठन के तौर पर यह हैल्पसेंटर शुरू किया है। सैनी ने बताया कि पार्टी की एनआरआई सेल के कार्यकर्ता इस कार्य में जुट गए हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के अनुसार हरियाणा के 1786 विधार्थी यूक्रेन में हैं, जिनमें से 100 से अधिक छात्रों को वापिस लाया जा चुका है। माना जा रहा है कि भाजपा द्वारा सहायता केंद्र शुरू होने से इस कार्य में और तेज़ी आएगी।
Translated by Google
Viral Sach :- BJP – Gurugram, Bharatiya Janata Party Haryana has taken a big and important step for the stranded Haryana Indians in Ukraine. Helpline numbers have been issued by starting a help center at the party office in Gurugram. By calling on which help can be sought apart from getting information regarding Indians trapped in Ukraine. The responsibility of the help center has been given to BJP’s NRI cell.
State President Omprakash Dhankhar said that the central and state governments are trying to bring back the stranded Indians in Ukraine at their respective levels. In such a situation, the Bharatiya Janata Party has also set up this help center at its level to help its citizens trapped in Ukraine.
For which two helpline numbers 8527615086, 8527589654 have been issued. State President Mr. Dhankhar told that the responsibility of this help center has been given to NRI cell state convenors Sandeep Deshwal and Abhinav Balyan and Rajat Bhargava. He told that this help center will be in touch with the Ministry of External Affairs in India, Embassy in Ukraine and Union Ministers sent to the four countries.
He told that Union Minister Jyotiditya Rao Scindia will stay in Romania Moldova, while Kiren Rijju will stay in Slovakia, Hardeep Singh Puri, Hungary and General VK Singh will monitor and support the return of Indian citizens of Haryana stranded in Ukraine and BJP Haryana based in Gurugram. The helpcenter will be in constant touch with all these ministers.
According to Mr. Dhankar, parents, relatives and students of Haryana can contact these helpline numbers anytime for help, they will be helped in every possible way. According to him, apart from calling on the above numbers, information on related topics can also be given and obtained through WhatsApp. Possible assistance will be provided immediately by the help center.
Giving more information in this regard, BJP Haryana’s media co-head Arvind Saini said that state president Omprakash Dhankhar believes that every organization and individual should cooperate as much as possible at their own level in bringing their citizens trapped abroad safely. should do.
Due to this public welfare thinking of State President OP Dhankhar, BJP has started this help center as an organization in Haryana. Saini told that the workers of the party’s NRI cell have engaged in this work.
It is notable that according to the Central Government, 1786 students of Haryana are in Ukraine, out of which more than 100 students have been brought back. It is believed that with the opening of the help center by the BJP, this work will accelerate further.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube