Viral Sach – गुरूग्राम : Hero MotoCorp – गुरूग्राम की लाईफ लाईन कहे जाने वाले अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क के रख-रखाव एवं सौंदर्यकरण के लिए सोमवार को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
गुरूग्राम के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित एमओयू सेरेमनी में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
यहां आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम की ओर से निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने तथा हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की ओर से कंपनी के चेयरमैन एवं सीईओ डा.पवन मुंजाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
नगर निगम गुरूग्राम एवं हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के बीच हुए इस एमओयू के तहत कंपनी 10 वर्षों तक अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क के रख-रखाव एवं सौंदर्यकरण का कार्य करेगी।
कंपनी सीएसआर के तहत अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क के रख-रखाव एवं सौंदर्यकरण पर प्रति वर्ष लगभग 1 करोड़ 25 लाख रूपए खर्च करेगी। पार्क को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम एवं हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड साथ मिलकर योजना बनाएंगे।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram : Hero MotoCorp – An MoU was signed with Hero MotoCorp Limited on Monday for the maintenance and beautification of Aravalli Biodiversity Park, which is called the lifeline of Gurugram.
Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal participated in the MoU ceremony organized at the rest house of Public Works Department, Gurugram through video conferencing.
The MoU was signed by Municipal Commissioner Vinay Pratap Singh on behalf of Municipal Corporation Gurugram and Dr. Pawan Munjal, Chairman and CEO of Hero MotoCorp Limited, at the program organized here.
Under this MoU signed between Municipal Corporation Gurugram and Hero MotoCorp Limited, the company will undertake maintenance and beautification work of Aravalli Biodiversity Park for 10 years.
The company will spend about Rs 1 crore 25 lakh per year on the maintenance and beautification of Aravalli Biodiversity Park under CSR. Municipal Corporation Gurugram and Hero MotoCorp Ltd. will plan together to make the park better.
Follow us on Facebook