Viral Sach : नगर निगम मानेसर के तहत ककरोला गांव स्थित बाबा कनाला गौशाला में वार्षिक महोत्सव में शिरकत करते हुए प्रमुख समाज सेवी व पूर्व सरपंच शिकोहपुर शोचंद यादव ने कहा कि युगो युगो से गौ माता हमारे लिए पूजनीय हैं ऋषि-मुनियों ने गौ माता के महत्व का विवरण हमें बताया है और आज हम गौ माता के कारण ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं गौमाता का गोमूत्र से लेकर दूध हमारे लिए अमृत है। हम मानव गौ माता का कर्ज नहीं उतार सकते।
मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह के पुनीत कार्यों में बुलाकर गौ माता का सेवा करने का मौका मिला।
वही ग्राम पंचायत की ओर से शोचंद यादव का पगड़ी व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया तथा गौमाता का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। इस मौके पर गौशाला में देसी घी का भंडारा का आयोजन भी किया गया। समाजसेवी शोचंद यादव ने गौशाला के लिए ₹51000 की नगद राशि भेंट की ।
इस मौके पर यंग यंग इंडियन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत वीर, यादव राकेश यादव व ग्राम की सरदारी उपस्थित रहे।
Tags: Guruugramnews