गुरुग्राम,(मनप्रीत कौर) : जननायक जनता पार्टी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा के नेतृत्व में न्यू पालम विहार फेस 2 स्थित कार्यालय पर कोरोना टीका लगाओ अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर ऋषि राज राणा ने क्षेत्र के महिला बुजुर्ग को टीका लगवाकर इस अभियान की शुरुआत की। ऋषिराज राणा ने क्षेत्र के लोगों से आवाहन किया की कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह टीका लगवाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे सैकड़ों लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि यह टीका लगते ही कोरोना का फैलाव रुक जाएगा, यह टीका लगने के बाद भी बचाव करना अत्यंत आवश्यक है। जब तक दूसरा टीका नहीं लग जाता और इसकी अवधि पूरी नहीं हो जाती तब तक इस महामारी का खतरा बना रहेगा।
राणा ने कहा कि अभी पहले फेज में 60 साल से ऊपर के लोगों को यह टीका लगाने का प्रावधान है। हमारे देश में तेजी से कोरोना का टीका विकसित किया जा रहा है। भविष्य में जल्द ही अन्य सभी उम्र के लोगों को भी यह टीका उपलब्ध हो जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र के कई ऐसे महिला बुजुर्गों को उनके घर से भी लाकर टीका लगवाया जो लोग कार्यालय तक पहुंचने में असमर्थ थे।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से निवेदन किया कि अगर कोई भी महिला या बुजुर्ग कोरोना टीका सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ है तो वह उनके कार्यालय पर या उनके फोन पर जानकारी दें। हमारी टीम किसी भी हाल में हर महिला बुजुर्ग को टीका लगे ऐसा प्रबंध करेगी।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और जेजेपी पार्टी के कार्यकर्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags: corona vaccine rishi Raj Rana