Viral Sach : आज प्रातः लगभग 100 से अधिक सुशांत लोक के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवी व्यक्तियों ने परिवार के साथ मिलकर बोधराज सीकरी के संग एक भव्य Holi का आयोजन फ्लायर पार्क, सी ब्लॉक सुशांत लोक में उत्साहपूर्वक मनाया। जिसमें गानों के अलावा होली की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चर्चा हुई।
महिलाओं ने नृत्य के माध्यम से अपने प्रियतम कृष्ण को रिझाया। पुरुषों ने जलपान की व्यवस्था की। दृश्य इतना रोचक था कि लगता ही नहीं था कि आज इस प्रकार का भव्य आयोजन फ्लायर पार्क में होगा।
सभी ने एक-दूसरे पर गुलाब और गेंदे के फूल व बिना रासायनिक रंग के फूलों की पत्तियों से बनाए हुए रंग ऑर्गेनिक गुलाल का प्रयोग कर उत्साहपूर्वक होली खेली।
हर्ष और उल्लास के साथ जलपान के बाद सबने बोधराज सीकरी को आशीर्वाद दिया और होली की शुभकामनाएं दी। और बहुत ही सुंदर तरीके से इस आयोजन को शिष्टाचार और अनुशासन के साथ मनाया गया।
बोधराज सीकरी ने होली और होलिका दोनों के महत्व को आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लोगों को बताया। साथ ही हर्षोल्लास के इस पुनीत पर्व होली की सभी को शुभकामनाएं दी।
Translated by Google
Viral Sach: Today morning, more than 100 intellectuals, enlightened people and philanthropists of Sushant Lok along with their families celebrated a grand Holi with Bodhraj Sikri at Flyer Park, C Block Sushant Lok. In which apart from songs Holi was discussed from spiritual, cultural and scientific point of view.
Women woo their beloved Krishna through dance. The men arranged for refreshments. The scene was so interesting that it was not expected that such a grand event would take place at Flyer Park today.
Everyone played Holi enthusiastically by using color organic gulal made from rose and marigold flowers and leaves of flowers without chemical color on each other.
After refreshments with joy and gaiety everyone blessed Bodhraj Sikri and wished them a very Happy Holi. And very beautifully the event was celebrated with courtesy and discipline.
Bodhraj Sikri explained the importance of both Holi and Holika to the people from a spiritual and scientific point of view. At the same time, best wishes were given to everyone on this auspicious festival of Holi.
Follow us on Facebook