Viral Sach – गुरुग्राम : राम मंदिर Sector 5 में कोविशिएल्ड वैक्सीनेशन पहली और दूसरी डोज का कैंप लगा, जिसमें 400 सेक्टरवासियों कोविशिएल्ड वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा टीका लगवाया।
दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट आर डब्लू ए सेक्टर 3 ,5 और 6 ने बताया की आज सेक्टर में सेक्टरवासियों ने सेक्टर में घरों में काम करने वाली कामवाली, घरेलू व घरेलू नोकरों को पहली व दूसरी डोज लगवाई और पास के लोगों ने भी लगवाई। जिसमें गुड़गांव गांव दयानन्द कॉलोनी, अशोक विहार, शीतला कॉलोनी, व राजीव नगर भी शामिल है।
आज तक सेक्टर 5 में 44600 कोविशिएल्ड वक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज लग चुकी है। ज्यादातर सेक्टरवासियों ने सेक्टर में ही पहली और दूसरी डोज लगवाई है। हम अपने सेक्टरवासियों के लिए एक महीने में दो या तीन कैंप लगवाते हैं, जिससे सेक्टरवासियों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़े और बिना परेशानी के साथ दोनों डोज हमारे सेक्टर में लगें।
साक्षी शर्मा ने भी आज अपनी दूसरी डोज लगवाई और सैक्टर 3, 5 और 6 कोविशिएल्ड वक्सीनेशन कैंप लगाने पर डॉक्टर रेखा, डॉ प्रियंका हुडा और उनके स्टाफ का धन्यवाद किया और गजेन्दर गुप्ता प्रेजिडेंट रोटरी क्लब साउथ सिटी भी कैंप में काफी समय रहे और रेसिडेंट्स का मनोबल बढाते रहे।
उन्होंने कहा कि सेक्टर में जो रेसिडेंट्स जिन्होंने कोविशिएल्ड वैक्सीनेशन का पहला टीका नहीं लगवाया है वो अगले कैंप मैं जरूर टीका लगवाएं क्योंकि हमें इस कोरोना महामारी बीमारी से सभी को बचाना है।
पवन सप्रा चेयरमैन श्री राम मंदिर, कश्मीरी लाल अरोडा, मोहिन्दर लाल एक्स एक्स ई एन बिजली विभाग, रोहताश अग्रवाल, मनोज शर्मा व सुरेश अनेजा जी ने कैंप में रहकर सहयोग दिया।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: Covishield vaccination first and second dose camp was organized in Ram Mandir Sector 5, in which 400 sector residents got the first and second vaccine of Covishield vaccination.
Dinesh Vashishtha President RWA Sector 3, 5 and 6 told that today the residents of the sector got the first and second doses done to the maids, domestic and domestic servants working in the houses in the sector and the people nearby also got them done. In which Gurgaon village Dayanand Colony, Ashok Vihar, Sheetla Colony, and Rajiv Nagar are also included.
Till date, the first and second dose of 44600 Covishield vaccination has been done in Sector 5. Most of the sector residents have got the first and second dose done in the sector itself. We organize two or three camps in a month for our sector residents, so that the sector residents do not have to go anywhere and get both the doses in our sector without any hassle.
Sakshi Sharma also got her second dose today and thanked Dr. Rekha, Dr. Priyanka Hooda and their staff for setting up the Covishield Vaccination Camp in Sector 3, 5 and 6. Keep boosting your morale.
He said that the residents in the sector who have not got the first vaccine of Covishield vaccination must get vaccinated in the next camp because we have to save everyone from this corona pandemic disease.
Pawan Sapra Chairman Shri Ram Mandir, Kashmiri Lal Arora, Mohinder Lal X X E N Electricity Department, Rohtash Agarwal, Manoj Sharma and Suresh Aneja ji cooperated by staying in the camp.
Follow us on Facebook