Viral Sach – गुरुग्राम : Oxygen Plant – केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आज गुरुग्राम में कोविड-19 प्रबंधन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी।
बैठक में ब्लैक फंगस, कोविड-19 प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन आपूर्ति, ऑक्सीजन प्लांट लगाने, वैक्सीनेशन, पुराने नागरिक अस्पताल के स्थान पर नया अस्पताल भवन बनाने, गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, निजी अस्पतालों की भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला में कोविड-19 संक्रमण कम हुआ है, लगातार दूसरे दिन जिला में 1000 से कम पॉजिटिव केस आए हैं परंतु अभी मृत्यु के मामले कम नहीं हुए हैं, इसलिए बेशक से संक्रमण में कुछ राहत हो लेकिन अभी सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने उन परिवारों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की जिनके सदस्य इस महामारी की वजह से अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने इन कठिन परिस्थितियों में कॉविड के खिलाफ लड़ाई में जोर शोर से लगे रहने और पूरे उत्साह से स्थिति को संभालने के लिए जिला प्रशासन की टीम, सिविल सोसाइटी और चुने हुए जन प्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना भी की है।
राव ने कहा कि निजी अस्पतालों को लेकर काफी शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इन निजी अस्पतालों की भी जिम्मेदारी तय करने के लिए सरकार से विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक में गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने बताया कि अब हमारे पास ऑक्सीजन सरप्लस है। वर्तमान में गुरुग्राम में लगभग 85 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का बफर स्टॉक उपलब्ध है और एक टैंकर हमेशा भर कर रखा जाता है जिसे किसी भी आपात स्थिति में उस अस्पताल को भेजा जाता है जहां जरूरत होती है।
डॉ गर्ग ने बताया कि मारुति के सहयोग से गुरुग्राम जिला में 5 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। नागरिक अस्पताल में एक प्लांट लग चुका है और दूसरा भी जल्द आ रहा है, ईएसआई गुरुग्राम तथा मानेसर में और सोहना व पटौदी के उपमंडल स्तरीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन प्लांट अगले चार-पांच दिन में चालू हो जाएंगे और बाकी प्लांट 2 से 3 सप्ताह में चालू होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सीएसआर के तहत भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क किया गया है। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।
गांव शिकोहपुर में होंडा के सहयोग से बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी एक प्लांट लगाया जा रहा है। यही नहीं, गुरुग्राम जिला प्रशासन चार ऐसे ऑक्सीजन प्लांट लगवा रहा है जहां पर प्रतिदिन लगभग 1200 सिलेंडर भरे जाएंगे। इनसे गुरुग्राम में छोटे अस्पतालों की ऑक्सीजन की लगभग 60 से 70% जरूरत पूरी हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि अगले 2 से 3 महीने में गुरुग्राम जिला में 11 ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि आईनॉक्स भिवाड़ी से मिलने वाली 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुख्यतः 6 बड़े अस्पतालों को दी जा रही है जिनमें आर्टेमिस, फोर्टिस, मैक्स, मेदांता, मेट्रो अस्पताल तथा पार्क अस्पताल शामिल हैं।
उपायुक्त डॉ गर्ग ने बताया कि गुरुग्राम की कंपनियों से सीएसआर के तहत नूह और रेवाड़ी जिलों में भी ऑक्सीजन बनाने के प्लांट लगवाए जा रहे हैं। नूह जिला में 3 प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिनमें से एक तावडू में तथा दो प्लांट नलहड़ मेडिकल कॉलेज में लग रहे हैं। इसके अलावा, सीएसआर के तहत एक प्लांट रेवाड़ी जिला में लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बनाए गए कोविड केयर सेंटर के बारे में उपायुक्त डॉक्टर गर्ग ने अवगत करवाया कि इस सेंटर में ऑक्सीजन बेड उसी दिन तैयार थे जिस दिन इसका शुभारंभ हुआ था, लेकिन इस बीच 600-700 ऑक्सीजन बेड की सुविधा अन्यत्र उपलब्ध होने की वजह से इस सेंटर में आईसीयू और वेंटिलेटर वाले बेड बढ़ाने का विचार हुआ।
इसके लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई हैं और एसी में हेपा फिल्टर लगाए गए हैं। पिछले 3 दिन से भरी बारिश होने की वजह से इस कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि आज यह सेंटर पूर्ण रूप से तैयार करके जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।
इस ऑनलाइन समीक्षा बैठक में सोहना के विधायक संजय सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, मेयर मधु आजाद, नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त सुरेंद्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लीला पटवर्धन, एसीपी मुख्यालय ऊषा, नगराधीश सिद्धार्थ दहिया भी जुड़े थे।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: A Covid-19 management review meeting was organized today in Gurugram under the chairmanship of Union Minister Rao Inderjit Singh. This meeting was conducted through online medium.
In the meeting, the arrangements made for the management of Kovid-19, oxygen supply, installation of oxygen plant, vaccination, construction of a new hospital building in place of the old civil hospital, construction of a medical college in Gurugram, role of private hospitals, etc. were discussed. Had a discussion with
Union Minister Rao Inderjit Singh said that Kovid-19 infection has reduced in Gurugram district, less than 1000 positive cases have come in the district for the second consecutive day, but the death cases have not come down yet, so of course there should be some relief in the infection but Need to be alert now.
He also expressed his heartfelt condolences to the families whose members have met premature death due to this pandemic. At the same time, the Union Minister has also appreciated the efforts of the district administration team, civil society and elected public representatives for fighting the fight against COVID with full enthusiasm and enthusiasm in these difficult circumstances.
Rao said that a lot of complaints are being received regarding private hospitals. He said that discussions will be held with the government to fix the responsibility of these private hospitals as well.
In the meeting, Deputy Commissioner of Gurugram, Dr. Yash Garg told that now we have oxygen surplus. Presently Gurugram has a buffer stock of about 85 MT of oxygen available and a tanker is always kept full which is sent to the hospital where it is needed in case of any emergency.
Dr. Garg said that with the help of Maruti, 5 oxygen plants are being set up in Gurugram district. One plant has been installed in civil hospital and another one is coming soon, oxygen plants are being set up in ESI Gurugram and Manesar and in sub-divisional level hospitals of Sohna and Pataudi. He informed that three of these plants would be commissioned in the next four-five days and the remaining plants would be commissioned in two to three weeks.
The Deputy Commissioner informed that various companies have been contacted for setting up oxygen plants under CSR. An oxygen plant of 1000 liters per minute capacity has also been installed in the Covid Care Center built at Tau Devilal Stadium.
A plant is also being set up in the Kovid Care Center built in collaboration with Honda in village Shikohpur. Not only this, Gurugram district administration is setting up four such oxygen plants where about 1200 cylinders will be filled daily. These will meet about 60 to 70% of the oxygen requirement of small hospitals in Gurugram.
He told that in the next 2 to 3 months, 11 oxygen plants will be ready in Gurugram district. He informed that 20 metric tonnes of oxygen from INOX Bhiwadi is being given mainly to 6 big hospitals, including Artemis, Fortis, Max, Medanta, Metro Hospital and Park Hospital.
Deputy Commissioner Dr. Garg told that under CSR, oxygen making plants are being set up in Nuh and Rewari districts by the companies of Gurugram. Three plants are being set up in Nuh district, one in Tawdu and two in Nalhar Medical College. Apart from this, action is being taken to set up a plant under CSR in Rewari district.
Regarding the Kovid Care Center built at Tau Devi Lal Stadium, Deputy Commissioner Dr. Garg informed that the oxygen beds in this center were ready on the same day it was inaugurated, but in the meantime the facility of 600-700 oxygen beds is expected to be available elsewhere. Because of this the idea of increasing ICU and ventilator beds in this center came up.
For this, oxygen pipeline has been laid and HEPA filters have been installed in the AC. Due to heavy rains for the last 3 days, there has been a hindrance in this work. The Deputy Commissioner expressed the hope that today this center will be fully prepared and handed over to the district administration.
In this online review meeting, Sohna MLA Sanjay Singh, Pataudi MLA Satyaprakash Jaravata, Mayor Madhu Azad, Municipal Corporation Commissioner Vinay Pratap Singh, Additional Municipal Commissioner Surendra Singh, Civil Surgeon Dr Virendra Yadav, District Legal Services Authority Secretary Leela Patwardhan, ACP Headquarters Usha, City Magistrate Siddharth Dahiya were also associated.
Follow us on Facebook