गुरुग्राम, (मनप्रीत कौर) : भारत विकास परिषद की `कल्पना चावला शाखा’ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खांडसा गांव, गुरुग्राम में नीम,पीपल,शीशम व सहजना के लगभग 30 पौधों का रोपण किया गया। इस दोरान शाखा के साथ `विद्यालय की प्राचार्या अपने सहयोगियों व विद्यार्थियों सहित सम्मिलित हुई। इस शुभावसर पर सातवीं कक्षा के बच्चे ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर सभी बच्चों को उत्साहित भी किया। प्रधानाचार्या ने वृक्षारोपण का अर्थ समझाते हुए कहा कि वृक्ष हमें पर्याप्त भोजन और आश्रय ही नहीं देते बल्कि जल प्रदूषण को नियंत्रित करने और मिट्टी के क्षरण को रोकने में भी मदद करते हैं।
कुसुम गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षों को सुरक्षित रखना ही हमारा एकमात्र ध्येय होना चाहिए क्योंकि वन ही जीवन है ।अंधाधुन्ध
वृक्षों को काटने से प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा और पृथ्वी का संपूर्ण वातावरण दूषित और अशुद्ध हो जाएगा । ऐसे में ठीक से सांस लेना दुर्भर हो जाएगा ।
कार्यक्रम में कुसुम गर्ग, आदर्श, अर्चना गेरा, दुर्गश आदि ने प्रत्यक्ष रुप से भाग लिया तथा बाकी सदस्यों ने जूम पर उत्साह बढाया । विद्यालय से अन्य आचार्यों सहित श्री लखीराम जी का योगदान भी सराहनीय रहा। पौधे पल्लवित व हरे भरे रहेंगे विद्यालय की ओर से ऐसा आश्वासन भी मिला
अन्त में शाखा की ओर से सभी को मोदक खिला कर मुंह मीठा कराया गया।
Tags: Guruugramnews