Gurugram

Dhanwapur में बिजली लाइनें बिछाने के डीसी ने दिए निर्देश

Dhanwapur

 

गुरूग्राम। Dhanwapur – डीसी निशांत कुमार यादव ने गांव बेगमपुरा खटौला में एसटीपी बनवाए तथा दूषित पानी की निकासी ना होने से संबधित शिकायत को जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में रखने के निर्देश दिए हैं।

डीसी निशांत कुमार यादव आज लघु सचिवालय सभागार में आयोजित किए गए समाधान शिविर में आम नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे। बेगमपुरा खटौला गांव के निवासियों ने बताया कि एमसीजी अधिकारियों को उन्होंने शिकायत दी थी कि उनके गांव में सीवरेज ओवरफलो हो रहे हैं और बहरामपुर एसटीपी तक सीवरेज वाटर नहीं जा पा रहा है।

इस पर एमसीजी के कार्यकारी अभियंता ने सीवरेज लाइनों की सफाई भी करवाई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद समस्या ज्यों की त्यों है। उन्होंने कहा कि उनके गांव में एक एसटीपी का निर्माण करवाया जाए। इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि इस मामले को जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में रखा जाए।

सोहना उपमंडल के गांव घामडोज निवासी सतबीर सिंह ने शिकायत रखी कि उनके गांव में पंचायती राज द्वारा तीन करम के रास्ते को दस फुट का बनाया जा रहा है। रास्ते की चौड़ाई कम होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। डीसी ने लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में रविंद्र जाखड़, बबीता व आरती ने बताया कि वे एक निजी कंपनी में काम करते हैं और दयालु पोर्टल पर श्रम विभाग से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन करना चाहते हैं। लेकिन उनकी एप्लीकेशन अपलोड नहीं हो रही है। डीसी ने एमए ब्रांच के कर्मचारियों को तत्काल उनके आवेदन अपलोड करवाने के निर्देश दिए।

गांव धनवापुर के प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके गांव में बिजली लाइनें बिछाने का एस्टीमेट तैयार हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक ये तारें बिछाई नहीं गई हैं। इस पर डीसी ने बिजली वितरण निगम के एसडीओ को तुरंत कार्यवाही करने तथा बिजली लाइनें डलवाने के निर्देश दिए। गांव घोसगढ़ निवासी रघुवीर ने बताया कि साल 2022-23 में उसकी फसल खराब हो गई थी, जिसका फसल बीमा कंपनी ने मौके पर सर्वे भी किया था। इसका मुआवजा आज तक उसे नहीं मिला है।

इस पर डीसी ने कृषि विभाग के उप निदेशक को किसान का फसल बीमा मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए। आज समाधान शिविर में 77 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें 30 का समाधान कर दिया गया और 47 शिकायतों को लंबित रखा गया है।

इस अवसर पर डीसीपी डा. अर्पित जैन, एमसीजी के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एसडीएम रविंद्र कुमार, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, ओएसडी प्रीति रावत सहित जीएमडीए, कृषि एवं किसान कल्याण, बिजली वितरण निगम, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Translated by Google

Gurugram. Dhanwapur – DC Nishant Kumar Yadav has got STP constructed in village Begumpura Khatola and has given instructions to place the complaint related to non-drainage of contaminated water in the meeting of the District Grievance Redressal Committee.

DC Nishant Kumar Yadav was listening to the problems of common citizens in the Samadhan Camp organized in the Mini Secretariat Auditorium today. Residents of Begumpura Khatola village told that they had complained to the MCG officials that sewerage is overflowing in their village and sewerage water is not able to reach Bahrampur STP.

On this, the Executive Engineer of MCG also got the sewerage lines cleaned, but after a few days the problem remains the same. He said that an STP should be constructed in his village. Taking cognizance of this problem, DC Nishant Kumar Yadav said that this matter should be placed in the meeting of the District Grievance Redressal Committee.

Satbir Singh, a resident of village Ghamdoz of Sohna subdivision, complained that the Panchayati Raj is making the Teen Karam road of ten feet in his village. Due to the narrow width of the road, people are facing difficulty in commuting. The DC directed the Executive Engineer of the Public Works Department to take action in this matter.

In the Samadhan camp, Ravindra Jakhar, Babita and Aarti told that they work in a private company and want to apply for financial assistance from the Labor Department on the Dayalu portal. But their application is not getting uploaded. The DC directed the employees of the MA branch to get their applications uploaded immediately.

Pradeep Kumar of village Dhanwapur told that it has been two years since the estimate for laying electricity lines was prepared in his village, but these wires have not been laid yet. On this, the DC directed the SDO of the Electricity Distribution Corporation to take immediate action and get the electricity lines laid. Raghuveer, a resident of village Ghosgarh, told that his crop was damaged in the year 2022-23, which was also surveyed on the spot by the crop insurance company. He has not received compensation for this till date.

On this, the DC directed the Deputy Director of Agriculture Department to get the crop insurance compensation for the farmer. Today 77 complaints were heard in the Samadhan Camp, out of which 30 were resolved and 47 complaints were kept pending.

On this occasion, DCP Dr. Arpit Jain, Additional Commissioner of MCG Jitendra Kumar, SDM Ravindra Kumar, Nagaradhis Kunwar Aditya Vikram, OSD Preeti Rawat along with officers and employees of GMDA, Agriculture and Farmers Welfare, Electricity Distribution Corporation, Education etc. departments were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *