Gurugram

International Yoga Day – सभी विकारों से लड़ सकते हैं ध्यान और योग

International Yoga Day

 

Viral Sach –  यहां सेक्टर-12 स्थित हरिओम वाटिका में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में 8वें International Yoga Day पर योग शिविर लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि आरएसएस के महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर और विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शिरकत की।

इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत संघचालक जगदीश ग्रोवर ने कहा कि भारत में योग परम्परा को समृद्ध बनाने में योग गुरुओं का बड़ा योगदान रहा है। उनकी तपस्या और परिश्रम से ना सिर्फ योग का विस्तार हुआ, बल्कि भारत को योग गुरू के रूप में पहचान मिली है। निरोगी जीवन और तंदुुरुस्त शरीर के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण है। योग के फायदों को देखते हुए इसे विदेशों ने भी स्वीकारा है।

योग कार्यक्रम में बोलते हुए नवीन गोयल ने अपने संदेश में कहा कि योग हमारी पौराणिक पद्धति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पौराणिक योग पद्धति को ना केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में एक नई पहचान दिलाई है। आज जन-जन में योग के प्रति जोश और जुनून नजर आता है।

नवीन गोयल ने कहा कि योगा पिछले कुछ वर्षों में कसरत का लोकप्रिय रूप बन गया है। हमारे आस-पास का लगभग हर व्यक्ति योग का अभ्यास कर रहा है और लाभान्वित हो रहा है। योग तंदुरुस्त रहने का ही नहीं, यह अनुशासन का भी एक माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि यह एक कला है जिसे हजारों वर्षों से मानवता के लिए जाना जाता है।

नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश-दुनिया वासियों को योग दिवस पर यही संदेश दिया है कि हमें योग को जानना है और जीना भी है। जब हम योग को जीने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं, बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा।

शिविर के आयोजक समाजसेवी एवं भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल एवं आशा गोयल ने कहा कि आज के युग में ध्यान और योगा दो ऐसे शस्त्र हैं, जिनसे हम बड़ी से बड़ी बीमारी और अपने सभी विकारों से लड़ सकते हैं और खुद पर विजय पा सकते हैं। हम सभी को चाहिए कि हम ध्यान और योगा द्वारा प्रकृति और मानव में संतुलन बनाए रखें।

इस अवसर पर भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, पटेल नगर आरडब्ल्यूए प्रधान दीपचंद, सदर बाजार मार्केट के प्रधान रोशन लाल गुप्ता उर्फ (पिंटू), रतन लाल गुप्ता, राजकुमार यादव, पतंजलि योग समिति की महिला प्रभारी मंजू शर्मा, रीमा छाबड़ा, रीमा सतीजा (योगा गुरु), उषा गुप्ता, डॉक्टर अभिषेक गोयल आदि उपस्थित रहे।

इस शिविर में जैकबपुरा, मियांवाली कालोनी, अर्जुन नगर, पटेल नगर, सदर बाजार, सेक्टर-12, बर्फखाना, रोशनपुरा, सिविल लाइन, लाजपत नगर, शीतला कालोनी, गुडग़ांव गांव आदि क्षेत्रों से लोगों ने शिरकत की।

SINGLA JEWELLERS 1, International Yoga Day

Translated by Google 

Viral Sach – A yoga camp was organized on the 8th International Yoga Day under the auspices of Patanjali Yoga Samiti at Hariom Vatika located in Sector-12 here. RSS Mahanagar Sanghchalak Jagdish Grover was the chief guest in this camp and Naveen Goyal, Environment Protection Department BJP Haryana chief as special guest.

On this occasion RSS Provincial Sanghchalak Jagdish Grover said that yoga gurus have contributed a lot in enriching the yoga tradition in India. His austerity and hard work not only led to the expansion of yoga, but India has also been recognized as a yoga guru. Yoga is very important for a healthy life and a fit body. Seeing the benefits of yoga, it has also been accepted by foreign countries.

Navin Goyal while speaking at the Yoga program said in his message that Yoga is our mythological method. Prime Minister Narendra Modi has given a new identity to this legendary yoga system not only in India but also in the whole world. Today people are seeing passion and passion for yoga.

Naveen Goyal said that yoga has become a popular form of exercise in the last few years. Almost every person around us is practicing yoga and benefiting from it. Yoga does not make you fit, it is also a means of discipline. He said that this is an art that has been known to mankind for thousands of years.

Naveen Goyal said that Prime Minister Narendra Modi has also given this message to the people of the country and the world on Yoga Day that we have to know yoga and live it. When we live yoga, yoga day will become a means for us not to do yoga, but to celebrate our health, happiness, and peace.

Organizers of the camp, social workers and BYUMO regional executive members Gagan Goyal and Asha Goyal said that in today’s age, meditation and yoga are two such weapons with which we can fight major diseases and all our disorders and win over ourselves. . We all need to maintain the balance between nature and man through meditation and yoga.

On this occasion, BJP workers cell regional executive member Bali Pandit, Patel Nagar RWA Pradhan Deepchand, Sadar Bazar Market Pradhan Roshan Lal Gupta alias (Pintu), Ratan Lal Gupta, Rajkumar Yadav, Patanjali Yoga Samiti women in-charge Manju Sharma, Reema Chhabra, Reema Satija (Yoga Guru), Usha Gupta, Dr. Abhishek Goyal etc. were present.

People from Jacobpura, Mianwali Colony, Arjun Nagar, Patel Nagar, Sadar Bazar, Sector-12, Barfkhana, Roshanpura, Civil Line, Lajpat Nagar, Sheetla Colony, Gurgaon village etc. participated in this camp.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *