गुरूग्राम – Jagannath Bal Ashram – एडीसी हितेश कुमार मीणा के मार्गदर्शन में आज स्थानीय चंदन नगर स्थित जगन्नाथ बाल आश्रम में समर कैंप की शुरुआत की गई। जिला बाल कल्याण अधिकारी डा. सतीश कुमार ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हर एक बच्चे को उसकी रूचि के अनुसार किसी कला का प्रशिक्षण दिया जाए तो वह एक अच्छा कलाकार बन सकता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के दौरान कुछ रचनात्मक कलाएं सीखने का अवसर प्राप्त होगा। इस कैंप की शुरुआत गुरुग्राम जिला के सभी चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट के बच्चों के साथ की गई है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी डा. सतीश कुमार ने बताया कि कैंप में बच्चों को नृत्य-म्यूजिक, योगा, ब्यूटी केयर, सिलाई एवं कढ़ाई, क्राफ्ट एवं पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज कैंप की शुरूआत 80 बच्चों के साथ की गई। इसमें बच्चों की संख्या को बढाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर गुरुग्राम जिले के चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट का स्टाफ, बच्चे तथा जिला बाल कल्याण परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कैंप के आयोजन में कल्याण संस्थान, समाजसेवी अंजलि मिश्रा, एक उड़ान चेरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य सहयोग दे रहे हैं।
Translated by Google
Gurugram – Jagannath Bal Ashram – Under the guidance of ADC Hitesh Kumar Meena, a summer camp was started today at the Jagannath Bal Ashram located in Chandan Nagar. District Child Welfare Officer Dr. Satish Kumar said that there is no dearth of talent in children. If every child is given training in any art according to his interest, then he can become a good artist.
He said that children will get an opportunity to learn some creative arts during summer vacation. This camp has been started with the children of all the child care institutes of Gurugram district.
District Child Welfare Officer Dr. Satish Kumar said that in the camp, children will be given training in dance-music, yoga, beauty care, sewing and embroidery, craft and painting etc. Today the camp was started with 80 children. Efforts will be made to increase the number of children in it.
On this occasion, the staff of the Child Care Institute of Gurugram district, children and officers and employees of the District Child Welfare Council were present. Members of Kalyan Sansthan, social worker Anjali Mishra and Ek Udaan Charitable Foundation are helping in organizing the camp.