Gurugram

Ranji player का गांव में पहुंचने पर जयवीर यादव ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

Ranji player

 

Viral Sach : मूल रूप से फाजिलपुर झाड़सा गांव के रहने वाले Ranji player रवि शर्मा का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फाजिलपुर रोड पर धूमधाम से स्वागत किया। ग्रामीणों के साथ आसपास की आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने भी रवि शर्मा को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

फाजिलपुर गांव के और विपुल वर्ल्ड आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जयवीर यादव ने रवि शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

रवि शर्मा ने अपने स्वागत कार्यक्रम में कहा कि जिस तरह से गांव के लोगों ने मेरी जीत पर स्वागत किया है इस तरह के कार्यक्रम से खिलाड़ी का मनोबल बढ़ता है। प्रदेश और देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को सभी की तरफ से इस तरह का प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

उन्होंने बताया कि गांव में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया उसके बाद स्कूली स्तर पर क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की। उनके बेहतर खेल को देखकर बिहार की रणजी टीम में उनका चयन हो गया।

25 जनवरी को बिहार के पटना में खेले गए बिहार और मणिपुर के बीच रणजी मैच में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। 54 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की। जयवीर यादव ने कहा कि युवा खिलाड़ी देश के लिए पदक लाकर नाम रोशन कर रहे हैं रवि शर्मा ने भी रणजी ट्रॉफी में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

रवि शर्मा के स्वागत कार्यक्रम में फाजिलपुर गांव के हुकम सिंह, सरजीत सिंह, दिनेश यादव, करण, जीतराम, रामनिवास, धनराज, नितिन यादव, गुलशन, दिवेश, अनिल चौहान, सर्वजीत सिंह, रमेश चावला, विपुल वर्ल्ड आरडब्लूए के संरक्षक युद्धवीर सिंह, विपुल वर्ल्ड आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जयवीर यादव, नूरपुर गांव के सतीश यादव, हेमू यादव, विकास शर्मा, पलड़ा गांव के गिरीश, बेगमपुर खटोला के लाखन राघव, कमल चौहान, पवन राघव, महेश और फाजिलपुर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Translated by Google

Viral Sach: Ranji player Ravi Sharma, originally a resident of Fazilpur Jharsa village, was welcomed by the villagers on Fazilpur Road with great fanfare on reaching his native village. Along with the villagers, the nearby RWA representatives also welcomed Ravi Sharma by garlanding him with flowers.

Jaiveer Yadav of Fazilpur village and President of Vipul World RWA presented a memento to Ravi Sharma.

Ravi Sharma said in his welcome program that the way the people of the village have welcomed me on my victory, such a program boosts the morale of the player. Players playing for the state and the country should get this kind of encouragement from everyone.

He told that he started playing cricket in the village itself, after that achieved many achievements in cricket at the school level. Seeing his better game, he got selected in Bihar’s Ranji team.

He did well in the Ranji match between Bihar and Manipur played in Patna, Bihar on 25 January. Provided a strong position to the team by scoring 54 runs. Jaiveer Yadav said that the young players are bringing laurels to the country by bringing medals. Ravi Sharma has also brought laurels to the village and region by performing well in the Ranji Trophy.

Hukam Singh, Sarjit Singh, Dinesh Yadav, Karan, Jeetram, Ramnivas, Dhanraj, Nitin Yadav, Gulshan, Divesh, Anil Chauhan, Sarvjit Singh, Ramesh Chawla, Patron of Vipul World RWA Yudhveer Singh, in the welcome program of Ravi Sharma. President of Vipul World RWA Jaiveer Yadav, Satish Yadav of Noorpur village, Hemu Yadav, Vikas Sharma, Girish of Palda village, Lakhan Raghav of Begumpur Khatola, Kamal Chauhan, Pawan Raghav, Mahesh and dignitaries of Fazilpur village were present.

Follow us on Facebook

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *