Politics

Jan Aushadhi Kendra से होगा सेहतमंद व बेहतर भविष्य का सपना पूरा : सीकरी

Jan Aushadhi Kendra

Viral Sach : Jan Aushadhi Kendra – भारतीय जनता पार्टी की ओर से आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य बोधराज सीकरी जो भाजपा कार्यकारिणी राज्य स्तर के सदस्य हैं और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के उपप्रधान हैं, ने एक संगोष्ठी में भारतीय जन औषधि परियोजना की विस्तृत जानकारी भाजपा के कर्मठ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्षद ऑफिस सुशांत लोक गुरुग्राम में दी।

जिसमें उन्होंने बताया कि अभी तक 8675 केंद्र भारत सरकार के प्रयास से पूरे देश में खुल चुके हैं जो पूर्ण रूप से ऑपरेशनल हैं। बताया कि इन केंद्रों पर गुणवत्ता पूर्ण दवाई, कंज्यूमेबल और सर्जिकल आइटम भी दवाई के साथ-साथ उपलब्ध हैं और इन केंद्रों के कारण कई करोड़ रु की सेविंग लोगों की हो चुकी है।

हम सबका कर्तव्य बनता है कि इन केंद्रों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें क्योंकि यहां पर ना केवल सस्ती दवाएं बल्कि गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हैं और कई गरीब जन जानकारी के अभाव में इन केंद्रों की सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

उन्होंने आग्रह किया कि भाजपा के हर कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि लोगों को इन केंद्रों की जानकारी पहुंचाएं ताकि सभी जन को इस सेवा का लाभ मिल सके।

 

Jan Aushadhi Kendra

 

बोधराज सीकरी ने बताया कि इस समय गुरुग्राम में 5 स्थानों पर जन औषधि के केंद्र खुल चुके हैं और जो युवा बेरोजगार हैं उन्हें आग्रह किया कि वो जगह चिन्हित कर इसके लिए अप्लाई करें।

यहां पर 2.5 लाख रु का इंसेंटिव पैकेज मिलता था अब उसे सरकार ने 5 लाख रु कर दिया है। इसके अलावा महिलाओं, दिव्यांगों और एस सी – एस टी के लिए 2 लाख का अलग से इंसेंटिव सरकार ने घोषित किया है। इसकी जानकारी लोगों को मिलने के बाद उनमें काफी उत्साह दिखा।

इस गोष्ठी के बाद प्रश्न-उत्तर सेशन भी चला। जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सभी प्रश्नों का उत्तर बोधराज सीकरी ने बखूबी दिया। आजकल जन औषधि पर एक सप्ताह का जगह-जगह भाजपा की ओर से कार्यक्रम चल रहा है। इसी श्रृंखला में बोधराज सीकरी की संगठन ने ड्यूटी लगाई थी।

वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 (31-01-2022) तक 751 करोड़ रु की इन केंद्रों ने सेल की है। जिसके कारण हमारे देश के सम्मानित गरीब नागरिकों की 4500 करोड़ रु की बचत हुई है। ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस सुविधा से नौजवान बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिलेगा और आम आदमी और गरीब जन को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाई भी प्राप्त हो सकेगी।

जन औषधि का लक्ष्य सेवा भी, रोजगार भी है। इस संगोष्ठी कार्यक्रम में पवन मलिक, मनोज, पी एन सिंह, अभिषेक गुलाटी, स्वाति टंडन, संजय टंडन, विष्णु खन्ना, वंदना जोशी, अनिल राव, मोहित कुमार, विजय गुप्ता, सिद्धू, भावना, नूतन, अशोक डबास, दीपचंद फौजी, मनोज यादव, राजेश यादव एवं अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Translated by Google 

Viral Sach : Jan Aushadhi Kendra – On behalf of the Bharatiya Janata Party, Bodhraj Sikri, member of the Disaster Management Committee, who is a member of the BJP executive state level and is the deputy head of the Haryana State CSR Trust, gave detailed information about the Bharatiya Jan Aushadhi Project in a seminar. Gave councilor office to hard working senior workers in Sushant Lok Gurugram.

In which he told that so far 8675 centers have been opened in the whole country with the efforts of the Government of India, which are fully operational. Told that quality medicines, consumables and surgical items are also available at these centers along with medicines and due to these centers, people have saved several crores of rupees.

It is our duty to spread the information about these centers to the public because not only cheap medicines but quality medicines are available here and many poor people are not able to take advantage of the services of these centers due to lack of information.

He urged that it is the duty of every BJP worker to inform people about these centers so that all people can get benefit of this service.

Bodhraj Sikri told that at present Jan Aushadhi centers have been opened at 5 places in Gurugram and urged the youth who are unemployed to identify the place and apply for it.

An incentive package of Rs 2.5 lakh was available here, now the government has reduced it to Rs 5 lakh. Apart from this, the government has announced a separate incentive of 2 lakhs for women, disabled and SC-ST. After people got information about this, they showed a lot of enthusiasm.

After this seminar, a question-answer session also went on. In which Bodhraj Sikri answered all the questions of senior workers very well. Nowadays, one week’s program on Jan Aushadhi is being run by the BJP at various places. In this series, Bodhraj Sikri’s organization had imposed duty.

Till the current financial year 2021-22 (31-01-2022), these centers have sold Rs 751 crore. Due to which the respectable poor citizens of our country have saved Rs 4500 crore. This is a very big achievement. With this facility, young unemployed people will also get employment and the common man and poor people will also be able to get cheap and quality medicines.

The aim of Jan Aushadhi is service as well as employment. Pawan Malik, Manoj, PN Singh, Abhishek Gulati, Swati Tandon, Sanjay Tandon, Vishnu Khanna, Vandana Joshi, Anil Rao, Mohit Kumar, Vijay Gupta, Sidhu, Bhavna, Nutan, Ashok Dabas, Deepchand Fauji, Manoj Yadav, Rajesh Yadav and other eminent workers were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *