Viral Sach – गुरुग्राम : गुरुग्राम से प्रकाशित हिंदी दैनिक ह्यूमन इंडिया समाचार पत्र के कार्यकारी Journalist Umesh Garg को अग्रवाल वैश्य सम्मेलन ने प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल करते हुए प्रचार मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि वैश्य समाज के प्रति उमेश गर्ग की रुचि और समाज के प्रति दिए गए सहयोग को देखते हुए प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। अब उमेश प्रदेश के लोकसभा, विधानसभा, खंड, कस्बे और गांव स्तर पर होने वाले चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे।
अशोक ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश भर में राजनीतिक मुहिम चलाकर वैश्य समाज को सुरक्षित, स्वाभिमानी और समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इस कार्य में अब पत्रकार उमेश गर्ग भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे।
अपनी नियुक्ति पर उमेश गर्ग ने अशोक बुवानीवाला सहित सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल, महासचिव राजेश सिंगला और कोषाध्यक्ष शिवचरण गर्ग सहित सभी वरिष्ठ और कनिष्पठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
उमेश ने कहा कि सभी के आशीर्वाद और सहयोग से मुझे अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा का प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया है। इसके लिए मैं अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बुनानीवाला जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे समाज सेवा के लिए इस पद पर नियुक्त किया है। उनकी उम्मीदों और आशाओं पर मैं सदा खरा उतरूंगा। जिस उद्देश्य को लेकर अग्रवाल वैश्य समाज ने शुरुआत की है, उस उद्देश्य को आप सब के सहयोग से आगे बढ़ाने का सदा प्रयास रहेगा।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: The Agarwal Vaish Sammelan has entrusted Umesh Garg, executive journalist of the Hindi daily Human India newspaper published from Gurugram, with the important responsibility of Publicity Minister by including him in the state executive.
State President of the organization, Ashok Buwaniwala, while handing over the appointment letter to him, said that in view of Umesh Garg’s interest towards the Vaish society and the cooperation given towards the society, the responsibility of the Publicity Minister is being handed over. Now Umesh will perform his important responsibility in the elections to be held at Lok Sabha, Vidhansabha, block, town and village level in the state.
Ashok said that Agarwal Vaish Samaj is working towards making Vaish Samaj safe, self-respecting and prosperous by running a political campaign across the state. Now journalist Umesh Garg will also play his important responsibility in this work.
On his appointment, Umesh Garg has thanked all senior and junior office bearers including Ashok Buwaniwala, Executive President of the conference Subhash Tayal, General Secretary Rajesh Singla and Treasurer Shivcharan Garg.
Umesh said that with everyone’s blessings and cooperation, I have been appointed as the Publicity Minister of Aggarwal Vaish Samaj Haryana. For this, I wholeheartedly thank the State President of Aggarwal Vaish Samaj, Mr. Ashok Bunaniwala, that he has appointed me to this post for social service. I will always live up to their expectations and hopes. The purpose with which Agarwal Vaish Samaj has started, will always try to take forward that purpose with the cooperation of all of you.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube