Politics

JP Nadda – हम कुर्सी पर बैठने नहीं आए, हम देश की तस्वीर और तकदीर बदलने आए

JP Nadda

Viral Sach – गुरुग्राम, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि बाबा साहब को याद करना हमारी जिम्मेदारी है।

जो खुबसूरत भारत देख रहे हैं, वो बाबा साहब के लिखे संविधान और उनके समाज सुधार के कार्य के कारण हैं। बाबा साहब ने महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेक काम किए। बाबा साहब ने कहा कि महिला सशक्त तो समाज सशक्त।

नड्डा आज अंबेडकर जयंती पर गुरुग्राम में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां अंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब कश्मीर को लेकर कभी भी 370 धारा नहीं चाहते थे। लेकिन जैसे ही वे लाॅ मिनिस्टर की कुर्सी से हटे।  कांग्रेस ने 370 लगा दी। लेकिन मोदी जी ने 370 हटाकर बाबा साहब की ही ईच्छा पूरी की है।

नड्डा ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा हरियाणा ने एक शानदार कार्यालय शुरू की है। यह कार्यालय भाजपा को वैचारिक मजबूती भी देगा। नड्डा ने कहा कि कार्यालय हमें संस्कार देता है। उन्होंने गुरु कमल कार्यालय को संस्कार का केंद्र भी बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यालय ने आगामी 25 सालों की धारा तय कर दी है।

कार्यकर्ता कार्यालय को पूंजी समझे। नड्डा ने कहा कि पार्टी ने पूरे देश में 512 कार्यालय बनाने का फैसला लिया है, जिसमें से 215 बन चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा में आगामी 8 माह में सभी जिलों में पार्टी कार्यालय बन जाएंगे। उन्होंने सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा केंसर सेंटर झज्जर में हैं।

हरियाणा में 19 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि किसानों को कुछ लोगों ने भड़काया, लेकिन सच यह है कि नरेंद्र मोदीजी की सरकार ने किसानों के लिए जो किया, वो किसी भी सरकार ने नहीं किया। एक करोड़ 75 लाख किसानों को ई:नाम योजना से जोड़ा। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने 11 करोड़ इज्जत घर (शौचालय ) बनवाएं।

इनका निर्माण कर सरकार ने महिलाओं को इज्जत से जीने का माहौल दिया। हरियाणा में 6 लाख शौचालय बने हैं।  नड्डा ने  राजनीति में परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब ना नेशनल रह गई और पार्टी रह गई है। यह दो भाई बहनों की पार्टी रह गई है।

 

JP Nadda

 

भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब के सपनों को जीते हैं : मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा कि भाजपा बाबा साहब के सपनों को जी रही है।  हमारे पास पहले कहीं भी कार्यालय नहीं था, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज कार्यालयों का निर्माण हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पार्टी के लिए यह भी सौभाग्य की गुरुग्राम कार्यालय के सबसे बड़े सभागार का नाम बाबा साहब के नाम से रखा गया है। मनोहरलाल ने कहा कि 22 जिलों में कार्यालय बनाएंगे। जैसे गुरुग्राम कार्यालय का नाम गुरुकमल रखा गया, वैसे ही सभी कार्यालयों के नाम में कमल जरुर आएगा।

बाबा साहब सबसे बडे़ संविधान निर्माता तो थे ही, वे सबसे बड़े सामाज सुधारक भी रहे। नरेंद्र मोदी जी की सरकार और भाजपा की राज्य सरकारों ने  समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं बनाई। मनोहरलाल ने कहा कि हमारी सरकार ने आखरी व्यक्ति से उत्थान की योजनाएं शुरू की है।

जिन परिवार में बीबीएल कार्ड नहीं है, उनके बनाए जाएंगे। केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि एक मुख्यमंत्री ऐसे हैं, जो मुफ्त की राजनीति करते हैं। लेकिन पंजाब में उनकी यह झूठ और मुफ्त की राजनीति  चलने वाली नहीं है।

संविधान से वे सारी धारा हटें, जो बाबा साहब के विरोध के बाद भी शामिल की गई: ओमप्रकाश धनखड़

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ता ईश्वर का रूप है। कार्यालय का उद्घाटन का अवसर कार्यकर्ताओं के लिए उत्सव है। भाजपा का कार्यालय निर्णय की भूमि है। जहां देश हित के फैसले लिए जाते हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज 4 हजार स्थानों पर मनाई गई।

बाबा साहब 370 संविधान में लिखना नहीं चाहते थे, लेकिन लिखी गई। भाजपा ऐसी सभी धाराओं को हटाने का काम कर रही है, जो बाबा साहब संविधान में नहीं लिखना चाहते थे। हरियाणा क्रांति की भूमि है। हम ऐसे प्रदेश में रहते हैं, हजारों लोगों ने आजादी के लिए लड़ते हुए अपनी जान दी।

हमने गांव गांव जाकर शहीदों का सम्मान किया। इस मौके पर  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भूपेंद्र यादव व कृष्णपाल गुर्जर,प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, संग़ठन मन्त्री रविन्द्र राजू, वेदपाल एडवोकेट, मोहनलाल बडोली, पवन सैनी, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, सांसद सुनीता दुग्गल व रमेश कौशिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 

JP Nadda

झलकियां

नड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की बेहतर कार्य के लिए पीठ थपथपाई।

1. भारतीय जनता पार्टी के गुरुग्राम स्थित नए प्रदेश कार्यालय का नाम रखने में भी पार्टी पदाधिकारियों ने काफी माथापच्ची की है। कार्यालय गुरु द्रोणाचार्य से “गुरु” और पार्टी चिन्ह कमल से लिया गया “कमल”। इसके बाद कार्यकर्ताओं से सर्वसम्मति लेकर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यालय का नाम “गुरुकमल” रखा।

2. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनचारी के ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

3. “गुरुकमल” कार्यालय परिसर को तो पार्टी के झंडों से सजाया ही गया था, कार्यालय के बाहर दूर तक हाइवे के किनारे भी पार्टी के झंडे लगाए गए।

4. अंबेडकर जयंती कार्यक्रम और कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के लिए गुरुग्राम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में शहर भर 300 तौरण द्वार और 9 बड़े द्वार लगाए गए।

5. अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को समर्पित किए जाने वाले सभागार में बाबा साहब का स्थाई बैनर लगाया गया।

6. नड्डा ने जब कार्यालय में जब प्रवेश किया तो ब्राह्मणों द्वारा शंख नाद और 11 ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन एवं मंगलाचरण किया गया।

7. भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

8. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यालय का उद्घाटन किया और भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित किया।

9. प्रदेश में भाजपा के तीन प्रदेश कार्यालय होंगे। गुरुग्राम स्थित कार्यालय को वाई-फाई और आधुनिक सुविधाएं कार्यकर्ताओं को उपलब्ध होगी। वर्चुअल बैठकों के लिए भी शानदार प्रबंध किए गए हैं।

10. प्रदेश कार्यालय का निर्माण प्रमुख प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा को बनाया गया है, जबकि अंबेडकर जयंती के इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली को बनाया गया।

JP Nadda

Translated by Google

Viral Sach – Gurugram, BJP’s National President JP Nadda after paying floral tributes on the picture of Baba Bhimrao Ambedkar said that it is our responsibility to remember Baba Saheb.

The beautiful India that we are seeing is due to the constitution written by Babasaheb and his social reform work. Baba Saheb also did many things for women empowerment. Baba Saheb said that if the women are strong then the society is strong.

Nadda had arrived today to inaugurate the party office in Gurugram on Ambedkar Jayanti. Remembering Ambedkar here, he said that Baba Saheb never wanted Article 370 regarding Kashmir. But as soon as he left the chair of Law Minister. Congress imposed 370. But Modi ji has fulfilled the wish of Baba Saheb by removing 370.

Nadda patting the Chief Minister and State President Om Prakash Dhankhar on the back said that I am happy that BJP Haryana has started a wonderful office. This office will also give ideological strength to the BJP. Nadda said that the office gives us rites. He also described the Guru Kamal office as the center of rituals. The National President said that this office has decided the course of the next 25 years.

Worker should consider office as capital. Nadda said that the party has decided to set up 512 offices across the country, out of which 215 have been built. He hoped that party offices would be set up in all the districts in the next eight months in Haryana. Referring to the works of the government, he said that the biggest cancer center of the country is in Jhajjar.

In Haryana, more than 19 lakh farmers were linked to the Kisan Samman Nidhi Yojana. He said that some people instigated the farmers, but the truth is that no other government has done what Narendra Modi’s government did for the farmers. One crore 75 lakh farmers have been linked with e:NAM scheme. Nadda said that the Modi government should get 11 crore respect houses (toilets) built.

By building them, the government gave women an environment to live with dignity. 6 lakh toilets have been built in Haryana. Targeting familyism in politics, Nadda said that Congress is no longer national and has become a party. It has remained a party of two brothers and sisters.

BJP workers live the dreams of Babasaheb: Manohar Lal

Chief Minister Manohar said that BJP is living the dreams of Babasaheb. Earlier we did not have any office anywhere, but due to the hard work of our workers, offices are being constructed today.

The Chief Minister said that today it is also fortunate for the party that the biggest auditorium of the Gurugram office has been named after Babasaheb. Manoharlal said that offices will be set up in 22 districts. Just as the Gurugram office was named Gurukamal, in the same way all the offices will be named after Kamal.

Baba Saheb was not only the biggest constitution maker, he was also the biggest social reformer. Narendra Modi ji’s government and BJP’s state governments made many schemes for the weakest section of the society. Manoharlal said that our government has started upliftment schemes from the last person.

The families which do not have BBL card, will be made for them. Taking a dig at Kejriwal, Manohar Lal said that there is such a Chief Minister, who does politics for free. But his politics of lies and freebies is not going to work in Punjab.

Remove all those clauses from the constitution, which were included even after Babasaheb’s opposition: Omprakash Dhankhar

State President of Bharatiya Janata Party Omprakash Dhankhar said that the worker is the form of God. The opening of the office is a celebration for the workers. BJP’s office is the land of judgement. Where decisions are taken in the interest of the country. Baba Saheb Bhimrao Ambedkar’s birth anniversary was celebrated at 4 thousand places today.

Baba Saheb did not want to write 370 in the constitution, but it was written. BJP is working to remove all such clauses, which Baba Saheb did not want to write in the constitution. Haryana is the land of revolution. We live in such a state, thousands of people gave their lives fighting for freedom.

We honored the martyrs by going from village to village. On this occasion, Union Ministers Rao Inderjit Singh, Bhupendra Yadav and Krishanpal Gurjar, State Incharge and National General Secretary Vinod Tawde, Organization Minister Ravindra Raju, Vedpal Advocate, Mohanlal Badoli, Pawan Saini, Transport Minister Mool Chand Sharma, MPs Sunita Duggal and Ramesh Kaushik were also present. Be present in the program.

Glimpses

Nadda patted Chief Minister Manohar and State President Omprakash Dhankhar for their better work.

1. Even in naming the new state office of the Bharatiya Janata Party in Gurugram, the party officials have struggled a lot. “Guru” from office guru Dronacharya and “lotus” from the party symbol lotus. After this, after taking consensus from the workers, State President Omprakash Dhankhar named the office as “Guru Kamal”.

2. As soon as the National President JP Nadda reached the venue, the BJP workers welcomed him with the drums of Banchari.

3. “Gurukamal” office premises were not only decorated with party flags, party flags were also placed outside the office along the highway far away.

4. 300 Tauran gates and 9 big gates were installed across the city to welcome the National President who arrived in Gurugram for Ambedkar Jayanti program and office inauguration program.

5. A permanent banner of Baba Saheb was installed in the auditorium dedicated to Baba Saheb on Ambedkar Jayanti.

6. When Nadda entered the office, conch shells were blown by Brahmins and Swastivachan and Mangalacharan were done by 11 Brahmins.

7. BJP women workers welcomed her by applying Tilak.

8. After this, the National President inaugurated the office in the presence of senior party officials including State President Omprakash Dhankhar, Chief Minister Manohar Lal, Union Cabinet Minister Bhupendra Yadav, Union Ministers Rao Inderjit Singh and Krishna Pal Gurjar and in front of the portrait of Mother India. Lighted the lamp.

9. BJP will have three state offices in the state. Wi-fi and modern facilities will be available to the workers in the Gurugram office. Excellent arrangements have also been made for virtual meetings.

10. State Vice President GL Sharma has been made the head of the state office, while State General Secretary Mohanlal Badoli has been made in charge of this program of Ambedkar Jayanti.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *