Viral Sach – Junior Red Cross – गुरूग्राम: भारतीय रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ एवं रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम के सयुंक्त तत्वाधान द्वारा जिला उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन व रेडक्रास सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में 5 दिवसीय Junior Red Cross ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत मंगलवार से हुई। 31 जनवरी से 4 फरवरी तक यह शिविर चलेगा। शिविर में सरकारी स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
कैम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा चण्डीगढ़ की कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा, सचिव विकास कुमार व जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन कौशिक द्वारा हैनरी डयूनॉट की प्रतिमा पर फूलों को अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी व कैंप डायरेक्टर जितिन कौशिक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुषमा शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य, सेवा और दोस्ती का मिशन लेकर रेडक्रॉस काम करता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देते हुए मिलकर रेडक्रॉस के सदस्य सेवाएं देते हैं।
विशिष्ट व्यक्तियों का स्वागत करते हुए सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस 5 दिवसीय जूनियर रेडक्रास ट्रैनिंग कैम्प के दौरान बच्चें रेडक्रास से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ अपने भविष्य के मार्गदर्शन के लिए समय का सदुपयोग करेगें।
उन्होनें आगे बताया कि ट्रैनिंग कैम्प के अन्तर्गत बच्चों को रक्तदान, स्वास्थ्य से जुड़ी हुई जानकारी, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, रोड सेफ्टी, फायर सेफ्टी, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता एवं अच्छे नागरिक में होने वाले गुणों, वृद्धों की सेवा आदि विषयों से सम्बन्धित जानकारी कैम्प के दौरान दी जाएगी, जिससे बच्चों का सर्वांगीण एवं कौशल विकास में ज्ञानवर्धन हो।
शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा भी हैल्थ सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। फर्स्ट एड ट्रैनिंग लैक्चरर हरफूल सैनी ने प्राथमिक सहायता व चिकित्सा सम्बन्धित जानकारी से अवगत कराया।
इस अवसर पर एक उड़ान संस्था से कल्याणी सचान, रेडक्रास सोसायटी टीम से अतुल पराशर, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कुणाल मंगला, आशीष व टी आई प्रोजेक्ट टीम से रजनी कटारिया, सुषमा, विनीता पीटर एवं कामकाजी महिला आवास वार्डन कविता सरकार, सरोज, कमला, अजय, जयभगवान आदि ने अपना विशेष सहयोग किया।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Under the joint aegis of Indian Red Cross Society, Haryana State Branch, Chandigarh and Red Cross Society Gurugram, under the guidance of District Deputy Commissioner Gurugram Nishant Kumar Yadav and under the guidance of Red Cross Secretary Vikas Kumar, a 5-day Junior Red Cross training camp started from Tuesday. Hui. This camp will run from 31 January to 4 February. More than 100 children from government schools participated in the camp.
The camp was inaugurated by the Chief Guest Indian Red Cross Society State Branch Chandigarh Treasurer Sushma Sharma, Secretary Vikas Kumar and District Training Officer Jitin Kaushik by offering flowers on the statue of Henri Dunot. The stage operation in the program was done by District Training Officer and Camp Director Jitin Kaushik.
On this occasion, Chief Guest Sushma Sharma said that Red Cross works with the mission of health, service and friendship. Red Cross members work together to provide better services in the field of health.
Welcoming the distinguished persons, Secretary Vikas Kumar said that during this 5-day Junior Red Cross training camp, the children will make good use of the time for their future guidance along with information related to Red Cross.
He further told that under the training camp, blood donation, health-related information, prevention from natural calamities, first aid, road safety, fire safety, save daughter, educate daughter, cleanliness and qualities in a good citizen, service to the elderly. Information related to subjects etc. will be given during the camp, so that children’s knowledge is enhanced in all-round and skill development.
Health related information will also be made available by the experts during the camp. First Aid Training Lecturer Harphool Saini informed about first aid and medical related information.
On this occasion, Kalyani Sachan from Ek Udaan Sanstha, Atul Parashar, Akanksha, Shyama Rajput, Kunal Mangla, Ashish and Rajni Kataria, Sushma, Vinita Peter and working women housing wardens Kavita Sarkar, Saroj, Kamla from TI project team from Red Cross Society team. , Ajay, Jai Bhagwan etc. made their special contribution.
Follow us on Facebook