गुरुग्राम, International Gita Mahotsav के दूसरे दिन लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। यहां लगाई गई प्रदर्शनी व ढोल नगाड़ों की थाप को देखने के लिए भी दर्शकों की भीड़ जुटी रही। बुधवार 11 दिसंबर की शाम को गीता महोत्सव का समापन किया जाएगा। जिसमें विधायक मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
सिविल लाइन स्थित जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर जिला प्रशासन व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति रस धारा बह रही है। आज कार्यक्रम में एडीसी हितेश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गीता एक ऐसा पावन ग्रंथ है, जिसका ना केवल अध्ययन किया जाए, अपितु उस पर मनन करते हुए भगवान के पावन वचनों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गीता के पथ पर चलते हुए हम अपने विकारों को दूर कर सफलता के आयाम को छू सकते हैं।
एडीसी ने कहा कि गीता महोत्सव का सुंदर आयोजन जनसंपर्क विभाग सहित इसमें योगदान दे रहे विभागों एवं संस्थाओं के टीम वर्क का सार्थक प्रयास है। उन्होंने गुरुग्राम शहर और जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में 11 दिसंबर को गीता महोत्सव में आने की अपील की। इससे पहले मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और नागरिकों से यहां आकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
गीता महोत्सव के नोडल अधिकारी व एएलसी कुशल कटारिया तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति ने एडीसी हितेश कुमार का स्वागत किया।
आज कलाग्राम सोसायटी की कलाकार ज्योत्स्ना राणा ने कृष्ण आराधना से सरोबार गीतों की अमृत वर्षा की।
बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित सितार वादक ध्रुव बेदी ने बांसुरी वादक सतीश पाठक और तबला वादक दाविश आर्य के साथ शास्त्रीय संगीत की मधुर प्रस्तुति दी। शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय विद्यालय कादीपुर, टीकली व अर्जुन नगर के छात्र-छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इसके अलावा डा. अनिल आचार्य व जीओ गीता के लोकेशव ने गीता पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। चिन्मय मिशन की टीम ने श्लोक उच्चारण से सभागार को गुंजायमान कर दिया। समारोह में मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, रेडक्रास सचिव विकास कुमार, एलडीएम अशोक कुमार, एपीओ नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।