गुरुग्राम, (प्रवीन कुमार ) : आर्य समाज,अर्जुन नगर गुरुग्राम में दूसरा टीकाकरण कैम्प बोध राज सीकरी , वाइस चेयरमैन, हरियाणा राज्य सी एस आर ट्रस्ट के अथक प्रयास से आज दोबारा शुरू किया गया। गौरतलब है की कोरोना माहामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से सबक लेकर तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास जारी है।
सरकार के इसी काम को आगे बढ़ते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता बोधराज सिकरी भी लगातार कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन करवा रहे है। इससे पहले भी सिकरी के प्रयास से चोटी पंचायत , न्यू कॉलोनी , गुरुग्राम में तीन दिन से निरंतर कैम्प चल रहा है । विधायक सुधीर सिंगला के साथ डीएलएफ 1 में भी एक शिविर का श्री गणेश सिकरी द्वारा किया गया l
बोधराज सिकरी का कहना है की उनके प्रयास गुरुग्राम की जनता के लिए इसी प्रकार निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान आर्य समाज के प्रधान श्री लक्ष्मण पाहुजा और युवा कार्यकर्ता विकास आर्य, भारत भूषण आर्य जी , भारत मेहता और कुशाग्र पहुजा व् अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Leave your comment