गुरूग्राम। Asthma – सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव ने कहा है कि अस्थमा एक जानलेवा बीमारी है और सतर्कता से ही इस संक्रामक रोग से दूर रहा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्थमा की रोकथाम के लिए गुरूग्राम जिला में जागरूकता अभियान चलाया हुआ है।
सैक्टर दस स्थित सिविल अस्पताल में विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि दुनिया में करीब दो करोड़ 60 लाख श् वांस की बीमारी से पीडि़त होते हैं और इनमें से हर साल 4.5 लाख मरीजों की मौत हो जाती है।
उन्होंने कहा कि फेफड़ों के आसपास छाती में जलन और जकडऩ से यह बीमारी पैदा होती है। जिसमें फेफड़े निरंतर कमजोर होते चले जाते हैं तथा मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है। गुरूग्राम में विगत एक साल में दो हजार 866 अस्थमा पीडि़त मरीजों का ईलाज शुरू किया गया और इनकी जांच के लिए अस्पतालों में स्पीरोमीटर उपलब्ध करवाए गए।
उन्होंने बताया कि नर्सिंग स्टाफ की सहायता से नुक्कड़ नाटक और जनचेतना अभियान चलाकर लोगों को अस्थमा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा नागरिकों को स्वच्छ वातावरण में रहने व सही ढंग से सांस लेने की विधि के बारे में बताया जाता है। इस अवसर पर पीएमओ डा. जयमाला, डिप्टी सीएमओ डा. प्रिया शर्मा, डा. अनुज गर्ग, डा. मनीष राठी, डा. नवीन इत्यादि उपस्थित रहे।
Translated by Google
Gurugram. Asthma – CMO Dr. Virendra Yadav has said that asthma is a fatal disease and only by being alert one can stay away from this infectious disease. The Health Department has launched an awareness campaign in Gurugram district for the prevention of asthma.
Addressing a workshop organized on the occasion of World Asthma Day at Civil Hospital, Sector 10, Dr. Virendra Yadav said that about 2 crore 60 lakh people in the world suffer from respiratory diseases and out of these, 4.5 lakh patients die every year. Death occurs.
He said that this disease is caused by burning sensation and tightness in the chest around the lungs. In which the lungs become continuously weak and the patient starts having trouble breathing. In the last one year, treatment of 2,866 asthma patients was started in Gurugram and spirometers were made available in hospitals for their examination.
He said that with the help of nursing staff, people are being made aware about asthma by running street plays and public awareness campaigns. Apart from this, citizens are told about how to live in a clean environment and breathe properly. On this occasion, PMO Dr. Jayamala, Deputy CMO Dr. Priya Sharma, Dr. Anuj Garg, Dr. Manish Rathi, Dr. Naveen etc. were present.