Gurugram

Laxman Vihar से उद्योग विहार, राजीव चौक, मानेसर के लिए शुरू की गई सिटी बस सर्विस

Laxman Vihar

 

Viral Sach – गुरुग्राम : Laxman Vihar – शुक्रवार को विधायक सुधीर सिंगला ने तीन नए रूटों पर सिटी बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। बसों की रवानगी का कार्यक्रम लक्ष्मण विहार में किया गया। इस दौरान रोडवेज के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये सिटी बसें लक्ष्मण विहार से उद्योग विहार, राजीव चौक, मानेसर के लिए शुरू की गई हैं। हालांकि मानेसर जाने वाली बस राजीव चौक पर यात्रियों को दूसरी बस में सवार होना होगा। इन बसों के संचालन के बाद अब इन रूटों पर रोजाना हजारों यात्रियों को लाभ होगा। वे अपने गंतव्य तक आसानी से और सुरक्षित पहुंच पाएंगे।

इस मौके पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जनता को परिवहन की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को प्रयासरत हैं। इसलिए शहर में जीएमडीए की ओर से सिटी बसों को अच्छा संचालन किया जा रहा है।

शुरुआत में जहां बसें शहर में ही शुरू की गई थी, जनता की मांग को देखते हुए इनका विस्तार पटौदी, फर्रूखनगर व अन्य क्षेत्रों तक किया गया है। जहां-जहां से भी यात्रियों की अधिक संख्या होने से बसें संचालित करने की मांग होती है, वहां पर बिना देरी के ही बसें शुरू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सिटी बसों के संचालन के बाद शहर के हर कोने में बसें पहुंच रही हैं।

लोग पहले जहां अपनी गाडिय़ों, दुपहिया वाहनों में चलते थे, अब उनके पास तक सिटी बसें उपलब्ध हैं और वे इनमें यात्रा करते हैं। गुरुग्राम शहर के भीतरी क्षेत्रों के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों में बसें निरंतर चलती हैं।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जैसे-जैसे डिमंाड बढ़ेगी, डिपो में और बसों को भी शामिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का गुरुग्राम पर विशेष ध्यान है। यहां हर बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत होती है और वह सफल होता है। लो-फ्लोर बसें होने के कारण इनमें हर उम्र के व्यक्ति को चढऩे-उतरने में आसानी होती है।

गुरुगमन सिटी बस सेवा शहर के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग दें। भविष्य में भी जिस रूट पर बसों के संचालन की जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी, बीजेपी नेता अमित गोयल, डिपो प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, सहायक-प्रबंधक जेपी यादव, गौरव जैन, आरपी सिंह के अलावा जीएमसीबीएल का काफी स्टाफ मौजूद रहा।

Translated by Google

Viral News – Gurugram: Laxman Vihar – On Friday, MLA Sudhir Singla flagged off city buses on three new routes. The departure program of the buses was done at Laxman Vihar. During this, roadways officials, public representatives and workers were present.

These city buses have been started from Laxman Vihar to Udyog Vihar, Rajeev Chowk, Manesar. However, passengers will have to board another bus at Rajiv Chowk for Manesar bound bus. After the operation of these buses, now thousands of passengers will be benefited daily on these routes. They will be able to reach their destination easily and safely.

On this occasion, MLA Sudhir Singla said that efforts are being made to provide better transport facilities to the public. That’s why city buses are being operated well by GMDA in the city.

Initially, where the buses were started in the city itself, keeping in view the demand of the public, they have been expanded to Pataudi, Farrukhnagar and other areas. Wherever there is a demand to operate buses due to the large number of passengers, buses are being started there without delay. He said that after the operation of city buses, buses are reaching every corner of the city.

Where earlier people used to travel in their cars, two wheelers, now city buses are available to them and they travel in them. Buses ply frequently to inner areas as well as outer areas of Gurugram city.

MLA Sudhir Singla said that as the demand increases, more buses will also be included in the depot. He said that the government is paying special attention to Gurugram. Every big project starts here and is successful. Being low-floor buses, it is easy for people of all ages to get on and off.

Gurugram city bus service is proving to be very beneficial for the city. He has appealed to the public to take advantage of the facilities provided by the government. Give your full cooperation to the administration. In future also, the route on which the operation of buses will be required will be completed.

Former Councilor Mangatram Bagdi, BJP leader Amit Goyal, Depot Manager Arun Kumar Sharma, Assistant-Manager JP Yadav, Gaurav Jain, RP Singh and many other staff of GMCBL were present on the occasion.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *