Politics

Rao Inderjit की तरह हर नेता को करना चाहिए ऐसा काम

Rao Inderjit

 

Viral Sach – गुरुग्राम : Rao Inderjit – केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने नेशनल हाईवे की सड़कों को बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

उन्होंने राव की प्रशंसा करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि नेशनल हाईवे द्वारा की जा रही सड़क निर्माण में केंद्रीय राज्य मंत्री की जहां पर भी जमीन आई उन्होंने बेरोकटोक नेशनल हाईवे को जमीन सड़क बनाने के लिए दे दी और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को कहा कि वे नि: संकोच सड़क का निर्माण करें।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहां की नेताओं को ऐसा करना चाहिए ऐसे लोग ही देश में काम कर सकते हैं।राव इंद्रजीत ने इस मामले में एक मिसाल पेश की है। यह चर्चा करते हुए श्री गडकरी ने बताया कि वे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे तो उनके ससुर की जमीन सड़क निर्माण के बीच में आ रही थी लेकिन उन्होंने उसकी परवाह ना करते हुए उस पर भी बुलडोजर चलवा दिया था । राव इंद्रजीत ने भी ऐसा ही काम किया है।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह ने दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे में आ रही बाधाओं को लेकर अनेकों बार उनके सामने मांगी थी। उनकी मांग पर मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर, बिलासपुर चौक फ्लाईओवर , बावल चौक फ्लाईओवर , मसानी बैराज पर 2 लाइन अतिरिक्त निर्माण सहित धारूहेड़ा बाईपास जैसी महत्वपूर्ण योजना को मंजूरी दी गई है। इन सभी योजनाओं के लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

12 सौ करोड़ से होगा दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 का कायाकल्प

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर आ रही बाधाओं से उन्हें अवगत करवाया था। आज मैं इस मंच के माध्यम से राव इंद्रजीत को बताना चाहता हूं कि दिल्ली जयपुर , किशनगढ़ तक यातायात को सुगम बनाने के लिए 12 सौ करोड रुपए की मंजूरी दी गई है और जल्दी इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक यातायात शुरू करने की भी है योजना

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली गुरुग्राम द्वारका एक्सप्रेसवे पर तीन लेयर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है वही 2022 तक उसको पूरी करने की योजना है। उन्होंने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र नागपुर की तरह द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी इलेक्ट्रिक यातायात शुरू करने की योजना है जिसमें पोड टैक्सी व अन्य यातायात साधन शामिल है।

 

Rao Inderjit

Translated by Google 

Viral News – Gurugram: Rao Inderjit – Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari said that Union Minister of State Rao Inderjit has played an important role in the construction of National Highway roads.

Praising Rao, he said that the officials of the National Highway told him that wherever the land of the Union Minister of State came in the construction of the road being done by the National Highway, he gave the land to the National Highway unrestricted for the construction of the road and the National Highway Told the officials to construct the road without any hesitation.

Union Minister Nitin Gadkari said that leaders should do this, only such people can work in the country. Rao Indrajit has set an example in this matter. While discussing this, Mr. Gadkari said that when he was a minister in the Maharashtra government, his father-in-law’s land was coming in the middle of road construction, but he did not care about it and had bulldozers run over that too. Rao Indrajit has also done the same thing.

Union Road and Transport Minister Mr. Gadkari told that Rao Inderjit Singh had asked in front of him several times about the obstacles coming in the Delhi-Jaipur National Highway. On their demand, important schemes like Manesar elevated flyover, Bilaspur Chowk flyover, Bawal Chowk flyover, Dharuhera bypass including additional construction of 2 lines on Masani barrage have been approved. The tender process for all these schemes is in the final stage.

Delhi Jaipur National Highway 48 will be rejuvenated with 1200 crores

Union Minister Shri Nitin Gadkari told that Rao Inderjit Singh had apprised him about the obstacles coming on the Delhi Jaipur National Highway. Today, through this forum, I want to inform Rao Inderjit that Rs 1200 crore has been sanctioned to ease the traffic between Delhi, Jaipur, Kishangarh and work will be started soon.

There is also a plan to start electric traffic on Dwarka Expressway

Union Minister Shri Nitin Gadkari informed that a three layer flyover is being constructed on the Delhi Gurugram Dwarka Expressway and there is a plan to complete it by 2022. He told that like my parliamentary constituency Nagpur, there is a plan to start electric traffic on Dwarka Expressway, which includes pod taxis and other means of transport.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *