Viral Sach : Bodhraj Sikri – पंजाबी बिरादरी महा संगठन का प्रतिनिधि मंडल प्रधान श्री बोधराज सीकरी की अध्यक्षता में नवनियुक्त उपायुक्त गुरुग्राम के श्री निशांत कुमार यादव आईएएस से शिष्टाचार भेंट करने उनके कार्यालय पहुँचा l
बेठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त गुरुग्राम महोदय को हमारे संगठन की गतिविधियों के बारे में और ध्येय के बारे में अवगत कराया और बताया कि हमारा संगठन बिना किसी जाति भेदभाव के सेवा में पेज हुआ है चाहे कम्बल बाँटने का काम हो या गर्म जैकेट बाँटने का।
गौशाला की सेवा हूँ या त्योहार मनाने का संकल्प हो, स्वास्थ्य शिविर हो या आँखो का कैम्प हो या धर्मार्थ चिकित्सालय का प्रोजेक्ट हो सभी काम निस्स्वार्थ भव से चल रहे है।
उपायुक्त महोदय ने भूरी भूरी प्रशंसा की l प्रधान श्री बोधराज सीकरी ने उन्हें बताया कि हाल ही में टीकाकरण का अभियान हमारे संगठन ने गति पूर्वक चलाया है और कम से कम समय में 33000 से भी ज्यादा “घर-घर मुहिम” के तहत टीकाकरण किया। और 26 फरवरी 2022 को कुटिया मंदिर स्वामी गंगागिरी महाराज जी की कुटिया में आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कैंप आयोजित किया इसके अंदर लोगों को चश्मे दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी और ऑपरेशन भी मुफ्त किए जाएंगे।
इस बात की भी उपायुक्त ने बहुत प्रशंसा की। इसके अलावा उनसे भविष्य का भावी विषयों पर चर्चा भी हुई।इस शिष्टाचार बेठक में सर्वश्री सुरेंद्र खुल्लर, रामलाल ग्रोवर, गजेंद्र गोसाई, अनिल कुमार, सुभाष गांधी, श्याम ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Bodhraj Sikri – A delegation of Punjabi Biradari Maha Sangathan headed by Mr. Bodhraj Sikri, the newly appointed Deputy Commissioner of Gurugram, Mr. Nishant Kumar Yadav IAS reached his office to pay a courtesy call.
During the meeting, the delegation informed the Deputy Commissioner Gurugram about the activities and objectives of our organization and told that our organization is engaged in service without any caste discrimination, whether it is the work of distributing blankets or warm jackets.
Be it the service of Gaushala or the resolution to celebrate festivals, be it health camp or eye camp or charitable hospital project, all the work is going on selflessly.
The Deputy Commissioner praised Brown Brown. Pradhan Mr. Bodhraj Sikri told him that recently our organization has run the vaccination campaign at a fast pace and in the least time, more than 33000 vaccinations were done under the “house-to-house campaign”. And on February 26, 2022, a free eye operation camp was organized at Kutiya Mandir Swami Gangagiri Maharaj Ji’s cottage, inside which people would be given glasses, medicines free of cost and operations would also be done free of cost.
The Deputy Commissioner praised this thing too. Apart from this, future topics were also discussed with them. In this courtesy meeting, Sarvashri Surendra Khullar, Ramlal Grover, Gajendra Gosai, Anil Kumar, Subhash Gandhi, Shyam Grover etc. were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube