Gurugram

Sector 29 के पास से हटाया गया शराब का निर्माणाधीन ठेका

Sector 29

 

गुरुग्राम। Sector 29 महाराणा पार्क (लेजरवैली) की पार्किंग के गेट के पास 500 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत की जमीन को 30 साल के लिए शराब कंपनी लेक फॉरेस्ट को लीज पर देने (शराब का ठेका व अहाता खोलने के लिए) के प्रयासों को को कड़ा झटका लगा है।

लेजरवैली पार्क एसोसिएशन की शिकायत पर डीसी निशांत कुमार यादव ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया और ठेका निर्माण के काम को बंद करवा दिया। इस साइट को शराब के ठेके के लिए कैंसिल कर दिया है।

लेजरवैली पार्क एसोसिएशन के महामंत्री रविंद्र जैन एडवोकेट ने डीसी निशांत कुमार यादव को दी शिकायत में कहा था कि आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से लेजरवैली पार्क के सामने पार्किंग के गेट के साथ 3000 गज से बड़ा प्लॉट 500 करोड़ से अधिक कीमत का है। इसे 30 साल की लीज पर शराब का ठेका खोलने के लिए लेक फॉरेस्ट कंपनी को दिया गया है।

रविंद्र जैन ने कहा कि पार्क एक ऐसा स्थल है, जहां लोग बच्चों, परिवार के साथ पहुंचते हैं। वहां पर शराब का ठेका खोलना किसी भी तरह से जायज नहीं है। यहां सिर्फ शराब की बिक्री नहीं होगी, बल्कि यहां अहाता भी बनाया जा रहा है, जहां लोग शराब पीयेंगे। ऐसे में पार्क में आने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी होगी। शराब कंपनी ने अपना ठेका, अहाता बनाने का काम शुरू कर दिया था।

 

Sector 29

 

आरसीसी पीलर व प्लेटफार्म बना दिया था। ठेके का काम तेजी से चल रहा था। उनकी शिकायत पर डीसी निशांत कुमार यादव ने त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की। रविंद्र जैन के मुताबिक उन्होंने इस विषय को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री जेपी दलाल के समक्ष रखा।

साथ ही डीसी निशांत कुमार यादव ने भी ठेके का निर्माण ना होने देने की सिफारिश की। आखिरकार मेहनत रंग लायी और ठेके की इस साइट को निरस्त कर दिया गया। वहां पर जो निर्माण किया गया था, उसको तोड़ा जा रहा है। रविंद्र जैन ने उन सभी लोगों का आभार जताया है, जिन्होंने इस कार्य में उनके साथ आवाज उठाई।

रविंद्र जैन ने बताया कि इससे पहले यहां पार्किंग में 100 से भी अधिक फूड वैन रात भर खड़ी रहती थी। पार्क की पार्किंग पर अवैध कब्जा किया हुआ था। उन्हें भी कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखवाया गया। मुख्य मंत्री के आदेशों पर उन्हें हटा दिया गया।

जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव का भी सहयोग रहा। रविंद्र जैन ने बताया कि अब पार्क में म्यूजिकल फाउंटेशन चालू कराने के प्रयास हैं। इसके लिए मुख्य मंत्री मनोहर लाल आदेश जारी कर चुके हैं। उन्हें चालू कराने के लिए काम किया जा रहा है।

Translated by Google 

Gurugram. Efforts have been strengthened to lease land worth more than Rs 500 crore near the parking gate of Sector 29 Maharana Park (Leisure Valley) to liquor company Lake Forest for 30 years (for opening liquor vends and premises). Got a shock.

On the complaint of Leisure Valley Park Association, DC Nishant Kumar Yadav took strict cognizance of this and got the contract construction work stopped. This site has been canceled for liquor sales.

Ravindra Jain Advocate, General Secretary of Laser Valley Park Association, had said in his complaint to DC Nishant Kumar Yadav that a plot of more than 3000 yards with a parking gate in front of Laser Valley Park, given by the Excise and Taxation Department, is worth more than Rs 500 crore. It has been given to Lake Forest Company to open liquor vends on a 30-year lease.

Ravindra Jain said that the park is a place where people come with children and family. Opening a liquor vend there is not justified in any way. Not only will there be sale of liquor here, but a courtyard is also being built here, where people will drink liquor. In such a situation, there will be trouble for the people coming to the park. The liquor company had started the work of building its premises.

RCC pillar and platform were made. The contract work was going on at a fast pace. DC Nishant Kumar Yadav took immediate cognizance of his complaint. He discussed this issue with the concerned officials. According to Ravindra Jain, he raised this issue before Minister JP Dalal in the meeting of the District Grievance Redressal Committee.

DC Nishant Kumar Yadav also recommended not allowing contract construction. Ultimately the hard work paid off and this contract site was cancelled. The construction that was done there is being demolished. Ravindra Jain has expressed gratitude to all those people who raised their voice with him in this work.

Ravindra Jain told that earlier more than 100 food vans used to stand overnight in the parking here. The parking of the park was illegally occupied. He was also made to attend the meeting of the Grievance Redressal Committee. He was removed on the orders of the Chief Minister.

District Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav also cooperated. Ravindra Jain told that now efforts are being made to start a musical foundation in the park. Chief Minister Manohar Lal has issued orders for this. Work is being done to get them started.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *