Viral Sach : सेवा पखवाड़ा के तहत 10 सामाजिक कार्यों को पूरा करने की दिशा में अपने अगले 4 संकल्पों के साथ पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने आज जी.ए.वी स्कूल, सेक्टर 7 एक्सटेंशन, गुरुग्राम में पौधारोपण कार्यक्रम, पौधा वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम से पूर्व लोगों के साथ योगाभ्यास किया गया। जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान Bodhraj Sikri ने जनसेवा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया और 9 से 12 तक कक्षा के जरूरतमंद बच्चों को संगठन की तरफ से निःशुल्क शिक्षा देने की सेवा की जानकारी दी जिसका श्री गणेश बापू के जन्मदिन पर होगा। उन्होंने कहा कि निःशुल्क शिक्षा सेवा का प्रबंधन कार्य महिला प्रकोष्ठ से ज्योत्सना बजाज और ज्योति वर्मा की देखरेख में किया जाएगा।
साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कहा कि अब तक संगठन द्वारा 25000 पौधे डी॰पी॰एस॰जी॰ स्कूल के साथ मिल कर लगाए जा चुके हैं। विद्यार्थियों से बाक़ायदा शपथ लिखित में की जाती है कि वे पौधा लगाने के बाद इसका पालन भी करेंगे। कौन सा पौधा कहाँ लगा है हमारे पास इसका रिकार्ड है।
प्रधान बोधराज सीकरी ने कहा कि पौधे परमात्मा का अंश है। भारतीय संस्कृति में पेड़ों को पूजा जाता है। हम भारतीय प्रकृति में असीम आस्था रखते हैं। पर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें अपने सामाजिक कर्तव्य और मानव जीवन के अस्तित्व के लिए सजगता से पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
इस दौरान प्रधान Bodhraj Sikri ने तेजी से गिरते भू-जल स्तर पर भी चिंता जताई। कहा कि जल की एक-एक बून्द कीमती है। इसका संरक्षण मानव अस्तित्व के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने जल संरक्षण के लिए जल संयंत्र वितरण की जिम्मेदारी सुभाष डुडेजा, सुभाष गांधी और रवि मिनोचा को सौंपी। घरों में लगे पानी के टैंक में अतिरिक्त जल का बहाव ना हो इसके लिए संगठन ने जल अलार्म सिस्टम भी फ़्री वितरण करने का बीड़ा उठाया है। आने वाले समय में “जल ही जीवन है” सन्देश के साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टी. बी. जागरूकता का भी प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में टीबी मुक्त हरियाणा की मुहिम को आगे बढाते हुए संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने बताया कि हमने गुरुग्राम को टी.बी मुक्त करने का संकल्प लिया है।
कहा कि ‘देश आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव और सेवा पखवाड़ा मना रहा है। वैक्सीनेशन ड्राइव हो या जन कल्याण व स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में लाई गई योजनाएं, सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। पंजाबी बिरादरी महा संगठन भी स्वस्थ, स्वच्छ और टी.बी मुक्त गुरुग्राम के संकल्प के साथ वैक्सीनेशन कैम्प, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर आदि आयोजनों से अपने प्रयासों में अग्रसर है।
संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने लोगों को टीबी मुक्त हरियाणा मुहिम से जुड़कर सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। सन्देश दिया कि अगर उनके घर में या आस-पास कोई ऐसा जरूरतमंद व्यक्ति है जिसने टीका नहीं लगाया या जो दिव्यांग और वृद्ध हो या चलने फिरने में सर्मथ न हो तो उसकी जानकारी हम तक पहुंचाए। पंजाबी बिरादरी महा संगठन उस मरीज को टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराने का पूरा प्रयास करेगा। इसके अतिरिक्त यदि टी॰बी॰ का कोई रोगी पोषण और बीमारी की जाँच की सुविधा चाहता है तो वह हमें सम्पर्क करे। बिरादरी उसका उत्तरदायित्व लेगी।
इस अवसर पर प्रधान बोधराज सीकरी, ओम प्रकाश कथूरिया वरिष्ठ उपप्रधान, राम लाल ग्रोवर महामंत्री, धर्मेंद्र बजाज संयोजक, उमेश ग्रोवर सह संयोजक, रमेश कामरा, ओमप्रकाश कालरा, राजपाल आहूजा, बलदेव गुगलानी, जी एन गोसाई, द्वारकानाथ मक्कड़, रवि मनोचा, भीमसेन कामरा, अनुज कुमार , वैभव कामरा, जितेंद्र थरेजा, सुभाष डुडेजा, भीम सेन ग्रोवर, अनिल कुमार, सुभाष गांधी, लक्ष्मण पाहुजा, तिलक राज बंगा, शौर्य, (डी.पी.एस.जी. स्कूल से), वासदेव ग्रोवर, महिला प्रकोष्ठ से ज्योत्सना बजाज, ज्योति वर्मा, शशि बजाज, रचना बजाज, पूजा व अन्य जन मौजूद रहे।
Follow us on Facebook
Click here for more news
Translated by Google
Viral Sach : With its next 4 resolutions towards completing 10 social works under Seva Pakhwada, Punjabi Biradari Mahasangathan today organized a plantation program, sapling distribution at GAV School, Sector 7 Extension, Gurugram. Before the program, yoga was practiced with the people. While addressing the people present, Pramukh Bodhraj Sikri inspired people to do public service and informed about the service of providing free education to the needy children of class 9 to 12 on behalf of the organization, which will be on the birthday of Shri Ganesh Bapu. He said that the management work of free education service would be done under the supervision of Jyotsna Bajaj and Jyoti Verma from the women’s cell.
Along with this, the message of environmental protection was given by distributing saplings to the people present in the plantation program. Said that so far 25000 saplings have been planted by the organization in association with DPSG school. Often an oath is taken in writing to the students that they will follow it after planting the sapling. We have a record of which plant is planted where.
Head Bodhraj Sikri said that the plant is a part of God. Trees are worshiped in Indian culture. We Indians have immense faith in nature. But in view of the present circumstances, we need to promote eco-friendly lifestyle consciously for our social duty and survival of human life.
During this, Pradhan Bodhraj Sikri also expressed concern over the rapidly falling ground water level. It is said that every drop of water is precious. Its protection is very important for human existence. Along with this, he entrusted the responsibility of water plant distribution to Subhash Dudeja, Subhash Gandhi and Ravi Minocha for water conservation. The organization has also taken the initiative of distributing water alarm system free of cost so that there is no excess water flow in the water tanks installed in the houses. In the coming times, people will be made aware by going door-to-door with the message “Water is life”.
Along with environmental protection, this program was organized with the aim of making people aware of health. In which T. B. Awareness was also tried. Taking forward the campaign of TB free Haryana in this program, Bodhraj Sikri, the head of the organization said that we have taken a pledge to make Gurugram TB free.
Said that ‘the country is celebrating Amrit Mahotsav and Seva Pakhwada of Independence under the leadership of Honorable Prime Minister, Hon’ble Narendra Modi. Be it the vaccination drive or the schemes brought in the direction of public welfare and health promotion, the efforts being made by the government are commendable. Punjabi Biradari Maha Sangathan is also leading in its efforts by organizing Vaccination Camps, Free Health Checkup Camps, Eye Checkup Camps etc. with the resolve to make Gurugram healthy, clean and TB free.
The head of the organization, Bodhraj Sikri, encouraged people to cooperate by joining the TB-free Haryana campaign. The message was given that if there is any needy person in or near his house who has not vaccinated or who is disabled and old or is not able to walk, then he should convey his information to us. Punjabi Biradari Maha Sangathan will make every effort to provide vaccination facility to that patient. Apart from this, if any TB patient wants the facility of nutrition and disease testing, then he should contact us. The fraternity will take responsibility for that.
On this occasion President Bodhraj Sikri, Om Prakash Kathuria Senior Deputy President, Ram Lal Grover General Secretary, Dharmendra Bajaj Convener, Umesh Grover Co-Convener, Ramesh Kamra, Omprakash Kalra, Rajpal Ahuja, Baldev Guglani, GN Gosai, Dwarkanath Makkar, Ravi Manocha, Bhimsen Kamra, Anuj Kumar, Vaibhav Kamra, Jitendra Thareja, Subhash Dudeja, Bhim Sen Grover, Anil Kumar, Subhash Gandhi, Laxman Pahuja, Tilak Raj Banga, Shaurya, (from DPSG School), Vasdev Grover, Female Jyotsna Bajaj, Jyoti Verma, Shashi Bajaj, Rachna Bajaj, Pooja and other people were present from the cell.