Politics

New Colony में हुई पंजाबी बिरादरी महा संगठन एवं पंचनद की संयुक्त बैठक

bodhraj sikri, new colony

 

Viral Sach : रविवार शाम 5 बजे पंजाबी बिरादरी महासंगठन एवं पंचनद की बैठक गीता भवन, New Colony में आयोजित हुई। प्रारंभ में बोधराज सीकरी की अध्यक्षता में पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने अपने एजेंडे पर विचार-विमर्श किया।

जिसमें नए वॉलेंटियर्स की लिस्ट लगभग 75 युवा की बनाई गई है जो किसी भी जाति किसी भी वर्ग की जरूरत पड़ने पर खून की उपलब्धता कराएंगे। दूसरा इसमें 12 विद्यार्थी फ्री ट्यूशन पंजाबी बिरादरी महासंगठन की ओर से ले रहे हैं।

लोगों से अपील की इस निमित्त यदि कोई और विद्यार्थी भी है, ज्योत्सना बजाज महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका को संपर्क करे।

योग शिविर जो अभी हाल ही में जून में हुआ उसकी सफलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और समीक्षा की गई। इसके साथ बिरादरी ने लोकल प्रशासन का आभार प्रकट किया, जिन्होंने बिरादरी के प्रधान श्री बोधराज सीकरी को peace कमेटी यानि शांति वार्ता के लिए सदस्य बनाया।

इसके अतिरिक्त बिरादरी की ओर से भारतीय जनता पार्टी का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान श्री बोधराज सीकरी को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजन समिति हरियाणा का श्री मनीष ग्रोवर के साथ संयोजक बनाया। जो पूरे हरियाणा के 22 जिलों के अंदर इस प्रकार के आयोजन करेंगे।

यह भी फैसला हुआ कि श्रीराम किशन गांधी जी की अगुवाई में एक शिष्टाचार मंडल 2 दिन के अंदर नूंह जाकर हमारे पंजाबी भाइयों के साथ जो ज्यादती हुई है उनसे जाकर मिलेंगे और वहां की परिस्थितियों का आंकलन करेंगे।

डिस्पेंसरी जो इस समय तीन स्थानों पर चल रही हैं उसकी समीक्षा की गई और लगभग 50 मरीज प्रतिदिन इस डिस्पेंसरी की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। बिरादरी को यह भी बताया गया कि लगभग 30 लोगों का बिरादरी ने स्वास्थ्य बीमा करवाया है, जिसका खर्चा बिरादरी ने वहन किया है।

इसके अतिरिक्त उमेश ग्रीवर, नरेंद्र कथूरिया की एक समिति बनाई गई। कोई भी पंजाबी बिरादरी का भाई इंश्योरेंस या बैंक लोन लेना चाहता है वे अपनी सर्विसिस फ्री मुहैया करवाएंगे।

इसी प्रकार श्री सुभाष ग्रोवर एडवोकेट को लीगल सेल का उत्तरदायित्व दिया। किसी भी गरीब पंजाबी भाई को किसी भी प्रकार की कानूनी सलाह चाहिए। उन्हें ये सलाह मुफ्त दी जाएगी।

बोधराज सीकरी ने घोषणा की हमने 20 लोगों का ग्रुप बनाया है जो इमरजेंसी पड़ने पर किसी भी स्थान पर कम से कम समय पर पहुंच जाएंगे और हम इस ग्रुप का विस्तार करना चाहते हैं।

अचंभा इस बात का हुआ कि कम से कम 25 और लोगों ने अपने नाम लिखवाए। ये वो लोग है जो कहीं भी हमें समाज की सेवा करनी है तो ये वहां पहुंचकर समाज की सेवा करेंगे। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

बोधराज सीकरी ने अपने वक्तव्य में बताया कि महिला प्रकोष्ठ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। पहले इनके 350 सदस्य थे अब इन्होंने 550 सदस्य बना लिए हैं। इसकी बोधराज सीकरी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस बैठक के उपरांत महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी उपस्थित हुए और बिरादरी ने मंच पंचनद की टीम के हवाले कर दिया। स्वामी जी ने पंचनद की ओर से लोगों से ना केवल फतेहाबाद में जो विभाजन विभीषिका का कार्यक्रम होने वाला है उसमें आमंत्रित किया बल्कि लोगों को प्रेरणा दी कि जो त्रासदी हमारे बुजुर्गों के साथ हुई है उस त्रासदी की पुनरावृत्ति न हो, हमें अपने इतिहास को नहीं भूलना चाहिए और उन्होंने करुक्षेत्र के अंदर जो स्मारक बनने जा रहा है उसके बारे में चर्चा की और सभी से अपील की अधिक से अधिक संख्या में फतेहाबाद 14 तारीख प्रातः 11 बजे पहुंचकर इस महान यज्ञ में अपनी-अपनी आहुति डालें।

लोगों ने करतल ध्वनि से स्वामी जी की अपील को न केवल स्वीकार किया बल्कि आश्वासन भी दिया कि अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ लाएंगे और कोशिश करेंगे कि ये आयोजन जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, उसकी भव्यता और बढ़े ।

अंत में बोधराज सीकरी ने बताया कि गुरुग्राम के अंदर विभाजन विभीषिका का भाजपा की ओर से आयोजन 12 तारीख कोरस बैंक्वेट हॉल में दोपहर साढ़े 3:30 बजे प्रारम्भ होगा। इसमें प्रो. जगदीश मुखी जो अभी हाल ही में आसाम में राज्यपाल के पद से निवृत्त हुए हैं वो मुख्य अतिथि होंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी की अध्यक्षता होगी और श्रीमती गार्गी कक्कड़ जिला अध्यक्ष कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी और संयोजक श्री सुभाष अरोड़ा जाने माने समाजसेवी और उद्योगपति को भाजपा ने संयोजक और धमेंद्र बजाज को सह संयोजक घोषित किया है और मंच सचालन उसका बोधराज सीकरी करेंगे। उन्होंने अपील की इस कार्यक्रम के अंदर अधिक से अधिक आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

मंच पर स्वामी जी के अतिरिक्त श्री बोधराज सीकरी प्रधान पंजाबी बिरादरी महासंगठन, श्री ओम प्रकाश कथूरिया वरिष्ठ उपप्रधान, श्री कंवर भान वादवा, श्री एचएस चावला, श्री के.एल आर्या, श्री सी.बी मनचंदा, श्री एस.के खुल्लर, श्री यशपाल बत्रा, डॉ परमेश्वर अरोड़ा, चरणजीत अरोड़ा श्री अनुराग बख्शी और श्री हरविंद कोहली श्री राम किशन गांधी और सुभाष अदलाखा उपस्थित रहे।

Translated by Google

Viral Sach: The meeting of Punjabi Fraternity General Organization and Panchnad was held at Geeta Bhawan, New Colony at 5 pm on Sunday. Initially, the Punjabi Biradari Mahasangathan, under the chairmanship of Bodhraj Sikri, discussed its agenda.

In which a list of new volunteers has been made of about 75 youths, who will make blood available to any caste or any class when needed. Secondly, 12 students are taking free tuition from Punjabi Biradari Mahasangthan.

Appealed to people for this purpose, if there is any other student, Jyotsna Bajaj should contact the convenor of women’s cell.

The success of the yoga camp which took place recently in June has been widely praised and reviewed. With this, the fraternity expressed gratitude to the local administration, who made the head of the fraternity, Mr. Bodhraj Sikri, a member of the peace committee.

Apart from this, on behalf of the fraternity, the Bharatiya Janata Party also expressed gratitude, who made Mr. Bodhraj Sikri, the head of the Punjabi fraternity organization, the coordinator of the Partition Vibhishika Memorial Day Organizing Committee, Haryana, along with Mr. Manish Grover. Who will organize such events in 22 districts of entire Haryana.

It was also decided that a courtesy board under the leadership of Shri Ram Kishan Gandhi ji would go to Nuh within two days to meet the atrocities committed against our Punjabi brothers and assess the situation there.

The dispensaries which are currently running at three locations were reviewed and around 50 patients are availing the services of this dispensary daily. The fraternity was also told that the fraternity has got health insurance for about 30 people, whose expenses have been borne by the fraternity.

Apart from this, a committee of Umesh Grevar, Narendra Kathuria was formed. Any brother of Punjabi fraternity wants to take insurance or bank loan, he will provide his services free of cost.

Similarly, Mr. Subhash Grover, Advocate was given the responsibility of Legal Cell. Any poor Punjabi brother needs any kind of legal advice. This advice will be given to them free of cost.

Bodhraj Sikri announced that we have formed a group of 20 people who will reach any place in minimum time in case of emergency and we want to expand this group.

It was surprising that at least 25 more people got their names written. These are the people who will reach there and serve the society wherever we have to serve the society. This is a huge achievement.

Bodhraj Sikri told in his statement that the praise of the women’s cell is less. Earlier they had 350 members, now they have made 550 members. Bodhraj Sikri praised it.

After this meeting, Mahamandaleshwar Swami Dharmadev ji appeared and the fraternity handed over the stage to the team of Panchnad. On behalf of Panchnad, Swami ji not only invited the people for the program of Partition Vibhishika that is going to be held in Fatehabad, but also inspired the people that the tragedy that happened to our elders should not be repeated, we should not repeat our history. And he discussed about the memorial that is going to be built inside Karukshetra and appealed to everyone to reach Fatehabad in maximum numbers on 14th at 11 am and sacrifice themselves in this great Yagya.

People not only accepted Swami ji’s appeal with thunderous sound but also assured that they will bring more and more people with them and will try to enhance the grandeur of this event in which Honorable Chief Minister will be present as the chief guest.

In the end, Bodhraj Sikri told that the BJP’s organization of Partition Vibhishika inside Gurugram will start at 3:30 pm on the 12th at Chorus Banquet Hall. In this Prof. Jagdish Mukhi who recently retired as the Governor of Assam will be the chief guest.

BJP’s state president Mr. Omprakash Dhankhar will be presided over and Mrs. Gargi Kakkar will be present as a special guest in the district president program and the coordinator Mr. Subhash Arora, a well-known social worker and industrialist, has been declared by the BJP as the coordinator and Dharmendra Bajaj as the co-convenor. Its stage operation will be done by Bodhraj Sikri. He appealed to enhance the beauty of the program by coming inside this program as much as possible.

Apart from Swami ji on the dais Mr. Bodhraj Sikri Pradhan Punjabi Biradari Mahasangthan, Mr. Om Prakash Kathuria Senior Vice President, Mr. Kanwar Bhan Wadwa, Mr. HS Chawla, Mr. KL Arya, Mr. C.B. Manchanda, Mr. SK Khullar, Mr. Yashpal Batra, Dr. Parmeshwar Arora, Charanjit Arora, Mr. Anurag Bakshi and Mr. Harvind Kohli, Mr. Ram Kishan Gandhi and Subhash Adlakha were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *