Gurugram

Kalash Yatra के लिए सज-धज कर तैयार बाजार एवं प्रमुख मार्ग

Kalash Yatra

 

Viral Sach – गुरुग्राम, Kalash Yatra – वैश्य दिवस एवं नव संवत्सर के अवसर पर शनिवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिला शाखा के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कलश एवं शोभा यात्रा के लिए बाजार एवं शहर के प्रमुख मार्गाें की साज सज्जा और सजावट का काम पूरा कर लिया गया है।

स्वागत गेट व कदम कदम पर लगाए गए तोरण द्वार, झंडे, लड़ियां, बोर्ड व पोस्टर आदि से पूरा शहर सज धज कर तैयार दिखाई दे रहा है। तैयारियों को देखकर सहज ही आभास मिलता है कि पूरे कार्यक्रम की व्यापक एवं प्रभावी योजना तैयार की गई है। इन तैयारियों को देख कहा जा सकता है कि शनिवार का कार्यक्रम हरियाणा का पहला अनूठा और एतिहासिक साबित होगा।

आयोजकों का कहना है कि सायं जब एक ही रंग की साड़ी में सजी ग्यारह सौ महिलाएं सिर पर कलश धारण कर बाजार की मुख्य सड़कों से शोभायात्रा की अगुवानी करते हुए गुजरेंगी तो नजारा देखने लायक होगा। कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं स्वयं बेहद उत्साहित हैं।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरुचि गोयल, महासचिव मीना गर्ग व ज्योति गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष डिंपल गुप्ता महिलाओं के बीच समन्वय कायम कर कलश यात्रा को यादगार बनाने में लगी हैं।

उधर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल, सम्मेलन के महासचिव अरुण अग्रवाल व गजेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता युवा इकाई जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता के साथ मिलकर शोभा यात्रा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वे शोभायात्रा में शामिल होने वाली एक-एक झांकी का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। आवश्यकतानुसार वैश्य सम्मेलन की यह टीम सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल से भी विचार-विमर्श कर रही है।

पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि नव संवत्सर की प्रतिपक्ष को ही राष्ट्रीय वैश्य दिवस भी होता है। इन दोनों दिवस को अपनी सनातन संस्कृति के रूप में मनाने के लिए कलश एवं शोभा यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई एवं महिला शाखा के तत्वावधान में किया जा रहा है।

इतने व्यापक स्तर पर हरियाणा में इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उनका दावा है कि निसंदेह ही कलश एवं शोभा यात्रा का यह कार्यक्रम यादगार एवं एतिहासिक होगा।

Kalash Yatra

Translated by Google

Viral Sach – Gurugram, Kalash Yatra – On Saturday, on the occasion of Vaishya Day and New Samvatsar, under the auspices of the district branch of All India Vaishya Mahasammelan, the work of decoration and decoration of market and main roads of the city for Kalash and Shobha Yatra has been completed.

The whole city is seen decorated with toran gates, flags, garlands, boards and posters etc. installed at the welcome gate and every step. Looking at the preparations, it is easily felt that a comprehensive and effective plan has been prepared for the entire programme. Looking at these preparations, it can be said that Saturday’s program will prove to be the first unique and historic one of Haryana.

The organizers say that in the evening, when eleven hundred women dressed in the same color saree will pass through the main streets of the market leading a procession carrying a kalash on their heads, it will be a sight to behold. The women participating in the Kalash Yatra themselves are very excited.

National Vice President of Women’s Branch of All India Vaish Mahasammelan Mrs. Anita Aggarwal, District President Meenakshi Gupta, Executive District President Suruchi Goyal, General Secretaries Meena Garg and Jyoti Gupta and Treasurer Dimple Gupta are engaged in making Kalash Yatra memorable by coordinating among women.

On the other hand, District President of Vaishya Mahasammelan Dr. Mandeep Kishore Goyal, General Secretaries of the conference Arun Aggarwal and Gajendra Gupta, Treasurer Dheeraj Gupta along with Youth Unit District President Vivek Gupta are engaged in finalizing the Shobha Yatra. They are closely inspecting each and every tableau participating in the procession. As per the requirement, this team of Vaish Sammelan is also discussing with National General Secretary of the Sammelan and former MLA Umesh Aggarwal.

Former MLA Umesh Aggarwal says that National Vaishya Day is also celebrated on the opposite side of the new year. To celebrate both these days as our eternal culture, Kalash and Shobha Yatra are being organized under the aegis of the district unit and women’s branch of All India Vaishya Mahasammelan.

This is the first such program being organized in Haryana on such a large scale. He claims that undoubtedly this program of Kalash and Shobha Yatra will be memorable and historical.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *