वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार सूटा की धर्मपत्नी ममता सूटा का देहांत
Viral Sach
November 19, 2021
Gurugram
No Comment
गुडग़ांव, (मनप्रीत कौर ) : आज शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता और जेजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सूटा की धर्मपत्नी श्रीमती ममता सूटा (उम्र 75 वर्ष) का देहांत हो गया है। शहर में शोक की लहर है।
वे पिछले कई सालों से अस्वस्थ चल रही थी लेकिन गत एक सप्ताह में उनकी हालत ज्यादा बिगड गई थी। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। श्रीमती सूटा बहुत ज्यादा धार्मिक प्रवृति जरूरतमंद और मददगार थी। वे धार्मिक संस्थाओं से जुडी हुई थी और न्यू कालोनी के प्रसिद्ध श्री श्याम जी मंदिर की महिला मण्डल प्रधान थी। वे महिलाओं के भी कई संगठन चलाती थी और पीडितों की मदद करती थी। वे अपने पीछे शादीशुदा बेटी, दामाद, नवासा और परिवार छोड गई।
दिवंगत को आज सुबह से ही श्रद्धांजलि देने और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोग अधिवक्ता, धार्मिक संस्थाओं के लोग राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोग, व्यवसायिक घरानों के प्रमुख व्यवसायी और दुकानदारों की भीड रही। उनका सांय भारी भीड की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शोकसभा: रविवार दोपहर 3 से 4 बजे रोटरी पब्लिक स्कूल सैक्टर-22, में शोकसभा होगी।
Leave your comment