Viral Sach :- वार्ड 10 के पूर्व पार्षद Mangat Ram Bagdi और पार्षद शीतल बागड़ी ने कहा कि अथक प्रयास के बाद धनवापुर में करीब 170 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करने के कार्य को मंजूरी मिली है। इसके लिएं गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा टेंडर जारी करने की तैयारी जा रही है।
बागड़ी ने बताया कि वर्षों पूर्व धनवापुर में 100 एमएलडी और बहरामपुर में भी 120 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का निर्माण कराया गया था। शहर की आबादी लगातार बढऩे के कारण एसटीपी की क्षमता वर्षों पूर्व से कम साबित हो रही है। इसके कारण सीवर ओवरफ्लो और बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या चली आ रही है क्योंकि एसटीपी की क्षमता कम होने के कारण सीवर का पानी बैक मारता है और ओवरफ्लो करता है।
वहीं बरसात के दिनों में बारिश का पानी सीवर लाइनों के माध्यम से नहीं निकल पाता है। इसको लेकर वर्षों पूर्व हमने नगर निगम आयुक्त के साथ अन्य अधिकारियों को कई ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा नगर निगम की मासिक बैठकों में इस मामले को उठाया गया।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस समस्या को गंभीरता से लिया गया और अब सरकार, नगर निगम और गुरुग्राम के विधायक श्रद्धेय सुधीर सिंगला के प्रयास से धनवापुर में 100 एमएलडी क्षमता के नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की स्वीकृति मिल पाई है।
मंगत राम बागड़ी ने कहा कि धनवापुर में नया एसटीपी बनने के बाद शहर के पुराने एसटीपी पर भी सीवर का लोड कम हो जाएगा और वार्ड 10 के साथ पूरे ओल्ड गुरुग्राम की सीवर ओवरफ्लो जैसी भीषण समस्या का समाधान होगा।
धनवापुर में नया एसटीपी स्थापित करने और मुख्य पंपिग स्टेशन का निर्माण करने पर 170 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बागड़ी ने इसके लिए जीएमडीए के मुख्य अभियंता राजेश बंसल को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जब हमने पहली बार इस मांग को उठाए तो उस समय राजेश बंसल नगर निगम में एक्सईएन थे और उन्होंने निर्माण की दिशा में योगदान दिया और आज जीएमडीए के मुख्य अभियंता के रूप में भी उनका सहयोग प्राप्त हो रहा है।
बागड़ी ने बताया कि जीएमडीए के अधिकारियों के मुताबिक एसटीपी निर्माण का कार्य 31 दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। अगले माह मई में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बागड़ी ने कहा कि इस एसटीपी के निर्माण से जहां सीवर ओवरफ्लो की समस्या से मुक्ति मिलेगी वहीं सीवर के शोधित पानी का इस्तेमाल शहर में हरियाली बढाने के लिए किया जा सकेगा।
बड़े पार्कों तक लाइन बिछाकर पेड़-पौधों की सिचाई में इस पानी का उपयोग किया जाएगा। बागड़ी में कहा कि इस कार्य के लिए हम सभी सहयोगी विभागों को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए नागरिकों को आश्वस्त करते हैं कि वार्ड 10 की जनता की समस्याओं के समाधान और सुविधाओं के लिए संकल्पित होकर काम करते रहेंगे।
Translated by Google
Viral Sach :- Former Councilor of Ward 10, Mangat Ram Bagdi and Councilor Sheetal Bagdi said that after tireless efforts, the work of setting up Sewage Treatment Plant (STP) in Dhanwapur has been approved at a cost of about 170 crores. For this, preparations are being made to issue tender by the Gurugram Metropolitan Development Authority (GMDA).
Bagdi said that STPs of 100 MLD capacity were constructed in Dhanwapur and 120 MLD in Baharampur years ago. Due to the continuous increase in the population of the city, the capacity of STP is proving less than years ago. Due to this, the problem of sewer overflow and water logging is going on during rainy days because due to low capacity of STP, sewer water hits back and overflows.
On the other hand, during the rainy days, the rain water does not get out through the sewer lines. Years ago, we submitted several memorandums to the Municipal Commissioner along with other officials regarding this. Apart from this, the matter was raised in the monthly meetings of the Municipal Corporation.
After the formation of the BJP government in the state, this problem was taken seriously and now due to the efforts of the government, Municipal Corporation and Gurgaon MLA respected Sudhir Singla, approval has been given for the construction of a new sewage treatment plant of 100 MLD capacity in Dhanwapur.
Mangat Ram Bagdi said that after the construction of new STP in Dhanwapur, the sewer load on the old STP of the city will also reduce and the problem of sewer overflow in Old Gurgaon along with Ward 10 will be solved.
170 crore will be spent on setting up a new STP at Dhanwapur and constructing the main pumping station. Bagdi also thanked GMDA Chief Engineer Rajesh Bansal for this. He said that when we raised this demand for the first time, Rajesh Bansal was the XEN in the Municipal Corporation and he contributed towards the construction and today his cooperation is being received as the Chief Engineer of GMDA.
Bagdi said that according to GMDA officials, the construction work of STP would be completed by December 31, 2023. The tender process will be completed next month in May. Bagdi said that while the construction of this STP will get rid of the problem of sewer overflow, the treated water of the sewer can be used to increase greenery in the city.
This water will be used for irrigation of trees and plants by laying lines till big parks. Said in Bagdi that we heartily thank all the allied departments for this work and assure the citizens that we will continue to work resolutely for solving the problems and facilities of the people of Ward 10.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube