Viral Sach : वार्ड 10 के पूर्व पार्षद Mangat Ram Bagdi और पार्षद शीतल बागड़ी के अथक प्रयास से वार्ड 10 अंतर्गत लक्ष्मण विहार में दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम द्वारा निर्मित ओपन जिम शुरू हो चुका है।
मंगत राम बागड़ी और पार्षद शीतल बागड़ी ने बताया कि यह जिम मदर्स डे के शुभ अवसर पर रविवार को वार्ड के सभी नागरिकों, युवाओं, बच्चों और मातृत्व को समर्पित किया गया। गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक सुधीर सिंगला ने अपने कर कमलों से इसका उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश का विकास करने के साथ जनता को अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इसी क्रम में सरकार द्वारा सभी जिलों में नगर निगम अथवा जिला पंचायतों के माध्यम से पार्कों में अथवा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ओपन जिम शुरू किया जा रहा है ताकि आम नागरिक व्यायाम कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।
मंगत राम बागड़ी ने कहा इस जिम में नाना प्रकार के व्यायाम यंत्र व झूले लगे हुए हैं जिससे बच्चों, युवाओं सहित सभी नागरिकों को व्यायाम करने की सुविधा प्राप्त होगी। इसके लिए हम विधायक सुधीर सिंगला और नगर निगम के अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं।
बागड़ी ने कहा कि वार्ड 10 के विकास और नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में विधायक सुधीर सिंगला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इसके लिए हम जनता की तरफ से उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं। बागड़ी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम जरूरी है।
इसलिए यह ओपन जिम वार्ड 10 के सभी नागरिकों के लिए लाभकारी होगा। बागड़ी ने कहा कि हम वचन देते हैं कि वार्ड 10 के विकास और सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए इसी तरह से समर्पित होकर काम करते रहेंगे।
शुभारंभ अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, भाजपा दयानन्द मंडल अध्यक्ष नितिन सांडिल्य, बिशम्बर शर्मा बाबूपुर, नगर निगम एसडीओ कृष्ण कुमार, नगर निगम जेई सतेंदर, कुंजल राठौर भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, नीरा राजपूत भाजपा दयानन्द मंडल सचिव, सुमन जादौन, सीमा, कनिका, दर्शना, माया, राजबाला, लेफ्टिनेंट कर्नल वेद प्रकाश, मूलचंद शर्मा, सुभाष पाहवा, बिशम्बर खटाना, आरडब्लूए लक्ष्मण विहार फेज 1 व श्याम सलोना परिवार के अध्यक्ष प्रधुमन जांघू, आवास कुंज सोसायटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर, राजपाल कलीरमन, सतीश उपाध्याय, पद्माकर पाटिल, गौरव जैन, विनोद जांगड़ा, सुनील कटारिया, प्रमोद, अशोक, प्रताप, सुदेश, गुरविंदर, गजानन शर्मा, लल्लू सिंह, नारायण सिंह, गौरव वधवा, निशांत दुबे, सतीश वसिष्ठ के साथ मंडल की टीम के अन्य सदस्य आदि नागरिक मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach: With the untiring efforts of Ward 10’s former councilor Mangat Ram Bagdi and councilor Sheetal Bagdi, the open gym constructed by the Municipal Corporation under the Daulatabad flyover in Laxman Vihar under Ward 10 has started.
Mangat Ram Bagdi and Councilor Sheetal Bagdi said that on the auspicious occasion of Mother’s Day, this gym was dedicated to all the citizens, youth, children and motherhood of the ward on Sunday. Sudhir Singla, a popular MLA from Gurugram, inaugurated it with his lotus flower.
Addressing the people present on the occasion, MLA Sudhir Singla said that along with the development of the state, state-of-the-art facilities are also being made available to the public by the BJP government in Haryana.
In this sequence, open gyms are being started by the government in all the districts through Municipal Corporation or District Panchayats in parks or other public places so that common citizens can exercise and get health benefits.
Mangat Ram Bagdi said that different types of exercise machines and swings have been installed in this gym, so that all citizens including children and youth will get the facility to exercise. For this, we thank MLA Sudhir Singla and the officials of the Municipal Corporation.
Bagdi said that MLA Sudhir Singla has played an important role in the development of Ward 10 and providing civic amenities and for this we thank him on behalf of the public. Bagdi said that exercise is necessary to keep the body healthy.
So this open gym will be beneficial for all the citizens of Ward 10. Bagdi said that we promise that we will continue to work dedicatedly for the development of Ward 10 and provide better facilities to all the citizens.
Former Deputy Mayor Parminder Kataria, BJP Dayanand Mandal President Nitin Sandilya, Bishamber Sharma Babupur, Municipal Corporation SDO Krishna Kumar, Municipal Corporation JE Satinder, Kunjal Rathore BJP Mahila Morcha Vice President, Neera Rajput BJP Dayanand Mandal Secretary, Suman Jadaun, Seema, Kanika, Darshana, Maya, Rajbala, Lt. Col. Ved Prakash, Moolchand Sharma, Subhash Pahwa, Bishamber Khatana, President of RWA Laxman Vihar Phase 1 and Shyam Salona Parivar Pradhuman Janghu, Awas Kunj Society President Rakesh Thakur, Rajpal Kaliraman, Satish Upadhyay, Padmakar Patil, Gaurav Jain, Vinod Jangra, Sunil Kataria, Pramod, Ashok, Pratap, Sudesh, Gurvinder, Gajanan Sharma, Lallu Singh, Narayan Singh, Gaurav Wadhwa, Nishant Dubey, Satish Vasishtha along with other members of Mandal’s team etc. citizens were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube