गुरुग्राम : भाजपा नेता व पूर्व निगम पार्षद Mangat Ram Bagdi और पूर्व वरिष्ठ उप महापौर परमिंदर कटारिया ने सोमवार को अपने-अपने वार्ड की समस्याओं से प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल को अवगत कराया।
श्री दलाल जो गुरुग्राम जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष भी हैं ने उनकी मांगों पर त्वरित कदम उठाते हुए नगर निगम कमिश्नर से फोन पर बात की और उन्हें सभी समस्याओं का निदान शीघ्र करने का निर्देश दिया।
नगर निगम के पुराने वार्ड नंबर 10 एवं उससे लगती कालोनियों में पिछले कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति लगातार बाधित रहने की शिकायत आ रही है. वार्ड में सीवर जाम की समस्या से भी इलाके के लोग परेशान हैं।
इन मुद्दों को लेकर भाजपा नेता कई बार गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला और नगर निगम आयुक्त सहित कई अधिकारियों से मिल चुके हैं और विधायक ने भी निगमायुक्त से बैठक कर समस्या के शीघ्र निदान पर बल दिया था।
कृषि मंत्री जेपी दलाल आज गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम का मध्यप्रदेश के भोपाल से सीधा संबोधन सुनने पहुंचे थे जिनमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जी एल शर्मा भी शामिल हैं।
विधायक के निवास पर उनके निजी सहायक आर पी सिंह ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए गुरुग्राम के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सभी वरिष्ठ नेताओं की व्यवस्था की थी।
देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित इस विशेष संबोधन को सुनने के लिए भाजपा के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे थे। प्रधानमंत्री का भाषण एवं उनके साथ देशभर के पार्टी के कार्यकर्ताओं के सवाल जवाब का दौर लंबे समय तक चला और कृषि मंत्री सहित सभी भाजपा नेता पूरे कार्यक्रम के दौरान जमे रहे।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद विधायक की टीम के अहम प्रतिनिधि आर पी सिंह ने वहां मौजूद पूर्व पार्षदों का कृषि मंत्री जेपी दलाल से परिचय कराया और उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया।
वार्ड नंबर 10 प्रस्तावित नया वार्ड नंबर 14 के पूर्व निगम पार्षद मंगतराम बागड़ी ने कृषि मंत्री से अपने वार्ड की समस्याओं एवं आधारभूत संरचनाओं को लेकर विस्तार से बात की। उन्होंने अपने वार्ड में पिछले कुछ समय से पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की।
उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित दो बूस्टरों पर स्टैंडबाई मोटर और
वैकल्पिक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के लिए जनरेटर स्थापित करने की मांग नगर निगम से लंबे समय से की जा रही है। उन्हें केवल आश्वासन दिया जाता है लेकिन अमल नहीं किया गया है।
गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ने से कई बार तकनीकि खामियों के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। यह समस्या पिछले दो तीन माह से लगातार जारी है। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर परमिंदर कटारिया ने भी अपने इलाके की समस्या से कृषि मंत्री को अवगत कराया।
बताया जाता है कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भाजपा नेताओं की बात सुनकर तत्काल नगर निगम के आयुक्त पीसी मीणा से फोन पर बातचीत की। उन्हें पूर्व पार्षदों के इलाके की समस्या का त्वरित गति से निराकरण करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि वार्ड नंबर 10 में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित बूस्टर में सीटीपी खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति 2 दिनों से बाधित है। इससे लोग
बेहद परेशान हैं। कृषि मंत्री ने निगमायुक्त से इसकी तत्काल व्यवस्था कराने को कहा।
श्री दलाल ने मंगत राम बागड़ी एवं परमिंदर कटारिया को अपने- अपने इलाके की समस्याओं के बारे में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला को लिखित रूप में उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से काम करने का निर्देश दिया जाएगा।
इससे पूर्व वार्ड 10 के निगम पार्षद मंगतराम बागड़ी ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
Translated by Google
Gurugram: BJP leader and former corporator Mangat Ram Bagdi and former senior deputy mayor Parminder Kataria apprised State Agriculture and Farmers Welfare Minister JP Dalal about the problems of their respective wards on Monday.
Mr. Dalal, who is also the chairman of the Gurugram District Public Relations and Grievance Redressal Committee, took prompt action on their demands and spoke to the municipal commissioner on phone.
and directed them to solve all the problems at the earliest.
In the old Ward No. 10 of the Municipal Corporation and the colonies adjacent to it, there have been complaints about continuous interruption in the supply of drinking water for the last few days. The people of the area are also troubled by the problem of sewer jam in the ward.
BJP leaders have met many times with Gurugram MLA Sudhir Singla and Municipal Corporation Commissioner on these issues and the MLA had also held a meeting with the Corporation Commissioner and emphasized on early resolution of the problem.
Agriculture Minister JP Dalal today reached the residence of Gurgaon MLA Sudhir Singla to listen to the live address of Prime Minister Narendra Modi’s “Mera Booth Sabse Saubhagya” program from Bhopal, Madhya Pradesh, in which BJP State Vice President GL Sharma is also present.
At the MLA’s residence, his personal assistant RP Singh had arranged for all senior leaders, including BJP workers from Gurugram, to listen to the Prime Minister’s address.
BJP leaders and workers gathered in large numbers to listen to this special address organized for BJP workers across the country. The Prime Minister’s speech and the question-and-answer session with party workers from across the country went on for a long time and all BJP leaders, including the Agriculture Minister, remained motionless throughout the programme.
After the program was over, RP Singh, an important representative of the MLA’s team, introduced the former councilors present there to Agriculture Minister JP Dalal and explained their problems in detail.
Ward number 10 proposed new ward number 14, former corporator Mangat ram Bagdi spoke in detail to the Agriculture Minister about the problems and infrastructure of his ward. He complained about the interruption of drinking water supply in his ward for some time.
He said that standby motor and
The Municipal Corporation has been demanding for a long time to install generators for arranging alternative power supply. They are only assured but not implemented.
Due to increase in electricity consumption during the summer season, drinking water supply is sometimes disrupted due to technical glitches. This problem is continuing for the last two to three months. On this occasion, former Senior Deputy Mayor Parminder Kataria also apprised the Agriculture Minister about the problems of his area.
It is said that Agriculture Minister JP Dalal, after listening to the BJP leaders, immediately talked to Municipal Corporation Commissioner PC Meena over the phone. He was instructed to solve the problems of the area of former councilors at a quick pace.
It may be noted that in Ward No. 10, drinking water supply has been disrupted for two days due to CTP failure in the booster installed for drinking water supply. people from
Very upset. The Agriculture Minister asked the Corporation Commissioner to make immediate arrangements for this.
Mr. Dalal asked Mangat Ram Bagdi and Parminder Kataria to provide in writing to Gurugram MLA Sudhir Singla about the problems in their respective areas. He said that all the concerned officers would be instructed to act on their demands at a speedy pace.
Earlier, Ward 10 corporator Manga tram Bagdi welcomed Agriculture and Farmers Welfare Minister JP Dalal by presenting him with a bouquet.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube