Viral Sach : वार्ड 10 के पूर्व पार्षद Mangat Ram Bagdi और पार्षद शीतल बागड़ी ने वार्ड 10 में सीवर जाम की समस्या के तत्काल समाधान के लिए गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला को मांग पत्र सौंपा।
मंगत राम बागड़ी ने मांग पत्र सौंपने के साथ विधायक सुधीर सिंगला को बताया कि रेलवे रोड से गुजरने वाली मुख्य सीवर लाइन के ब्लॉक होने से वार्ड 10 की गलियों में अचानक सीवर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है।
इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य सीवर लाइन के निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है लेकिन निर्माण में लंबा समय लग जाएगा इसलिए तत्काल प्रभाव से सीवर जाम की समस्या के समाधान के लिए जहां से मुख्य सीवर लाइन ब्लॉक है वहां से किसी ने किसी माध्यम से सीवर के पानी की बूस्टिंग की जाए ताकि तत्काल लोगों को राहत मिले।
विधायक सुधीर सिंगला ने इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों से बात कर जूनियर इंजीनियर को मौके पर भेजा। निगम के जेई ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र करने का आश्वासन दिया।
मंगत राम बागड़ी ने बताया कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए हम लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं। समस्या उत्पन्न होते ही हमने गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक सुधीर सिंगला से इसके समाधान के लिए निवेदन किया।
विधायक श्रद्धेय सुधीर सिंगला ने मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों से बात की। इसके बाद हमने भी नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया। नगर निगम के माध्यम से कई अत्याधुनिक मशीनें मौके पर लाकर ब्लॉकेज का पता लगाने का प्रयास किया गया।
कुछ ही दिनों के अंतराल में नगर निगम और जीएमडीए की अत्याधुनिक मशीनें तीन बार आईं और ब्लॉकेज का पता लगाने का प्रयास किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मुख्य सीवर लाइन के ब्लॉकेज को पता लगाने के लिए जब जब मास्टर लाइन के ढक्कन खुलवाए गए तो तीनों बार विधायक सुधीर सुधीर सिंगला के पीए आरपी सिंह और पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया मौके पर मौजूद रहे।
इसके बाद अधिकारियों ने रेलवे रोड पर अपना एनक्लेव के पास मुख्य सीवर लाइन को बदलने की योजना निर्धारित की और इसके तहत टेंडर लगाया गया है। मंगत राम बागड़ी ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद शीघ्र ही सीवर जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी और मुख्य सीवर लाइन का निर्माण होने के बाद इस समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
मंगत राम बागड़ी ने वार्ड के नागरिकों से आग्रह किया कि वार्ड में किसी भी नागरिक को किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल मुझे सूचना दें हम समाधान कराने के लिए सदैव तत्पर हैं। बागड़ी ने कहा कि नगर निगम चुनाव को देखते हुए कुछ ऐसे लोग भी वार्ड में अनैतिक राजनीति कर रहे हैं जिनका विकास से कोई लेना देना नहीं है।
ऐसे जन विरोधी लोगों द्वारा प्लांटेड वीडियो बनवा कर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वयं अराजकता में लिप्त ऐसे लोगों द्वारा इसी समस्या के संबंध में एक वीडियो बनवाई गई है जिसमें देखा जा सकता है कि जो लोग इस समस्या के लिए पार्षद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वो पार्षद पद के एक ऐसे प्रत्याशी के नाम का संबोधन जी लगाकर कर रहे हैं जैसे यह सब कुछ कहने के लिए उन्हें सिखाया गया हो और ऐसे प्रत्याशी को वार्ड की जनता बार-बार नकार चुकी है।
मंगत राम बागड़ी ने कहा कि वार्ड की जनता को गुमराह करने वाले ऐसे लोग कभी विकास नहीं कर सकते बल्कि इन्हीं के गलत प्रयासों से इस तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं।
मंगत राम बागड़ी ने कहा कि मास्टर सीवर लाइन के ब्लॉकेज को पता लगाने के लिए कई जगह अधिकारियों और वार्ड के नागरिकों की मौजूदगी में खुदाई की गई तो सीवर लाइन में पत्थरों से भरी सीमेंट की बोरियां मिलीं। देखने में ऐसा लगा जैसे इन बोरियों, ईट और गिट्टी पत्थर के माध्यम से सीवर लाइन ब्लॉक करने का प्रयास किया गया हो। इसमें किसी ने किसी तरह की साजिश की बू भी आ रही है।
लोगों को परेशान करने और पार्षद को बदनाम करने के लिए इस तरह की घिनौनी साजिश भी की जा सकती है इसलिए सभी नागरिकों से निवेदन है कि वार्ड में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों पर निगाह रखें और इस तरह की कोई भी अनैतिकता दिखाई देती हो तो उसकी तत्काल सूचना दें।
मंगत राम बागड़ी ने कहा कि पिछले 10 साल से हमारे कार्यकाल में अब तक इनको समस्या नहीं हुई आज महसूस हो रही है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। इसलिए नगर निगम के सभी सम्मानित नागरिकों से मेरा विनम्र निवेदन है कि किसी तरह के बहकावे में ना आकर वार्ड के विकास और समस्याओं के समाधान में सहयोग करने की कृपा करें। हम वार्ड के विकास और आपकी सुविधाओं के लिए संकल्पित होकर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
Translated by Google
Viral News: Former Ward 10 Councilor Mangat Ram Bagdi and Councilor Sheetal Bagdi handed over a demand letter to Gurugram MLA Sudhir Singla for an immediate solution to the problem of sewer jam in Ward 10.
Mangat Ram Bagdi, along with handing over the demand letter, told MLA Sudhir Singla that the problem of sewer jam has suddenly arisen in the streets of Ward 10 due to the blocking of the main sewer line passing through the railway road.
Due to this people are facing problems. He told that the tender has been issued by the Municipal Corporation for the construction of the main sewer line, but the construction will take a long time, so to solve the problem of sewer jam with immediate effect, someone from where the main sewer line is blocked The sewer water should be boosted through medium so that the people get immediate relief.
For this, MLA Sudhir Singla talked to the officials of the Municipal Corporation and sent a junior engineer to the spot. The JE of the corporation assured to make alternative arrangements soon.
Mangat Ram Bagdi said that we have been trying for a long time for a permanent solution to this problem. As soon as the problem arose, we requested Sudhir Singla, a popular MLA from Gurugram, to solve it.
MLA Revered Sudhir Singla spoke to the municipal officials on the spot. After this we also established contact with the municipal officials. Efforts were made to locate the blockages by bringing many state-of-the-art machines on the spot through the Municipal Corporation.
In a span of a few days, state-of-the-art machines of Municipal Corporation and GMDA came three times and tried to find out the blockage but did not succeed. To find out the blockage of the main sewer line, when the cover of the master line was opened, three times MLA Sudhir Sudhir Singla’s PA RP Singh and former deputy mayor Parminder Kataria were present on the spot.
After this, the officials decided to replace the main sewer line near Apna Enclave on Railway Road and tender has been floated under it. Mangat Ram Bagdi said that the problem of sewer jam will end soon after the alternative arrangement is made and after the construction of the main sewer line, this problem will get a permanent solution.
Mangat Ram Bagdi urged the citizens of the ward that if any citizen in the ward has any kind of problem, inform me immediately, we are always ready to solve it. Bagdi said that in view of the municipal elections, some such people are also doing unethical politics in the ward, which has nothing to do with development.
Efforts are being made by such anti-people people to defame them by making planted videos. A video has been made in relation to this problem by such people involved in anarchy themselves, in which it can be seen that those who are holding the corporator responsible for this problem are addressing the name of such a candidate for the post of corporator. It is as if he has been taught to say all this and the people of the ward have repeatedly rejected such a candidate.
Mangat Ram Bagdi said that such people who mislead the people of the ward can never develop, but due to their wrong efforts such problems are arising.
Mangat Ram Bagdi said that to find out the blockage of the master sewer line, digging was done at many places in the presence of officers and citizens of the ward, then cement bags filled with stones were found in the sewer line. It looked as if an attempt was made to block the sewer line through these sacks, bricks and ballast stones. There is also a smell of some kind of conspiracy in this.
This kind of heinous conspiracy can also be done to harass the people and defame the councilor, so all the citizens are requested to keep an eye on the people who are doing unethical activities in the ward and any such immorality is visible. So inform him immediately.
Mangat Ram Bagdi said that they have not faced any problem during our tenure for the last 10 years, today it is felt that it can be easily guessed why this is happening. That’s why it is my humble request to all the respected citizens of the Municipal Corporation that please cooperate in the development of the ward and in solving the problems without being misled. We are working determinedly for the development of the ward and for your facilities and will continue to do so in the future.
Follow us on Facebook