Viral Sach – Mangat Ram Bagdi – धार्मिक संस्था श्री श्याम सलोना परिवार द्वारा गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला के संयोजकत्व में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन ध्वज यात्रा का वार्ड 10 के पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी के नेतृत्व में अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
सेक्टर 4 स्थित श्रीराम मंदिर से निकाल कर लक्ष्मण विहार में ध्वज यात्रा के प्रवेश करते ही पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी और पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया के साथ वार्ड 10 के अनेकों नागरिकों ने ध्वज यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया और इसमें शामिल होकर वार्ड 10 का भ्रमण भी किया।
पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी व पार्षद शीतल बागड़ी के साथ वार्ड 10 की महिलाओं व नागरिकों द्वारा पार्षद कार्यालय पर भी ध्वज यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर श्री श्याम ध्वज यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पार्षद कार्यालय पर जलपान का प्रबंध किया गया एवं पार्षद द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि उनके वार्ड में इस प्रकार धार्मिक आयोजनों के लिए प्रयास लगातार जारी रहेंगे ताकि समाज में और आने वाली पीढ़ी में आध्यात्मिक संस्कारों का संचार होता रहे।
मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी ने इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन के लिए श्री श्याम सलोना परिवार और गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला को हृदय से धन्यवाद देते हुए उन सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया जो इस यात्रा में शामिल हुए।
Translated by Google
Viral Sach – Mangat Ram Bagdi – Shri Shyam Sankirtan Flag Yatra organized by religious organization Shri Shyam Salona family under the convenorship of Gurugram MLA Sudhir Singla was welcomed unprecedentedly under the leadership of Ward 10’s former councilor Mangat Ram Bagdi and Sheetal Bagdi.
As soon as the Flag Yatra entered Laxman Vihar from the Shri Ram Temple located in Sector 4, along with former Councilor Mangat Ram Bagdi and former Deputy Mayor Parminder Kataria, many citizens of Ward 10 welcomed and congratulated the Flag Yatra by showering flowers and participating in it. Ward 10 was also visited.
Along with former councilor Mangat Ram Bagdi and councilor Sheetal Bagdi, women and citizens of Ward 10 were also welcomed grandly by showering flowers at the councilor’s office.
On this occasion refreshments were arranged for the devotees involved in the Shree Shyam Dhawaj Yatra at the councilor’s office and the councilor also assured that efforts will continue for such religious events in his ward so that the society and the coming generation Spiritual rites should continue to be communicated.
Mangat Ram Bagdi and Sheetal Bagdi thanked Mr. Shyam Salona family and Gurgaon MLA Sudhir Singla for organizing this religious ritual and thanked all the citizens who participated in the yatra.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube