Viral Sach : नगर निगम वार्ड 10 के विकास और नागरिकों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित होकर संघर्ष कर रहे पूर्व पार्षद Mangat Ram Bagdi और पार्षद शीतल बागड़ी ने एक और कल्याणकारी पहल की शुरुआत की है।
उन्होंने गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला को इंडियन आयल कारपोरेशन के प्रबंधक के नाम संबोधित मांग पत्र सौंप कर वार्ड 10 के लक्ष्मण विहार, भीमगढ़ खेड़ी और अपना एंक्लेव के साथ सूरत नगर आदि इलाकों में नई घरेलू गैस सप्लाई लाइन और सर्विस गैस लाइन डालने के संबंध में जनहित में निवेदन किया।
मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी ने गुरुग्राम के अर्बन एस्टेट, सैक्टर-7, 5 व 4 में सर्विस गैस लाइन डालकर नागरिकों को गैस कनेक्शन देने की भी मांग की है। अर्बन स्टेट के सेक्टरों में पूर्व से गैस सप्लाई लाइन डाली जा चुकी है लेकिन सर्विस गैस लाइन डालने का काम लंबित होने के कारण इन क्षेत्रों के लोगों को गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है।
विधायक सुधीर सिंगला ने इन सुविधाओं से संबंधित मांग पत्र को लेते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही संबंध में इंडियन आयल कारपोरेशन के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत कर गैस पाइपलाइन डालने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।
मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी ने इसके लिए जनता की तरफ से विधायक सुधीर सिंगला को दिल से धन्यवाद दिया। मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी ने मांग पत्र में उल्लेख किया है कि गुरुग्राम मिलेनियम सिटी और साइबर सिटी के नाम से पूरे विश्व में विख्यात है लेकिन अभी भी यहां के निवासी कई अत्याधुनिक सुविधाओं से वंचित हैं।
नगर निगम वार्ड 10 के साथ गुरुग्राम के अधिकतर इलाकों में घरेलू गैस पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। इसके कारण लोग इस सुविधा से वंचित है। गुरुग्राम के अर्बन एस्टेट, सेक्टर-7, 5 व 4 में घरेलू गैस की मुख्य लाइन करीब चार वर्ष पूर्व डाली जा चुकी है, लेकिन सर्विस गैस लाइन नहीं डाली गई है, जिसके अभाव में इन सेक्टरों के घरों में “पाइप गैस कनेक्शन” नहीं दिए जा रहे हैं।
हित समिति गुरुग्राम द्वारा इंडियन आयल कारपोरेशन को मेल के माध्यम से पत्र भेजकर इस संबंध में अवगत भी कराया जा चुका है। पार्षद होने के नाते समिति के सदस्यों और वार्ड 10 के नागरिकों ने हमें भी इस समस्या से अवगत कराया है।
इसलिए हमारी मांग है कि यथाशीघ्र सैक्टर-7, सेक्टर -5 और सेक्टर-4, अर्बन एस्टेट में सर्विस गैस लाइन प्राथमिकता के आधार पर डलवा कर नागरिकों को पाइप गैस सप्लाई की सुविधा प्रदान करने में सहयोग करें।
हमारी यह भी मांग है कि नगर निगम वार्ड 10 के लक्ष्मण विहार, भीमगढ़ खेड़ी और अपना इंक्लेव के साथ सूरत नगर फेज 1, फेज 2 जैसे वंचित इलाकों में नई घरेलू गैस पाइपलाइन डाली जाए।
मंगत राम बागड़ी ने कहा कि हम गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक सुधीर सिंगला का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं कि वार्ड 10 के विकास में उनका अमूल्य योगदान मिल रहा है। बागड़ी ने कहा कि वार्ड 10 में घरेलू गैस पाइपलाइन डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पाइप लाइन डाले जाने के बाद वार्ड के नागरिकों को काफी कम खर्च में घरेलू गैस प्राप्त हो सकेगा। सिलेंडर के लिए परेशानी उठाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस कार्य को पूरा कराने के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
बागड़ी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना से पूरे देश को लाभान्वित कराने जैसा महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा देश के करोड़ों जरुरतमंद लोगों को इस योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन मुफ्त में प्रदान किए गए हैं और यह अभियान अभी भी जारी है।
पीएम मोदी के जनहित के इस संकल्प को पूरा करने के लिए भी पूरे गुरुग्राम में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस उपलब्ध कराने की सुविधा मुहैया कराने की जरूरत है।
Translated by Google
Viral Sach: Former councilor Mangat Ram Bagdi and councilor Sheetal Bagdi, who are determined to develop Municipal Corporation Ward 10 and struggle for providing state-of-the-art facilities to the citizens, have started another welfare initiative.
He handed over a demand letter to Gurgaon MLA Sudhir Singla, addressed to the manager of Indian Oil Corporation, in connection with installation of new domestic gas supply line and service gas line in Ward 10’s Laxman Vihar, Bhimgarh Khedi and Apna Enclave along with Surat Nagar etc. Requested in public interest.
Mangat Ram Bagdi and Sheetal Bagdi have also demanded to provide gas connections to the citizens by laying service gas lines in Urban Estate, Sector-7, 5 and 4 of Gurugram. Gas supply lines have already been laid in the sectors of the urban state, but due to the pending work of laying service gas lines, the people of these areas are not getting gas connections.
Taking the demand letter related to these facilities, MLA Sudhir Singla assured that soon the work of laying gas pipeline would be ensured after holding talks with the officers and administrative officials of Indian Oil Corporation in this regard.
Mangat Ram Bagdi and Sheetal Bagdi heartily thanked MLA Sudhir Singla on behalf of the public for this. Mangat Ram Bagdi and Sheetal Bagdi have mentioned in the demand letter that Gurugram is famous all over the world by the name of Millennium City and Cyber City, but still its residents are deprived of many state-of-the-art facilities.
Domestic gas pipeline has not been laid in most of the areas of Gurugram including Municipal Corporation Ward 10. Because of this people are deprived of this facility. In Gurugram’s Urban Estate, Sector-7, 5 and 4, the main line of domestic gas has been laid about four years ago, but the service gas line has not been laid, in the absence of which there is no “pipe gas connection” in the houses of these sectors. are being given.
Interest Committee Gurugram has also been informed in this regard by sending a letter to the Indian Oil Corporation through mail. Being a corporator, the members of the committee and the citizens of Ward 10 have also informed us about this problem.
That’s why we demand that as soon as possible, Sector-7, Sector-5 and Sector-4 should cooperate in providing the facility of piped gas supply to the citizens by putting service gas lines in the urban estates on priority basis.
We also demand that new domestic gas pipeline should be laid in deprived areas like Surat Nagar Phase 1, Phase 2 along with Laxman Vihar, Bhimgarh Khedi and Apna Enclave of Municipal Corporation Ward 10.
Mangat Ram Bagdi said that we express our gratitude to the popular MLA of Gurugram Sudhir Singla for his invaluable contribution in the development of Ward 10. Bagdi said that the process of laying domestic gas pipeline in Ward 10 has been started.
After the pipeline is laid, the citizens of the ward will be able to get domestic gas at a very low cost. Will get rid of the problem of taking trouble for the cylinder. We will make continuous efforts to complete this task.
Bagdi said that on the call of the country’s popular Prime Minister Narendra Modi, an important campaign like the Ujjwala scheme is being run by the central government to benefit the entire country. Domestic gas connections have been provided free of cost under this scheme to crores of needy people of the country by the government and this campaign is still going on.
In order to fulfill this public interest resolution of PM Modi, there is a need to provide the facility of providing domestic gas through pipeline in entire Gurugram.
Follow us on Facebook