Politics

Manohar Lal Khattar – प्रदेश में पावर कट की समस्या का जल्द होगा समाधान

Manohar Lal Khattar

 

Viral Sach : हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar ने आज कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की कमी होना स्वाभाविक है क्योंकि इन दिनों में बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाती है। फिर भी राज्य सरकार बिजली की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि इस विषय में बुधवार को ही बिजली उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों से उन्होंने फोन पर बात की है, जहां से उन्हें सकारात्मक भरोसा मिला है। इस संदर्भ में जल्द ही बिजली उत्पादक कंपनियों के साथ एक बैठक बुलाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस समस्या का निवारण हो जाएगा। मुख्यमंत्री आज गुरूग्राम जिला के सैक्टर-43 स्थित पावर ग्रिड टाउनशिप के मल्टीपर्पज हॉल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।

मीडिया प्रतिनिधियों के कानून व्यवस्था संबंधी सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में हमनें पुलिस के एक्शन में कोई कमी नही होने दी है। गुरुग्राम पुलिस बहुत की कम समय में घटनाओं को सॉल्व करती है।

उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर जब भी निवेशकों से बात होती है तो उनका कहना है कि अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा का लॉ एंड आर्डर काफी अच्छा है। आज हरियाणा की बेहतर कानून व्यवस्था के चलते गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व झज्जर जिला में निवेशकों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।

पत्रकारों द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर विजिलेंस द्वारा की जा रही कार्रवाई के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें विजिलेंस को मजबूत किया है। हमने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का दायरा बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी 6 डिवीजन में डिविज़नल विजिलेंस ब्यूरो(डीवीबी) का गठन भी किया है।

इन ब्यूरो में फ़ोर्स बढ़ाने के साथ ही उनके कार्यों को भी बांटा गया है। सरकारी एक्सचेकर के नुकसान की शिकायतों की जांच ये ब्यूरो करेंगे।उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार पर निरंतर चोट कर रहे हैं और इस बारे में हमें ज्यादा शोर मचाने की भी जरूरत नही है। भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही है। उन्होंने कहा कि हमने करप्शन पर एक्शन के लिए हरियाणा में एक नारा भी दिया है ‘ मनोहर लाल भ्रष्टाचार का काल‘।

मीडिया प्रतिनिधियों ने जब मुख्यमंत्री से सवाल किया कि कांग्रेस सहित विपक्षी दल गुरूग्राम में बनाए गए भाजपा के नए कार्यालय ‘गुरू कमल‘ पर सवाल उठा रहे हैं तो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष का काम ही आरोप लगाना है। उन्होंने बताया कि हमने जितनी भी पॉलिटिकल पार्टियों को कार्यालय बनाने के लिए जमीन दी है, उसके लिए पहले विज्ञापन निकाला गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुरूग्राम में अपना कार्यालय नगर निगम की पार्किंग की जगह कमान सराय में चला रही है। अगर वे चाहें तो अपना कार्यालय बनाने के लिए जमीन लेने को आवेदन कर सकते हैं, हम उसी भाव में उन्हें जमीन देने को तैयार है जिस भाव में भाजपा कार्यालय की जमीन दी गई है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी कोविड नियमों का पालन करें, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों व कार्यालयों में मास्क अवश्य लगाएं और सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए गुरूग्राम सहित प्रदेश के चार जिलों में आमजनता के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रेजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशनों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने के लिए 29 अप्रैल को गुरूग्राम में सेमिनार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें वे स्वंय भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में रेरा एक्ट तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के संदर्भ में आरडब्ल्यूए की भूमिका व कर्तव्यों, उनके सामने आने वाली समस्याओं के निवारण की प्रक्रिया के सरलीकरण आदि विषयों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Manohar Lal Khattar

Translated by Google

Viral Sach : Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar today said that it is natural to have power shortage during the summer season as the demand for power increases unexpectedly during these days. Still the state government is making efforts to overcome the power shortage.

He told that on Wednesday itself, he has spoken to the companies providing electricity in this regard on the phone, from where he has received positive assurance. In this context, a meeting has been called with the power generating companies soon.

The Chief Minister said that he was hopeful that this problem would be resolved. The Chief Minister was talking to media representatives after presiding over the monthly meeting of District Public Relations and Grievance Redressal Committee at Multipurpose Hall, Power Grid Township, Sector-43, Gurugram district today.

Answering the questions of media representatives regarding law and order, the Chief Minister said that in Gurugram, we have not allowed any laxity in the action of the police. Gurugram Police solves incidents in very less time.

He said that whenever there is talk with the investors at the government level, they say that Haryana’s law and order is very good as compared to other states. Today, due to the better law and order of Haryana, the number of investors is continuously increasing in Gurugram, Faridabad, Rewari, Mahendragarh and Jhajjar districts.

On the question of action being taken by the vigilance regarding corruption by journalists, the Chief Minister said that we have strengthened the vigilance. We have also constituted Divisional Vigilance Bureau (DVB) in all the 6 divisions of the state, expanding the scope of the State Vigilance Bureau.

Apart from increasing the force in these bureaus, their functions have also been divided. This bureau will investigate the complaints of loss to the government exchequer. He said that we are constantly attacking corruption and there is no need to make much noise about it. Corruption is not tolerated. He said that we have also given a slogan in Haryana for action on corruption ‘Manohar Lal corruption ka kaal’.

When the media representatives asked the Chief Minister that the opposition parties, including the Congress, were questioning the new BJP office ‘Guru Kamal’ built in Gurugram, the Chief Minister Manohar Lal said that the job of the opposition is to make allegations. He said that for all the political parties we have given land to build offices, advertisements have been taken out for that.

He said that the Congress party is running its office in Gurgaon at Kaman Sarai instead of the municipal corporation’s parking lot. If they want, they can apply for land to build their office, we are ready to give them land at the same price as the land of BJP office.

On this occasion, the Chief Minister has appealed to all the people of the state through the media to follow all the Covid rules, especially in public places and offices must wear masks and take precautions. He said that in view of the increasing cases of corona in Delhi NCR region, it has been made mandatory for the general public to wear masks in four districts of the state including Gurugram.

The Chief Minister also informed that a seminar program is being organized in Gurugram on April 29 to make Resident Welfare Associations aware of their rights and duties, in which he himself will also be present.

In this program, the role and duties of RWAs in the context of RERA Act and other legal provisions, simplification of the process of redressal of problems faced by them, etc. will be discussed. Experts from different disciplines will participate in the programme.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *