Gurugram

Maruti Suzuki का हरियाणा में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट, 20 हजार करोड़ रु से ज्यादा का करेगी निवेश

maruti suzuki

 

Viral Sach : Maruti Suzuki – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा कभी कृषि का केंद्र होता था लेकिन कृषि के साथ-साथ राज्य उद्योग में आगे बढ़ा और आज हमारा हरियाणा वर्ल्ड वाइड इन्वेस्टर का फ्रेंडली डेस्टिनेशन बन गया है।

मारुति सुजुकी के 40 साल के सफर को पूरा करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और भारत के संबंध 70 साल पुराने हैं, वे कामना करते हैं कि ये संबंध प्रगाढ़ हों और हमेशा आगे बढ़ते रहें। मुख्यमंत्री सोनीपत के खरखौदा में स्थित इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में स्थापित किए जाने वाले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट के लिए भूमि के आवंटन को लेकर आयोजित समझौता हस्ताक्षर कार्यक्रम में बोल रहे थे।

यह समझौता हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (एचएसआईआईडीसी) और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल)/सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ। खरखौदा में क्रमशः 800 एकड़ और 100 एकड़ भूमि पर मारुति कार तथा सुजुकि मोटर साइकिल के नए प्लांट स्थापित किए जाने हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम एतिहासिक है, वे यह नहीं कहेंगे कि आज एक नया इतिहास बन गया है बल्कि यह कहेंगे कि 40 साल बाद इतिहास ने खुद को दोहराया है।

उन्होंने कहा कि 40 साल पहले भी एक एमओयू हुआ था जिसने हरियाणा के विकास की तस्वीर और तकदीर को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई और आज एक नया समझौता हुआ जिसमें 900 एकड़ जमीन हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से अधिकृत किया गया और इस जमीन को आज मारुति सुजुकी को हेंडओवर किया गया।

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में 2400 करोड़ रुपए एचएसआईआईडीसी के माध्यम से हरियाणा को दिया गया है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा ट्रांजेक्शन हुआ है। यह समझौता हरियाणा में विकास की नई पटकथा लिखेगा।

उन्होंने कहा कि प्लांट के स्थापित होने से 13 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्लांट के लिए 2400 करोड़ की जमीन ली गई है तथा 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया जाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मारुति के कारण गुरुग्राम विकसित हुआ। इनके कारण से गुरुग्राम के अंदर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का इजाफा हुआ, कई कंपनियां यहां आई। अन्य इंडस्ट्री ने भी गुरुग्राम की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री आरसी भार्गव से निवेदन किया कि मारुति का कॉरपोरेट ऑफिस अभी तक दिल्ली में है, इसे भी हरियाणा शिफ्ट किया जाए।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने इंडस्ट्री को सभी प्रकार की सुविधाएं दी हैं। हमने सर्विसेज के लिए भी सुविधाएं देनी शुरू की हैं। चाहे एजुकेशन, हेल्थ अथवा आईटी से जुड़ी सर्विसेज हो, सभी को बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम उद्योग के नाते लगातार आगे बढ़ रहे हैं। जो भी सहायता चाहिए, पॉलिसी में जो भी बदलाव चाहिए, हम सब करने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी डिमांड और सुझाव के हिसाब से हम आगे बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरखौदा नया विकसित होता हुआ क्षेत्र है। यह एयरपोर्ट से 65 किलोमीटर दूर, रेलवे स्टेशन और एनएच से 18 किमी दूर है तथा केएमपी से भी इसका लिंक है।

यहां मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के निवेश करने से औद्योगिक माहौल को सकारात्मक बल मिला है। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक हब बनकर उभरेगा और इससे क्षेत्र के विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हिसार के एयरपोर्ट को भी विकसित किया जा रहा है।

हिसार पुराना औद्योगिक नगर है। परंपरागत इंडस्ट्री के साथ-साथ नई इंडस्ट्री बनाई जा रही हैं जैसे कि हिसार में बल्क ड्रग पार्क, डिफेंस से जुड़े प्रोडक्शन इत्यादि को बढ़ावा दिया जा रहा है।

हरियाणा में और विकसित होगी मारूतिः दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा और मारूति का रिश्ता बहुत पुराना है। 40 साल पहले उन्होंने हरियाणा से निर्माण शुरू किया था। 1977 में प्लांट की नींव रखी गई, 45 साल से 5 दशक पुराना रिश्ता है। भविष्य में मारूति हरियाणा में और विकसित होगी।

जब गुरुग्राम में पहली बार मारूति ने प्लॉट लगाया तो यह ग्रामीण क्षेत्र था लेकिन इसके बाद तरक्की हुई और आज गुरुग्राम इंडस्ट्रियल हब है। इसी तरह मानेसर में भी मारूति के आने के बाद औद्योगिक विकास हुआ, भविष्य में खरखौदा का भी ऐसे ही विकास होगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल है। आज प्रदेश का 57 प्रतिशत क्षेत्र एनसीआर से जुड़ा हुआ है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रोड, रेल आदि यातायात के साधनों की बेहतर कनेक्टिविटी है। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से लगातार नए उद्योग हरियाणा में आ रहे हैं। आज स्थिति ये है कि जापान से कोई गुरुग्राम, मानेसर, खरखौदा आता है तो उसे बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है।

हैलीकॉप्टर से लेकर कार तक में कुछ ही समय में दूरी तय की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार बड़े उद्योग निवेश कर रहे हैं। पिछले दिनों आदित्य बिरला ग्रुप ने पानीपत में पेंट प्लांट लगाने का एमओयू साइन किया है। आईएमटी सोहना में बैटरी बनाने का प्लांट लगाया जाएगा। फ्लिपकार्ट मानेसर में सबसे बड़ा वेयरहाउस लगाने जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशक हरियाणा में आएं, निवेश करें और आगे बढ़ें।

’मारूति हरियाणा में पैदा हुई और आगे बढ़ीः आरसी भार्गव’

मारूति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि मारूति हरियाणा में पैदा हुई और आगे बढ़ रही है। इस कंपनी ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है और कार मैन्यूफैक्चरिंग में सफलता हासिल की है। मारूति ने भारत और जापान के रिश्तों को मजबूत किया है।

मारूति सुजुकी ने साबित किया है कि सरकार के साथ तालमेल से काम करने से कंपनी को लाभ होता है। हम लगातार गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने खरखौदा प्लांट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया।

मारूति सुजुकी के कार्यकारी वाइस-चेयरमैन केनिची आयुकावा ने कहा कि मारूति और हरियाणा का मजबूत रिश्ता है। 40 साल से हरियाणा में कार्यरत हैं और हरियाणा के युवा मारूति कि ड्राइविंग फोर्स है। हमारी कोशिश है कि आने वाले दिनों में हरियाणा कार मैन्यूफैक्चरिंग में पहले नंबर पर पहुंचे।

इस दौरान आईएमटी खरखौदा में पहला प्लॉट आवंटित करवाने वाले ईशान अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ मारूति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री हिसाशी ताकेयूची और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री यशुहीदे कामो के साथ एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री विकास गुप्ता ने प्लांट के भूमि आवंटन का एमओयू आदान-प्रदान किया।

इसके अलावा सुजुकी इंडिया मोटरसाइकिल व मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने खरखौदा में लगने वाले प्लांट की भूमि आवंटन की आनलाइन ट्रांजैक्शन का कन्फर्मेशन चैक भी सौंपा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन केनिची आयुकावा, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी टैक्योची मौजूद रहे।

इसके अलावा सांसद सुनीता दुग्गल, गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश सचिव वी उमाशंकर, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता सहित हरियाणा सरकार और सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Sinla Jewellers, Maruti Suzuki

Translated by Google 

Viral Sach : Maruti Suzuki – Haryana Chief Minister Manohar Lal said that Haryana was once the center of agriculture, but along with agriculture, the state progressed in industry and today our Haryana has become a world wide investor friendly destination.

On completing 40 years of Maruti Suzuki’s journey, the Chief Minister said that Japan and India’s relationship is 70 years old, he wished that this relationship would grow stronger and keep moving forward forever. The Chief Minister was speaking at an agreement signing ceremony for the allotment of land for the plant of Maruti Suzuki India Limited (MSIL) and Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd to be set up at Industrial Model Township (IMT) at Kharkhoda, Sonipat.

The agreement was signed between Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation (HSIIDC) and Maruti Suzuki India Limited (MSIL)/Suzuki Motorcycle India Pvt. New plants for Maruti cars and Suzuki motorcycles are to be set up on 800 acres and 100 acres of land respectively at Kharkhoda.

On this occasion, the Chief Minister said that this program is historical, he would not say that a new history has been created today, but would say that history has repeated itself after 40 years.

He said that even 40 years ago an MoU was signed which played a major role in changing the picture and destiny of Haryana and today a new agreement was signed in which 900 acres of land was authorized through Haryana State Industrial Infrastructure Development Corporation and this land was handed over to Maruti Suzuki today.

He said that in today’s program Rs 2400 crore has been given to Haryana through HSIIDC. For the first time in the history of Haryana, such a big transaction has taken place. This agreement will write a new script of development in Haryana.

He said that with the establishment of the plant, 13 thousand people will get employment opportunities. Land worth Rs 2,400 crore has been taken for the plant and an investment of more than Rs 20,000 crore is to be made.

The Chief Minister said that Gurugram developed because of Maruti. Because of these, the automobile industry grew inside Gurugram, many companies came here. Other industries also played an important role in the economic progress of Gurugram. The Chief Minister requested Mr. RC Bhargava, Chairman, Maruti Suzuki India Limited, that the corporate office of Maruti, which is still in Delhi, should also be shifted to Haryana.

Shri Manohar Lal said that we have given all kinds of facilities to the industry. We have also started providing facilities for services. Be it education, health or IT related services, basic facilities are being provided to all. He said that we are continuously moving forward as an industry. Whatever help is required, whatever change is required in the policy, we are ready to do it. The Chief Minister said that we will move forward according to your demand and suggestion.

The Chief Minister said that Kharkhoda is a newly developing area. It is 65 km away from airport, 18 km away from railway station and NH and also has KMP link.

The investment of big companies like Maruti here has given a positive boost to the industrial environment. In the coming days, this area will emerge as an industrial hub and due to this the wheel of development of the area will turn fast. He said that Hisar’s airport is also being developed by the government.

Hisar is an old industrial city. Along with traditional industries, new industries are being created such as bulk drug park in Hisar, defense related production etc. are being promoted.

Maruti will develop further in Haryana: Dushyant Chautala

Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala said that the relation between Haryana and Maruti is very old. 40 years back they started manufacturing from Haryana. The foundation stone of the plant was laid in 1977, a relationship spanning 45 years to 5 decades. Maruti will develop further in Haryana in future.

When Maruti planted a plot in Gurugram for the first time, it was a rural area but after that there was progress and today Gurugram is an industrial hub. Similarly industrial development took place in Manesar also after the arrival of Maruti, Kharkhoda will also develop in the same way in future.

Dushyant Chautala said that Haryana has a better environment for industries. Today 57 percent area of the state is connected to NCR. There is better connectivity of means of transport like international airport, road, rail etc. New industries are constantly coming up in Haryana with the help of the Central Government and Prime Minister Narendra Modi. Today the situation is such that if someone comes from Japan to Gurugram, Manesar, Kharkhoda, he gets better connectivity.

From helicopter to car, the distance can be covered in no time. He said that big industries are continuously investing in Haryana. Recently, Aditya Birla Group has signed an MoU to set up a paint plant in Panipat. A battery manufacturing plant will be set up at IMT Sohna. Flipkart is going to set up its biggest warehouse in Manesar. The Deputy Chief Minister said that investors should come to Haryana, invest and move forward.

‘Maruti was born and grew in Haryana: RC Bhargava’

RC Bhargava, Chairman, Maruti Suzuki India said that Maruti was born in Haryana and is growing. This company has given employment to lakhs of people and has achieved success in car manufacturing. Maruti has strengthened the relationship between India and Japan.

Maruti Suzuki has proved that working in tandem with the government benefits the company. We are constantly working to improve the quality. He thanked Chief Minister Manohar Lal and Deputy Chief Minister Mr. Dushyant Chautala for the Kharkhoda plant.

Maruti Suzuki’s Executive Vice-Chairman Kenichi Ayukawa said that Maruti and Haryana share a strong relationship. Working in Haryana since 40 years and the youth of Haryana is the driving force of Maruti. It is our endeavor that in the coming days, Haryana should reach number one in car manufacturing.

During this, Ishan Agarwal, who got the first plot allotted in IMT Kharkhoda, was felicitated. Along with this, Mr. Hisashi Takeuchi, Managing Director, Maruti Suzuki India and Mr. Yashuhide Kamo, Director, Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd, along with Mr. Vikas Gupta, Managing Director, HSIIDC exchanged the MoU of land allotment of the plant.

Apart from this, Suzuki India Motorcycle and Maruti Suzuki India Limited also handed over the confirmation check of the online transaction for the allotment of land for the plant to be set up at Kharkhoda.

Apart from Chief Minister Manohar Lal, Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, Maruti Suzuki India Limited Chairman RC Bhargava, Maruti Suzuki India Limited Executive Vice Chairman Kenichi Ayukawa, Managing Director and CEO Hisashi Takeuchi were present in the programme.

Apart from this, MP Sunita Duggal, MLA Gurugram Sudhir Singla, MLA Pataudi Satyaprakash Secretary V Umashankar, Principal Secretary Industries Vijendra Kumar, Managing Director Haryana State Industrial Infrastructure Development Corporation Vikas Gupta and many senior officials of Haryana Government and Suzuki India Limited. be present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *