Gurugram

Mayor Madhu Azad ने केन्द्रीय मंत्री का जन्मदिवस स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया

Mayor Madhu Azad

 

Viral Sach – गुरूग्राम : गुरूग्राम की Mayor Madhu Azad तथा निगम पार्षदों ने वीरवार को केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इन्द्रजीत सिंह के जन्मदिन को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया। मेयर तथा निगम पार्षदों ने ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स क्षेत्र की सफाई शुरू करवाई तथा पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस मौके पर मेयर मधु आजाद ने कहा कि ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स का क्षेत्र शहर का दिल है तथा इसकी सूरत बदलने का कार्य नगर निगम गुरूग्राम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पर्याप्त सफाई करवाकर यहां पर हरियाली विकसित करने के साथ ही नागरिकों के बैठने की व्यवस्थाएं की जाएंगी।

 

Mayor Madhu Azad

यह कार्य नगर निगम गुरूग्राम द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से सहमति प्राप्त करने उपरान्त शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एचएसवीपी की खाली पड़ी जमीनों की पर्याप्त सफाई करवाकर वहां पर हरियाली विकसित की जाएगी। इससे एक ओर जहां हमारा शहर स्वच्छ बनेगा, वहीं पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

मेयर ने कहा कि आज केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह का जन्मदिवस है। गुरूग्राम में इसे स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे गुरूग्राम को स्वच्छ तथा हरा-भरा बनाने में सहयोग दें तथा यह प्रण करें कि इधर-उधर कचरा नहीं फैलाएंगे तथा पौधारोपण करके पौधों की देखभाल करेंगे।

 

 

Mayor Madhu Azad

हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ एवं बेहतरीन गुरूग्राम का निर्माण करना है। यह कार्य कोई भी सरकारी विभाग अकेला नहीं कर सकता। इसमें नागरिकों की भागीदारी एवं जिम्मेदारी बहुत ही जरूरी है।

मेयर मधु आजाद ने कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल स्वच्छता सैनिकों की ही नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक इसके लिए जिम्मेदार है। सभी लोग जिम्मेदार नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाएं तथा स्वच्छता सैनिक बनकर गुरूग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।

अपने घरों में कचरे को अलग-अलग रखें तथा कचरा हमेशा डस्टबिन या कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी में ही डालें। हमारे स्वच्छता सैनिक सुबह से लेकर शाम तक शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं, इसलिए हमारी भी यह नैत्तिक जिम्मेदारी बनती है कि हम स्वच्छता को बरकरार रखें।

निगम पार्षद कपिल दुआ ने अपने संबोधन में मेयर मधु आजाद का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स की सूरत बदलने का कार्य शुरू करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर निगम पार्षद अश्विनी शर्मा व कपिल दुआ, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र गर्ग एवं धीरज कुमार, सफाई अधिकारी विजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक विजय कुमार कौशिक, सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्वच्छता सैनिक उपस्थित थे।

गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने स्वच्छता सैनिकों को मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद किया तथा उनका आभार जताया कि वे गुरूग्राम को स्वच्छ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाऊन में जब शहरवासी अपने घरों में कैद होने को मजबूर थे, उस समय भी हमारे स्वच्छता सैनिकों ने शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से किया। इसके लिए सभी स्वच्छता सैनिक धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने शहर वासियों से भी आह्वान किया कि वे सभी स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करें।

Translated by Google 

Viral News – Gurugram: Gurugram’s Mayor Madhu Azad and corporation councilors celebrated the birthday of Union Minister and local MP Rao Inderjit Singh on Thursday in the form of cleanliness and environmental protection. Mayor and corporation councilors started cleaning the Old Jail Complex area and planted saplings to give the message of environmental protection.

On this occasion, Mayor Madhu Azad said that the area of Old Jail Complex is the heart of the city and the work to change its face will be done by the Municipal Corporation Gurugram. He said that by getting adequate cleaning done in this area, along with developing greenery here, seating arrangements would be made for the citizens.

This work has been started by Municipal Corporation Gurugram after obtaining consent from Haryana Urban Development Authority. He said that by getting adequate cleaning of vacant HSVP lands done by Municipal Corporation Gurugram, greenery will be developed there. With this, on the one hand, our city will become clean, on the other hand, it will help in reducing environmental pollution.

The Mayor said that today is the birthday of Rao Inderjit Singh, Union Minister and Gurgaon MP. In Gurugram, it is being celebrated as cleanliness and environmental protection. He called upon the citizens of Gurugram to cooperate in making Gurugram clean and green and take a pledge not to spread garbage here and there and take care of the plants by planting trees.

We have to build a clean, beautiful, healthy and best Gurugram for our future generations. No government department alone can do this work. Citizens’ participation and responsibility is very important in this.

Mayor Madhu Azad said that the responsibility of cleanliness is not only of the cleanliness soldiers, but every citizen is responsible for it. Everyone should fulfill the responsibility of being a responsible citizen and contribute to make Gurugram clean and beautiful by becoming a cleanliness soldier.

Keep the garbage separate in your homes and always put the garbage in the dustbin or garbage collecting vehicle. Our sanitation soldiers are engaged in making the city clean from morning till evening, so it is our moral responsibility to maintain cleanliness.

Corporation Councilor Kapil Dua welcomed and thanked Mayor Madhu Azad in his address and thanked him for starting the work of changing the face of the Old Jail Complex.

Corporators Ashwini Sharma and Kapil Dua, Joint Commissioners of Municipal Corporation Gurugram Jitendra Garg and Dheeraj Kumar, Cleaning Officer Vijender Sharma, Senior Cleaning Inspector Vijay Kumar Kaushik, Cleaning Inspector Sudhir Kumar and other dignitaries and sanitation soldiers were present on the occasion.

Gurugram Mayor Madhu Azad thanked the sanitation soldiers by feeding them sweets and thanked them for discharging their important responsibility in making Gurugram clean.

He said that during the lockdown implemented by the government during the Corona period, when the residents of the city were forced to be imprisoned in their homes, even at that time our sanitation soldiers discharged the responsibility of keeping the city clean with full dedication. All the cleanliness soldiers deserve thanks for this. He also called upon the residents of the city to respect all the sanitation soldiers.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *