Gurugram

Mayor Madhu Azad – सभी के सहयोग एवं भागीदारी से बनेगा गुरूग्राम स्वच्छता में नंबर वन

Mayor Madhu Azad

Viral Sach : गुरूग्राम की Mayor Madhu Azad ने कहा कि सभी के सहयोग एवं भागीदारी से गुरूग्राम स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा तथा इस पायदान पर लाने के लिए हम सभी को संयुक्त प्रयास करने होंगे क्योंकि यह हमारी नैत्तिक जिम्मेदारी भी है।

उक्त विचार मेयर मधु आजाद ने रविवार को मारूति कुंज स्थित आरबीएसएम स्कूल में आयोजित मेगा स्वच्छता ड्राईव के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र एवं गुरूग्राम शहर की सफाई का ध्यान उसी तरह ही रखना चाहिए, जिस तरह हम अपने घर की सफाई का ध्यान रखते हैं।

अगर कोई व्यक्ति हमारे घर में गदगी फैलाता है, तो हमें अच्छा नहीं लगता। ठीक इसी तरह अगर हम यह प्रण कर लें कि हमें अपने शहर को भी घर मानना है तथा अगर कोई व्यक्ति गंदगी फैलाता है, तो उसे रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के इस महायज्ञ में सभी की आहुति होना बहुत ही आवश्यक है।

मेयर ने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व स्वच्छ भारत की ओर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया गया। उनके इस आह्वान पर देश का प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता की इस मुहिम से जुड़ गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा गुरूग्राम के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश एवं गुरूग्राम शहर स्वच्छता के नित नए पायदान हासिल कर रहा है। स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग के लिए गुरूग्राम के नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में सभी नागरिक एकजुट होकर स्वच्छता की इस प्रतियोगिता में गुरूग्राम को पहले पायदान पर लाने में सफल होंगे।

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव ने कहा कि सरकार द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा यह हमारी नैत्तिक जिम्मेदारी भी बनती है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र, गली-मोहल्ले व शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।

उन्होंने कहा कि कूड़े को हमेशा अपने घर पर ही अलग-अलग करने की आदत डालें। गीले कचरे से खाद तैयार करें तथा सूखा कचरा व घरेलू हानिकारक कचरा रिसाइकलर को सौंपें। अगर हम सभी कचरे को अलग-अलग करेंगे तो उसका निपटान भी सही तरीके से होगा तथा हमें कचरे के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी।

कार्यक्रम में मेयर एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधारोपण करके हरित गुरूग्राम बनाने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही प्ले कार्ड के माध्यम से स्वच्छता व कपड़े के थैले के माध्यम से पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम का संदेश दिया गया। सभी लोगों ने सामुहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली। इस प्रकार के कार्यक्रम वार्ड नंबर-10, 11, 1, 2, 31 व 25 में भी आयोजित किए गए तथा नागरिकों के साथ मिलकर स्वच्छता ड्राईव चलाई गई।

इस मौके पर मेयर मधु आजाद के साथ संयुक्त आयुक्त डा. विजयपाल यादव, सहायक अभियंता कुलदीप यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक, ब्रांड एंबैसडर कुलदीप सिंह, कनिष्ठ अभियंता अखलाख अहमद, सफाई निरीक्षक हरीश मेहता, भूपेन्द्र, क्षेत्र के निवासी भागीरथ राघव, गौत्तम बैनर्जी, जगदीश नागपाल, रेनू द्विवेदी, देशबंधु ठाकूर व गुलाब शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Translated by Google 

Viral Sach : Gurugram’s Mayor Madhu Azad said that with everyone’s cooperation and participation, Gurugram will become the number one city in cleanliness and we all will have to make joint efforts to bring it to this position because it is our moral responsibility as well.

The above views were expressed by Mayor Madhu Azad on the inauguration of Mega Cleanliness Drive organized at RBSM School, Maruti Kunj on Sunday. Addressing the gathering present in the program, the mayor said that we should take care of the cleanliness of our surrounding area and Gurugram city in the same way as we take care of the cleanliness of our house.

If someone spreads filth in our house, we do not like it. In the same way if we take a vow that we have to consider our city as home and if a person spreads filth, then he should be stopped. He said that it is very necessary for everyone’s sacrifice in this Mahayagya of cleanliness.

The Mayor said that before the year 2014, no one paid attention towards clean India, but the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in his address to the nation from the ramparts of the Red Fort, called upon to adopt cleanliness. On this call of his, every person of the country joined this campaign of cleanliness.

Under the guidance of Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal and Gurgaon MP and Union Minister Rao Inderjit Singh, Haryana state and Gurgaon city are achieving new heights of cleanliness. The cooperation of the citizens of Gurugram for better ranking in cleanliness has been commendable. He expressed hope that in the coming time, all the citizens unitedly would be able to bring Gurugram to the first position in this competition of cleanliness.

Joint Commissioner (Headquarters) of Municipal Corporation Gurugram Dr. Vijaypal Yadav said that the responsibilities of every citizen have been fixed by the government in the Solid Waste Management Rules-2016. Apart from this, it also becomes our moral responsibility to contribute in keeping our surrounding area, street-locality and city clean.

He said that always make it a habit to separate the garbage at your home. Prepare compost from wet waste and hand over dry waste and household hazardous waste to the recycler. If we separate all the waste, then it will also be disposed of properly and we will get rid of the mountain of garbage.

In the program, a call was given by the mayor and dignitaries to make Gurugram greener by planting saplings. Along with this, the message of polythene-free Gurugram was given through play cards and through cloth bags. All the people collectively took the oath of cleanliness. Such programs were also organized in Ward No. 10, 11, 1, 2, 31 and 25 and cleanliness drives were conducted along with the citizens.

Mayor Madhu Azad along with Joint Commissioner Dr. Vijaypal Yadav, Assistant Engineer Kuldeep Yadav, Senior Cleaning Inspector Rishi Malik, Brand Ambassador Kuldeep Singh, Junior Engineer Akhlakh Ahmed, Cleaning Inspector Harish Mehta, Bhupendra, residents of the area Bhagirath Raghav, Gautam Banerjee, Jagdish Nagpal, Renu Dwivedi, Deshbandhu Thakur and Gulab Sharma and other dignitaries were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *