Gurugram

Mayor Madhu Azad ने गुरूग्राम-फरीदाबाद मैट्रो कनैक्टिविटी बारे की बैठक

Mayor Madhu Azad

Viral Sach :- गुरूग्राम की Mayor Madhu Azad ने गुरूग्राम-फरीदाबाद के बीच प्रस्तावित मैट्रो कनैक्टिविटी के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा परियोजना के बारे में जानकारी ली।

फरीदाबाद के बाटा चौक से गुरूग्राम के वाटिका चौक तक मैट्रो कनैक्टिविटी होगी, जिससे इन दोनों शहरों में आवागमन करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गांव बालोला में मैट्रो डिपो स्थापित करने के लिए 20 हैक्टेयर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसका प्रस्ताव आगामी सदन की बैठक में रखा जाएगा।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि गुरूग्राम में मैट्रो डिपो स्थापना के लिए 20 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता है तथा नगर निगम गुरूग्राम के अधीन गांव बालोला में गुरूग्राम-फरीदाबाद सडक़ के किनारे 20 हैक्टेयर भूमि इस उद्देश्य के लिए उपयुक्त है।

अधिकारियों ने बताया कि गांव बालोला में 50 एकड़ क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आता है, जो कि गैर-मुमकिन पहाड़ की श्रेणी में है और पीएलपीए-1900 की धारा 4 व 5 के दायरे में आता है। वर्तमान में यह भूमि वन विभाग के अधीन है। गांव बालोला की उक्त भूमि के डायवर्जन में समकक्ष गैर वन भूमि वन विभाग को सौंपनी है।

गांव नाथूपुर में मौजूद भूमि भी गैर-मुमकिन पहाड़ की श्रेणी में आती है, जो कि डायवर्जन के लिए उपयुक्त है। यह भूमि वन विभाग को वृक्षारोपण गतिविधियों के लिए दी जा सकती है।

मेयर मधु आजाद ने अधिकारियों से पर्याप्त जानकारी लेने उपरान्त कहा कि गुरूग्राम से फरीदाबाद मैट्रो कनैक्टिविटी बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके बन जाने के बाद दोनों शहरों में आवागमन करने वाले लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी तथा लोगों का समय बचेगा।

उन्होंने कहा कि मैट्रो कनैक्टिविटी होने से सडक़ों पर वाहनों का दबाव कम होगा तथा पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी। वन विभाग को गांव बालोला की भूमि के बदले गांव नाथूपुर में वृक्षारोपण गतिविधियों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने से क्षेत्र में हरियाली भी बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव 24 फरवरी को आयोजित होने वाली नगर निगम सदन की सामान्य बैठक में रखा जाएगा, जिस पर चर्चा करने उपरान्त निर्णय लिया जाएगा।

मेयर मधु आजाद ने गुरूग्राम-फरीदाबाद मैट्रो कनैक्टिविटी परियोजना के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह का धन्यवाद किया तथा कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है।

बैठक में नगर निगम गुरूग्राम की चीफ टाऊन प्लानर मधुस्मिता मोईत्रा सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Mayor Madhu Azad

Translated by Google

Viral Sach – Mayor of Gurugram Madhu Azad held a meeting with the concerned officials regarding the proposed Metro connectivity between Gurugram-Faridabad and inquired about the project.

There will be Metro connectivity from Bata Chowk in Faridabad to Vatika Chowk in Gurugram, which will benefit commuters traveling between these two cities. 20 hectares of land will be made available by Municipal Corporation Gurugram for setting up Metro Depot in village Balola, whose proposal will be placed in the upcoming House meeting.

In the meeting, officials said that 20 hectares of land is required for setting up a metro depot in Gurugram and 20 hectares of land in village Balola under Gurugram Municipal Corporation, on the Gurugram-Faridabad road, is suitable for the purpose.

Officials said that 50 acres of area in village Balola comes under Municipal Corporation, which is in the category of non-possible hill and comes under section 4 and 5 of PLPA-1900. Presently this land is under the Forest Department. In the diversion of the said land of village Balola, equivalent non-forest land is to be handed over to the Forest Department.

The land present in village Nathupur also comes under the category of non-possible hill, which is suitable for diversion. This land can be given to the Forest Department for plantation activities.

Mayor Madhu Azad after taking sufficient information from the officials said that Gurugram to Faridabad Metro connectivity is a very important project. After its completion, people traveling in both the cities will get better traffic facilities and time will be saved.

He said that having metro connectivity will reduce the pressure of vehicles on the roads and will also help in reducing environmental pollution. By providing land to the forest department for tree plantation activities in village Nathupur instead of the land of village Balola, greenery will also increase in the area.

He said that this proposal will be placed in the general meeting of Municipal Corporation House to be held on February 24, after which a decision will be taken after discussion.

Mayor Madhu Azad thanked Haryana Chief Minister Manohar Lal and Union Minister and Gurgaon MP Rao Inderjit Singh for the Gurugram-Faridabad Metro connectivity project and said that the facilities of the citizens are being specially taken care of by the government.

Chief Town Planner of Municipal Corporation Gurugram Madhusmita Moitra and other officers of the concerned departments were present in the meeting.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *