Gurugram

Mayor Madhu Azad – करोड़ों रूपए की लागत से नगर निगम करवाएगा विकास कार्य

Mayor Madhu Azad

 

Viral Sach –  गुरूग्राम की Mayor Madhu Azad ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में करोड़ों रूपए की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इन कार्यों की बुधवार को आयोजित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में मंजूरी दी गई है।

उक्त विचार मेयर ने बुधवार को निगम कार्यालय में आयोजित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों तथा निर्धारित समयावधि के भीतर पूरे होने चाहिएं।

अगर कोई एजेंसी कार्य धीमा करती है, या गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता किया जाता है, तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। मेयर ने अधिकारियों से यह भी कहा कि नगर निगम गुरूग्राम से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य का शिलान्यास या उदघाटन हो रहा हो, तो उसके बारे में मेयर टीम को अवश्य सूचित किया जाए, चाहे वह कोई भी कर रहा हो।

इस बारे में सरकार की तरफ से भी आदेश आए हुए हैं। अगर कोई अधिकारी इन आदेशों की पालना नहीं करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इन एस्टीमेटों को मिली प्रशासनिक स्वीकृति : बैठक में वित्त एवं संविदा कमेटी ने विचार-विमर्श उपरान्त 4 विकास कार्यों के एस्टीमेटों को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। इनमें साऊथ सिटी-2 के क्यू-1 ब्लॉक में पेयजल, सीवरेज एवं सडक़ निर्माण के लिए 2.42 करोड़ रूपए, गांव मोहम्मदपुर झाड़सा से बादशाहपुर ड्रेन तक पुरानी ड्रेन के सुधारीकरण एवं नई बॉक्स टाईप ड्रेन के लिए 1.65 करोड़ रूपए, गांव तिघरा में बूस्टिंग स्टेशन, अंडरग्राऊंड टैंक आदि के लिए 2.46 करोड़ रूपए तथा गांव गाड़ौली खुर्द में मल्टीपर्पज हॉल के लिए 2 करोड़ रूपए के एस्टीमेट शामिल हैं।

इन विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट को मिली सशर्त मंजूरी : मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में 10 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट को मंजूरी दी गई।

बैठक में गांव वजीराबाद से साईं मंदिर तक सडक़ निर्माण के लिए 2.12 करोड़ रूपए, सैक्टर-9 में 18 मीटर सडक़ों के निर्माण के लिए 1.94 करोड़ रूपए, गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड़ पर स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के लिए 1.74 करोड़ रूपए, मुख्य सीवर लाईन के लिए 1.45 करोड़ रूपए, सैक्टर-7 में 14 पार्कों के विकास के लिए 1.63 करोड़ रूपए, नंदीधाम गौशाला में विभिन्न कार्यों के लिए 2.48 करोड़ रूपए, खाटूश्याम मंदिर से वजीराबाद ढ़ाणी तक सडक़ निर्माण के लिए 1.32 करोड़ रूपए, सैक्टर-45 में 21 पार्कों के चारों तरफ इंटरलॉकिंग टाईल के लिए 1 करोड़ रूपए, निहाल कॉलोनी में सीवरेज लाईन के लिए 1.18 करोड़ रूपए तथा सैक्टर-46 में सडक़ों के निर्माण के लिए 2.47 करोड़ रूपए के टैंडर अलॉटमैंट को मंजूरी दी गई।

हालांकि इनमें से कुछ विकास कार्यों को सशर्त मंजूरी देते हुए मेयर ने कहा कि इनके बारे में अधीक्षक अभियंता अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसमें एजेंसियों के साथ हुई नेगोशिएशन भी उपलब्ध करवाएंगे क्योंकि इन कार्यों के लिए निर्धारित दरों से अधिक दर एजेंसियों द्वारा टैंडर के दौरान अंकित की गई है।

बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा, कार्यकारी अभियंता एवं समिति के सचिव तुषार यादव, मनदीप धनखड़, विशाल गर्ग, अमरजीत बिस्ला एवं मनोज कुमार तथा सहायक अभियंता नरेन्द्र पंवार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2022 01 18 at 11.36.29 1

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram’s Mayor Madhu Azad said that the Municipal Corporation of Gurugram will get development works done in various wards of the corporation area at a cost of crores of rupees. These works have been approved in the meeting of the Finance and Contract Committee held on Wednesday.

The Mayor expressed these views while presiding over the meeting of the Finance and Contract Committee held at the corporation office on Wednesday. He gave clear instructions to the officers present in the meeting that all the works should be of quality and should be completed within the stipulated time.

If any agency slows down the work, or if there is any kind of compromise with the quality, then immediate action should be taken against it. The Mayor also told the officials that if the foundation stone or inauguration of any work related to the Municipal Corporation of Gurgaon is taking place, then the Mayor’s team must be informed about it, whoever is doing it.

Orders have also come from the government in this regard. If any officer does not follow these orders, action will be taken against him as per rules.

Administrative approval was given to these estimates: In the meeting, after discussion, the Finance and Contracts Committee gave administrative approval to the estimates of 4 development works. In these, Rs. 2.42 crore for construction of drinking water, sewerage and road in Q-1 block of South City-2, Rs. 1.65 crore for improvement of old drain from village Mohammadpur Jharsa to Badshahpur drain and new box type drain, boosting station in village Tighra. 2.46 crore for underground tank etc. and Rs. 2 crore for multipurpose hall at village Gadauli Khurd.

Tender allotment of these development works got conditional approval: In the meeting of the Finance and Contract Committee held under the chairmanship of Mayor Madhu Azad, the tender allotment of 10 development works was approved.

In the meeting, Rs. 2.12 crore for construction of road from village Wazirabad to Sai Mandir, Rs. 1.94 crore for construction of 18 meter road in Sector-9, Rs. 1.74 crore for storm water drainage on Gurgaon-Faridabad road, main sewer line Rs 1.45 crore, Rs 1.63 crore for the development of 14 parks in Sector-7, Rs 2.48 crore for various works in Nandidham Gaushala, Rs 1.32 crore for construction of road from Khatushyam Mandir to Wazirabad Dhani, Rs 1.32 crore for 21 parks in Sector-45 Tender allotment of Rs 1 crore for interlocking tile all around, Rs 1.18 crore for sewerage line in Nihal Colony and Rs 2.47 crore for construction of roads in Sector-46 was approved.

While giving conditional approval to some of these development works, the Mayor said that the Superintendent Engineer will submit his report regarding these, in which he will also provide the negotiations done with the agencies, because the rates quoted during the tender by the agencies for these works are higher than the prescribed rates. Has been done.

Senior Deputy Mayor Promila Gajesingh Kablana, Deputy Mayor Sunita Yadav, Superintendent Engineer Radheshyam Sharma, Executive Engineer and Committee Secretary Tushar Yadav, Mandeep Dhankhar, Vishal Garg, Amarjeet Bisla and Manoj Kumar and Assistant Engineer Narendra Panwar and other officers were present in the meeting.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *