Viral Sach :- गुरूग्राम की Mayor Madhu Azad ने शुक्रवार को नगर निगम गुरूग्राम की गौशालाओं का संचालन करने वाली संस्था के प्रतिनिधियों एवं निगम व पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की तथा गौवंश के संरक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेयर ने कहा कि गौशालाओं का संचालन करना धर्म एवं सेवा का कार्य है तथा गौवंश को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने नगर निगम गुरूग्राम की दोनों गौशालाओं नंदीधाम एवं कामधेनू का संचालन करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की तथा दोनों गौशालाओं में रह रहे पशुओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि कमजोर, बीमार एवं वृद्ध गौवंश का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए तथा उनकी देखभाल की जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे चिकित्सकों की एक टीम बनाकर दोनों गौशालाओं का निरीक्षण करें तथा वहां पर जिन मैडीकल सुविधाओं की और आवश्यकता है, उसके बारे में रिपोर्ट तैयार करें, ताकि मैडीकल सुविधा को और अधिक बेहतर किया जा सके।
इसके अलावा, समय-समय पर गौवंश के स्वास्थ्य की जांच की जाए तथा रोटेशन के आधार पर चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे जल्द ही ये व्यवस्थाएं करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी भी डॉक्टर ऑन कॉल की सुविधा है।
बैठक में नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा, संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव सहित पशुपालन विभाग के अधिकारीगण व चिकित्सक, नंदीधाम एवं कामधेनू गौशाला, संगेल व सिलानी गौशालाओं का संचालन करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सिलानी गौशाला संस्था के प्रतिनिधियों ने उनके यहां उपलब्ध करवाई जा रही सेवा के बारे में भी अपने अनुभव बैठक में सांझा किए।
Translated by Google
Viral Sach :- Mayor Madhu Azad of Gurugram on Friday held a joint meeting with the representatives of the organization running the Gaushalas of Municipal Corporation Gurugram and officials of the Corporation and Animal Husbandry Department and gave necessary guidelines for the protection of cows.
The Mayor said that running the cow shelters is a work of religion and service and it is the responsibility of all of us to keep the cows safe. He had a detailed discussion with the representatives of the organizations running Nandidham and Kamdhenu Gaushalas of Municipal Corporation Gurugram and inquired about the animals living in both the Gaushalas.
He said that special care should be taken of the weak, sick and old cattle and they should be taken care of. He asked the officials of the Animal Husbandry Department present in the meeting to form a team of doctors to inspect both the cowsheds and prepare a report about the medical facilities that are needed there, so that the medical facilities can be further improved. .
Apart from this, the health of the cattle should be checked from time to time and duty of doctors should be ensured on rotation basis. Animal Husbandry Department officials told that they will make these arrangements soon. He told that there is still the facility of doctor on call.
In the meeting, Additional Commissioner of Municipal Corporation Gurugram Dr. Vaishali Sharma, Joint Commissioner (Headquarters) Dr. Vijaypal Yadav along with officers and doctors of Animal Husbandry Department, representatives of institutions running Nandidham and Kamdhenu Gaushalas, Sangel and Silani Gaushalas were present.
The representatives of Silani Gaushala Sanstha also shared their experiences in the meeting about the service being provided by them.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube