Viral Sach : गुरूग्राम की Mayor Madhu Azad एवं एडवोकेट अशोक आजाद ने केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की सुपुत्री आरती राव के जन्मदिवस पर शनिवार को जैकबपुरा और राजीव नगर के 200 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन भेंट किया। उन्होंने भगवान से आरती राव को दीघार्यु तथा स्वस्थ बनाए रखने की प्रार्थना की।
इस मौके पर मेयर मधु आजाद ने कहा कि हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव के जन्मदिवस के अवसर पर जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिवस एवं शादी की सालगिरह आदि मौकों पर निर्धन एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद अवश्य करनी चाहिए। इसके साथ ही गुरूग्राम को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी पेड़ लगाएं तथा उसकी देखभाल करें।
मेयर ने कहा कि उन्हें जब भी अवसर मिलता है, वे जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने को तैयार रहती हैं। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर भी ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स में पौधारोपण एवं सफाई का कार्यक्रम रखा गया था।
मेयर ने स्वयं अपने जन्मदिवस पर भी स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित की थी। मेयर मधु आजाद के अनुसार हमें अपने जन्मदिवस को जनहित में समर्पित करते हुए कार्य करना चाहिए। इससे एक ओर जहां आत्मिक खुशी मिलती है, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों की सहायता होती है और पर्यावरण संरक्षण में हमारे कदम आगे बढ़ते हैं।
Translated by Google
Viral News: Gurugram’s Mayor Madhu Azad and Advocate Ashok Azad presented dry ration to 200 needy families of Jacobpura and Rajeev Nagar on Saturday on the birthday of Union Minister Rao Inderjit Singh’s daughter Aarti Rao. He prayed to God to keep Aarti Rao long and healthy.
On this occasion, Mayor Madhu Azad said that on the occasion of the birthday of State Executive Member of Haryana BJP, Aarti Rao, a program has been organized to distribute dry ration and plant saplings to the needy.
He said that we all must help the poor and needy people on the occasions of our birthdays and marriage anniversaries. Along with this, to make Gurugram green and pollution free, plant all the trees and take care of them.
Mayor said that whenever she gets an opportunity, she is ready to help the needy in every possible way. Earlier, on the occasion of the birthday of Union Minister Rao Inderjit Singh, a program of tree plantation and cleaning was organized in the Old Jail Complex.
The mayor himself had organized cleanliness activities on his birthday as well. According to Mayor Madhu Azad, we should work by dedicating our birthday in public interest. On the one hand, where we get spiritual happiness from this, on the other hand, we help the needy and our steps move forward in environmental protection.
Follow us on Facebook