सभी विकारों से लड़ सकते हैं ध्यान और योग: जगदीश ग्रोवर

SINGLA JEWELLERS 1

Viral Sach :-  यहां सेक्टर-12 स्थित हरिओम वाटिका में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि आरएसएस के महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर और विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शिरकत की।

इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत संघचालक जगदीश ग्रोवर ने कहा कि भारत में योग परम्परा को समृद्ध बनाने में योग गुरुओं का बड़ा योगदान रहा है। उनकी तपस्या और परिश्रम से ना सिर्फ योग का विस्तार हुआ, बल्कि भारत को योग गुरू के रूप में पहचान मिली है। निरोगी जीवन और तंदुुरुस्त शरीर के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण है। योग के फायदों को देखते हुए इसे विदेशों ने भी स्वीकारा है।

योग कार्यक्रम में बोलते हुए नवीन गोयल ने अपने संदेश में कहा कि योग हमारी पौराणिक पद्धति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पौराणिक योग पद्धति को ना केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में एक नई पहचान दिलाई है। आज जन-जन में योग के प्रति जोश और जुनून नजर आता है। नवीन गोयल ने कहा कि योगा पिछले कुछ वर्षों में कसरत का लोकप्रिय रूप बन गया है। हमारे आस-पास का लगभग हर व्यक्ति योग का अभ्यास कर रहा है और लाभान्वित हो रहा है। योग तंदुरुस्त रहने का ही नहीं, यह अनुशासन का भी एक माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि यह एक कला है जिसे हजारों वर्षों से मानवता के लिए जाना जाता है। नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश-दुनिया वासियों को योग दिवस पर यही संदेश दिया है कि हमें योग को जानना है और जीना भी है। जब हम योग को जीने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं, बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा।

शिविर के आयोजक समाजसेवी एवं भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल एवं आशा गोयल ने कहा कि आज के युग में ध्यान और योगा दो ऐसे शस्त्र हैं, जिनसे हम बड़ी से बड़ी बीमारी और अपने सभी विकारों से लड़ सकते हैं और खुद पर विजय पा सकते हैं। हम सभी को चाहिए कि हम ध्यान और योगा द्वारा प्रकृति और मानव में संतुलन बनाए रखें। इस अवसर पर भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, पटेल नगर आरडब्ल्यूए प्रधान दीपचंद, सदर बाजार मार्केट के प्रधान रोशन लाल गुप्ता उर्फ (पिंटू), रतन लाल गुप्ता, राजकुमार यादव, पतंजलि योग समिति की महिला प्रभारी मंजू शर्मा, रीमा छाबड़ा, रीमा सतीजा (योगा गुरु), उषा गुप्ता, डॉक्टर अभिषेक गोयल आदि उपस्थित रहे। इस शिविर में जैकबपुरा, मियांवाली कालोनी, अर्जुन नगर, पटेल नगर, सदर बाजार, सेक्टर-12, बर्फखाना, रोशनपुरा, सिविल लाइन, लाजपत नगर, शीतला कालोनी, गुडग़ांव गांव आदि क्षेत्रों से लोगों ने शिरकत की।

SINGLA JEWELLERS 1

Read Previous

योग भारत की प्राचीन परम्परा की अमूल्य देन: अमित गोयल

Read Next

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular