Gurugram

Punjabi Biradari Maha Sangathan की बैसाखी मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Punjabi Biradari Maha Sangathan

Viral Sach : Punjabi Biradari Maha Sangathan – आगामी 17 अप्रैल 2022 रविवार शाम पाँच बजे से रात्रि नो बजे तक खुशियों और उमंगों से सराबोर पर्व बैसाखी के उपलक्ष्य में न्यू कॉलोनी दशहरा ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने विशाल बैठक आयोजित की।

जिसमें पदाधिकारियों, चीफ एडवाइजर, चीफ़ पेट्रंन, एग्जीक्यूटिव मेंबर व सदस्यों के साथ संगठन के प्रधान एवं हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन बोधराज सीकरी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। बैसाखी मिलन समारोह के विशाल आयोजन में कोई कमी ना रह जाए, इसके लिए बोधराज सीकरी और कहा मंत्री राम लाल ग्रोवर ने संगठन से जुड़े लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है।

कार्यक्रम के प्रबंधन को लेकर मिली जिम्मेदारी के लिए संगठन के सदस्यों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। आज की बेठक में मुकेश नंगिया सेक्टर दस के जाने माने वकील ने अपने ४० लोगों को संगठन का सदस्य बनाने का संकल्प लिया।

इस बेठक में फ़िरोज़पुर झिरका से जाने माने समाज सेवी श्री अर्जुन चावला जी को आमंत्रित किया गया और उन्हें वरिष्ठ संरक्षक मनोनीत किया गया l चावला ने मेवात से भरी संख्या से पंजाबी बिरादरी के सदस्य लाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की तैयारियों के अलावा बोधराज सीकरी ने पंजाबी बिरादरी महा संगठन द्वारा लगातार किए जा रहे समाज के कार्यों पर भी विचार-विनिमय किया एवं संगठन की मजबूती हेतु सभी के सुझाव लिए। साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया।

ये विशेष कमेटी भविष्य में संगठन से जुड़े सदस्यों से प्राप्त सभी सुझावों को सुझारु रूप से क्रियान्वित करेगी। बोधराज सीकरी ने कमेटी के गठन उपरांत उपस्थित सदस्यों को जनहित की दिशा में हर समय तैयार खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही सभी को जनसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

अहीर रेजिमेंट के पक्ष में पंजाबी बिरादरी खड़ी है और इस निमित एक बहुत बड़ा डेलगेशन कल धरना स्थल पर जाएगा और अपनी सहानुभूति प्रस्तुत करेगा l उसके उपरांत एक ज्ञापन उपायुक्त गुरुग्राम को दिया जाएगा और वह ज्ञापन प्रधान मंत्री जी को, रक्षा मंत्री को और हरियाणा के मुख्य मंत्री जी को और मंत्री राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह को भेजा जाएगा।

बता दें कि इस समारोह में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। श्री संजय भाटिया जी सांसद करनाल की अध्यक्षता होगी l साथ ही परम आदरणीय स्वामी धर्मदेव जी की गरिममयी उपस्थिति होगी।

श्रीमति सीमा त्रिखा (विधायक एन.आई.टी. फरीदाबाद), कुरुक्षेत्र विधायक श्री सुभाष सुधा, पानीपत विधायक श्री प्रमोद विज, विधायक जगाधरी श्री घनश्याम दास, विधायक जींद डा. कृष्ण लाल मिड्डा, श्री मनीष ग्रोवर (पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक रोहतक), श्री भयाना विधायक, श्रीमति रेनू भाटिया (अध्यक्ष, प्रदेश महिला आयेग, हरियाणा), भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमति गार्गी कक्कड़, ज़िला अध्यक्ष केशवपूर दिल्ली श्री राज कुमार भाटिया को भी आमंत्रित किया गया है और सभी ने इसकी सहमति दे दी है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और इश्तेहारों के माध्यम से भी इस आयोजन के बारे में लोगों को बताया जा रहा है।

पंजाबी बिरादरी की संस्कृति के संवर्धन के उद्देश्य से कार्यक्रम में लोकप्रिय गायक हंस राज हंस के पुत्र पंजाबी सिंगर नवराज हंस एवं हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन के माध्यम से कई पंजाबी कलाकार उपस्थित होंगे एवं रंगारंग प्रस्तुतियों से इस समारोह को भव्य रूप दिया जाएगा।

बोधराज सीकरी का कहना है कि “भारतवर्ष में हर त्योहार की अपनी विशेषता, और अपना अलग महत्व है। त्योहार चाहे कोई भी हो, सभी पर्व हमें प्रेम और सद्भाव बनाए रखने और आपस में मिलकर रहने का संदेश देते हैं। गुरुग्राम के सभी वरिष्ठ नेता चाहे वे किसी भी पार्टी से क्यों ना हो व अन्य गणमान्य सदस्य मिलकर इसे समारोह को शानदार बनाने का काम करेंगे और सभी को इज्जत से बुलाया जाएगा।

इस अवसर पर बोधराज सीकरी सहित सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ओमप्रकाश कथूरिया, भगवान दास पहुजा, के एल आर्य, रामकिशन गांधी, गजेंद्र गोसाई, रामलाल ग्रोवर, सुभाष गांधी, यादवंश चुग, अनिल कुमार सभी बिरादरियों के अध्यक्ष, सुभाष जुडेजा, सुभाष गांधी , रमेश चुटानी, गजेंनदेर गोसाईं , रमेश कालरा अशोक आहूजा गौरीशंकर, रमेश, एस के खुल्लर, राज कुमार कथूरिया, नरेंडेर कथूरिया, काँवर भान वधवा, बाल कृष्ण खत्री, विद्या सागर उद्योगपति, विकास आर्य, सोहन लाल गोगिया, प्रमोद सलूजा, किशोरी लाल डूडेजा व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Punjabi Biradari Maha Sangathan

Translated by Google

Viral Sach: Punjabi Biradari Maha Sangathan – Punjabi Biradari Maha Sangathan held a huge meeting on Sunday, April 17, 2022, from 5 pm to 9 pm, on the occasion of Baisakhi, a festival full of happiness and enthusiasm, to be held at New Colony Dussehra Ground. Organized.

In which the head of the organization and Vice Chairman of Haryana CSR Trust Bodhraj Sikri along with office bearers, Chief Advisor, Chief Patron, Executive Members and members reviewed the preparations for the programme. Bodhraj Sikri and said Minister Ram Lal Grover have assigned different responsibilities to the people associated with the organization to ensure that there is no shortage in the grand event of Baisakhi Milan.

There was a lot of enthusiasm among the members of the organization for the responsibility given for the management of the program. In today’s meeting, Mukesh Nangia, a well-known lawyer of Sector 10 took a pledge to make 40 of his people members of the organization.

In this meeting, Mr. Arjun Chawla, a well-known social worker from Ferozepur Jhirka, was invited and nominated as a senior patron. Chawla resolved to bring members of the Punjabi fraternity in large numbers from Mewat.

Apart from the preparations for the programme, Bodhraj Sikri also discussed the social work being done continuously by the Punjabi Biradari Maha Sangathan and took everyone’s suggestions for strengthening the organization. Also a committee was formed.

This special committee will suggestively implement all the suggestions received from the members associated with the organization in the future. After the formation of the committee, Bodhraj Sikri expressed commitment to the present members to stand ready at all times in the direction of public interest. Also encouraged everyone to participate actively in public service.

The Punjabi fraternity is standing in favor of the Ahir Regiment and for this purpose a huge delegation will visit the dharna site tomorrow and express its sympathy. After that a memorandum will be given to the Deputy Commissioner Gurugram and that memorandum will be sent to the Prime Minister, the Defense Minister and the Chief Minister of Haryana. The Chief Minister will be sent and the Minister will be sent to Minister of State Rao Inderjit Singh.

Let us tell you that Haryana’s Home and Health Minister Anil Vij will attend the function as the chief guest. Mr. Sanjay Bhatia, MP, Karnal will preside over, along with the dignified presence of most respected Swami Dharamdev ji.

Mrs. Seema Trikha (MLA NIT Faridabad), MLA Kurukshetra Mr. Subhash Sudha, MLA Panipat Mr. Pramod Vij, MLA Jagadhri Mr. Ghanshyam Das, MLA Jind Dr. Krishna Lal Midda, Mr. Manish Grover (Ex-Minister and Ex-MLA Rohtak) ), Mr. Bhayana MLA, Mrs. Renu Bhatia (Chairperson, State Women’s Commission, Haryana), BJP District President Mrs. Gargi Kakkar, District President Keshavpur Delhi Mr. Raj Kumar Bhatia have also been invited and all have given their consent. People are also being informed about this event through electronic media and advertisements.

With the aim of promoting the culture of Punjabi fraternity, many Punjabi artists will be present in the program through Punjabi singer Navraj Hans, son of popular singer Hans Raj Hans and Sanjay Bhasin, director of Haryana Kala Parishad, and colorful presentations will give a grand look to the event.

Bodhraj Sikri says that “Every festival in India has its own specialty, and its own importance. Whatever be the festival, all the festivals give us the message of maintaining love and harmony and living together. All the senior leaders of Gurugram Irrespective of which party they belong to and other dignitaries will work together to make the function spectacular and everyone will be called with respect.

On this occasion, including Bodhraj Sikri, Senior Vice President Omprakash Kathuria, Bhagwan Das Pahuja, KL Arya, Ramkishan Gandhi, Gajendra Gosai, Ramlal Grover, Subhash Gandhi, Yadvansh Chugh, Anil Kumar, President of all fraternities, Subhash Judeja, Subhash Gandhi, Ramesh Chutani , Gajender Gosain, Ramesh Kalra Ashok Ahuja Gaurishankar, Ramesh, SK Khullar, Raj Kumar Kathuria, Narendra Kathuria, Kanwar Bhan Wadhwa, Bal Krishna Khatri, Vidya Sagar Industrialist, Vikas Arya, Sohan Lal Gogia, Pramod Saluja, Kishori Lal Dudeja and others Dignitaries were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *