Viral Sach – Sukhrali – गुरूग्राम, नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुखराली स्थित सामुदायिक केन्द्र में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ सोमवार को किया गया है।
शुभारंभ अवसर पर संयुक्त आयुक्त सतीश यादव, सुमित कुमार एवं संजीव सिंगला ने मेले में लगाई गई विभिन्न योजनाओं की स्टालों का अवलोकन किया तथा स्टालों पर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को आजीविका के साधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन योजनाओं का सही क्रियान्वयन होने से निश्चित तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की आय बढ़ेगी एवं उनका जीवन स्तर ऊंचा होगा।
सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि गरीब परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोडक़र मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास जीतते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
संयुक्त आयुक्तों ने विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉलों का अवलोकन करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों से बातचीत करते हुए विभागीय स्तर पर दी जाने वाली सेवाओं को तत्परता व सरल तरीके से लाभपात्र तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
Translated by Google
Viral Sach – Sukhrali – Gurugram, under the Chief Minister Antyodaya Parivar Utthan Yojana in Municipal Corporation Gurugram area, a two-day fair has been inaugurated on Monday at the community center located in Sukhrali with the aim of reaching the last person of the society.
On the inauguration, Joint Commissioners Satish Yadav, Sumit Kumar and Sanjeev Singla inspected the stalls of various schemes set up in the fair and gave necessary guidelines to the employees present at the stalls.
It is worth mentioning that under the Chief Minister Antyodaya Parivar Utthan Yojana, Antyodaya fairs are being organized to provide means of livelihood to poor and needy people. Proper implementation of these schemes will certainly increase the income of the economically weaker sections and raise their standard of living.
The main objective of the government is to strengthen the economic condition of the poor families by connecting them with the mainstream of the society through the Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana.
Under the leadership of Haryana Chief Minister Manohar Lal, the Haryana government is determined to increase the income of poor families by winning everyone’s trust, with the spirit of Antyodaya, Sabka Saath, Sabka Vikas. Through Antyodaya Parivar Utthan Melas, the person standing in the last line of the society is being given the direct benefit of the public welfare schemes of the government.
While visiting the stalls depicting the schemes of various departments, the Joint Commissioners gave necessary guidelines to the employees. Interacting with the concerned officers, motivated them to make the services provided at the departmental level accessible to the beneficiaries in a quick and easy manner.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube