Politics

गुजरात का ही नहीं देश का गौरव है नरेंद्र मोदी – Rao Inderjit

Rao Inderjit

 

Viral Sach : केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit सिंह ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के ही नहीं बल्कि देश के भी गौरव है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल की भूमिका में रहकर नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाने का काम किया। राव इंदरजीत बुधवार व वीरवार को गुजरात के कच्छ जिले के अंजार व भुज में गुजरात गौरव यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने अंजार में 1857 की क्रांति के महानायक राव तुलाराम व वीर अहीर देयावत बोदर की मूर्ति का अनावरण किया और अहीर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि बच्चों को संस्कार और शिक्षा दें ताकि देश में अपना नाम रोशन कर देश सेवा कर सके।

भुज में गुजरात गौरव यात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व शक्ति के रूप में पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की भूमि से संबंध रखने वाले नरेंद्र भाई मोदी ने देश में एक बार फिर लौह पुरुष सरदार पटेल की छवि को भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर मोदी ने इस क्षेत्र को देश का अभिन्न अंग बनाने का कार्य किया है।

 

Rao Inderjit (2)

 

उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भी देश के अनेक रियासतों को स्वतंत्र भारत में मिलाकर देश को संगठित करने का कार्य किया था।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान अनेक देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है यह न केवल सरकार के प्रयासों से बल्कि देश के लोगो का प्रयास भी इस में रहा ।

उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान अनेक देश कोविड-19 से जूझने का काम कर रहे थे वहीं भारत ने ना केवल देश के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई बल्कि विदेशों में भी भेजने का काम किया। राव ने कहा कि मोदी ने देश के किसानों को सम्मान देते हुए किसान सम्मान निधि का वितरण देशभर के किसानों को किया है यह एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का 2 दिन पूर्व एमएसपी बढ़ाकर मोदी सरकार ने किसानों को एक और तोहफा दिया है।

इस अवसर पर कच्छ के सांसद विनोद भाई चावड़ा, यादव महासभा गुजरात के अध्यक्ष बाबू भाई हुंबल, अंजार विधायक वासन भाई अहीर, पार्टी जिला अध्यक्ष केशुभाई पटेल, जिला पंचायत परिषद की अध्यक्ष पारुल बेन, प्रदेश उपाध्यक्ष अहमद पटेल, अहिर समाज से बाबू भाई डांगर, कच्छ अहिर मंडल के प्रमुख त्रिकम भाई अहीर सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Translated by Google

Viral Sach: Union Minister Rao Inderjit Singh has said that the Prime Minister of the country, Narendra Modi is not only the pride of Gujarat but also of the country. He said that by playing the role of Iron Man Sardar Patel, Narendra Modi worked to make Jammu and Kashmir an integral part of the country. Rao Inderjit was addressing a public meeting during Gujarat Gaurav Yatra at Anjar and Bhuj in Kutch district of Gujarat on Wednesday and Thursday.

On this occasion, he unveiled the statue of Mahanayak Rao Tularam and Veer Ahir Deyawat Bodar of 1857 revolution in Anjar and addressed the program organized by Ahir Samaj. He called upon the society to give sanskars and education to the children so that they can serve the country by illuminating their name in the country.

Addressing public meetings during Gujarat Gaurav Yatra in Bhuj, Rao said that under the leadership of Narendra Bhai Modi, the country is becoming recognized as a world power today. He said that Narendra Bhai Modi, who belongs to the land of Sardar Patel, has once again done the work of filling the image of Iron Man Sardar Patel in the country. He said that by abolishing Article 370 in Jammu and Kashmir, Modi has done the work of making this region an integral part of the country.

He said that Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel had also done the work of uniting the country by merging many princely states of the country into independent India.

Addressing the public meetings, the Union Minister said that the economy of many countries collapsed during Kovid, but India’s economy has strengthened, not only due to the efforts of the government but also the efforts of the people of the country.

He said that during Kovid many countries were working to fight against Kovid-19, while India not only vaccinated the people of the country free of cost but also sent them abroad. Rao said that while giving respect to the farmers of the country, Modi has distributed the Kisan Samman Nidhi to the farmers of the country, it is a historic step. He said that by increasing the MSP of the farmers two days before the harvest, the Modi government has given another gift to the farmers.

On this occasion, Kutch MP Vinod Bhai Chavda, Yadav Mahasabha Gujarat President Babu Bhai Humbal, Anjar MLA Vasan Bhai Ahir, Party District President Keshubhai Patel, District Panchayat Council President Parul Ben, State Vice President Ahmed Patel, Babu Bhai Dangar from Ahir Samaj A large number of party workers including Trikam Bhai Ahir, head of Kutch Ahir Mandal were present.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *