Viral Sach :- गुरूग्राम, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सैक्टर-57 में अवैध झुग्गियों को हटाकर बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया।
शुक्रवार को सहायक अभियंता (इनफोर्समैंट) आरके मोंगिया के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता रामपाल मान व हरीओम की टीम पुलिस बल लेकर सैक्टर-57 में पहुंची। यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से झुग्गियां बनाई हुई थी। टीम ने जेसीबी की मदद से 40 से अधिक झुग्गियों का सफाया किया तथा बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।