निगमायुक्त ने विभिन्न अधिकारियों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारियां

Sharu Jewellers

Viral Sach:-  नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

निगमायुक्त द्वारा जारी एक आदेश के तहत जलभराव से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों जैसे बरसाती नालों की सफाई आदि की प्रभावी निगरानी करने की जिम्मेदारी दोनों अतिरिक्त आयुक्तों को दी गई है। अतिरिक्त आयुक्त-1 अमरदीप सिंह डिवीजन नंबर-1, 2, 6 व 7 तथा अतिरिक्त आयुक्त-4 जयदीप कुमार डिवीजन नंबर-3, 4, 5 व 8 में चल रहे कार्यों की निगरानी करेंगे। उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा संबंधित कार्यकारी अभियंता के साथ मौका निरीक्षण भी किया जाएगा। संबंधित जोन के संयुक्त आयुक्त भी निरीक्षण के दौरान साथ रहेंगे। दोनों अतिरिक्त आयुक्त 13 जून तक अपनी निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

एक अन्य आदेश में निगमायुक्त ने अतिरिक्त निगमायुक्त-1 अमरदीप सिंह को जन शिकायतें सुनने के लिए नामित किया है। श्री सिंह प्रतिदिन अपने कार्यालय में 11 बजे जन शिकायतें प्राप्त करेंगे तथा डिजी डाक के माध्यम से संबंधित अधिकारी व निगमायुक्त के पास भेजेंगे। इसके अलावा, एक अन्य आदेश के तहत पिछले दिनों से निलंबित चल रहे जोनल टैक्सेशन अधिकारी समीर श्रीवास्तव को फिर से बहाल करते हुए डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर की शाखा में नियुक्त किया गया है। वे अब पीएम-स्वनिधि व स्ट्रीट वैंडर्स से संबंधित मामलों संबंधी कार्य करेंगे।

Sharu Jewellers

Read Previous

हरियाणा के बेरी में संपन्न हुई 1st Invitation Open Men and Women BOXING Championship में बॉक्सर अभिषेक व बॉक्सर अभिमन्यु ने मचाया धमाल

Read Next

भरोसा फ़ाउंडेशन – मधु जल 4 – जल ही जीवन है – जल है तो कल है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular