Viral Sach – गुरूग्राम : अगर आप इधर-उधर कचरा फैलाने के आदि हैं तो सावधान हो जाईए तथा अपनी इस आदत को बदल लीजिए। Municipal Corporation गुरूग्राम द्वारा इधर-उधर कचरा फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है तथा ऐसा करने वालों पर जुर्माना किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को सैक्टर-29 क्षेत्र में एक कार चालक को कचरा डालना महंगा पड़ गया। मौके पर मौजूद टीम ने कार चालक रजत सिंह पर 5000 रूपए का जुर्माना किया। जुर्माना करने वाली टीक के सदस्य जितेन्द्र ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ सैक्टर-29 में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। तभी एक कार चालक ने अपनी गाड़ी से बाहर कचरा फैंक दिया।
टीम ने मौके पर कार चालक को रोककर उसे ऐसा करने से मना किया तथा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की अवहेलना करने पर उसका 5000 रूपए का चालान किया। टीम ने उसे समझाया कि शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें तथा इधर-उधर कचरा ना फैलाएं।
नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त(स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार के अनुसार ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 तथा हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 के तहत सडक़ों, गलियों, ड्रेनेज, सीवरेज, खाली प्लॉट व सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने वालों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाता है।
उन्होंने गुरूग्राम वासियों से आह्वान किया कि वे ना तो स्वयं इधर-उधर कचरा फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें। अगर कोई व्यक्ति कचरा फैलाता है, तो उसके बारे में नगर निगम गुरूग्राम को सूचित करके अपने सामाजिक दायित्व को निभाएं। हम सभी के संयुक्त प्रयासों से ही गुरूग्राम स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर शहर बनेगा तथा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में हम बेहतर स्वच्छता रैंकिंग प्राप्त करने में कामयाब होंगे।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: If you are used to spreading garbage here and there, then be careful and change this habit of yours. Municipal Corporation Gurugram is keeping an eye on those who spread garbage here and there and fine is being imposed on those who do so.
In this episode, on Wednesday, a car driver in Sector-29 area found it expensive to throw garbage. The team present on the spot imposed a fine of Rs 5000 on the car driver Rajat Singh. Jitendra, a member of the penalty committee, told that he along with his team was taking stock of the cleanliness system in Sector-29. Then a car driver threw garbage out of his car.
The team stopped the car driver on the spot and forbade him to do so and challaned him Rs 5000 for disobeying the Solid Waste Management Rules-2016. The team explained to him that he should cooperate in keeping the city clean and do not spread garbage here and there.
According to Dheeraj Kumar, Joint Commissioner (Clean India Mission) of Municipal Corporation Gurugram, under Solid Waste Management Rule-2016 and Haryana Municipal Corporation Act-1994, spreading garbage on roads, streets, drainage, sewerage, empty plots and public places is a punishable offence. Those who do so are fined as per rules.
He called upon the residents of Gurugram to neither litter here and there nor allow others to litter. If any person spreads garbage, then fulfill your social responsibility by informing Municipal Corporation Gurugram about it. With the joint efforts of all of us, Gurugram will become a clean, beautiful and better city and we will be able to get better cleanliness ranking in Swachh Survekshan-2021.
Follow us on Facebook