Gurugram

Municipal Corporation Gurugram – शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों संग किया मंथन

Municipal Corporation Gurugram

 

गुरूग्राम – Municipal Corporation Gurugram – शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीसी निशांत कुमार यादव ने शनिवार को स्पेशल सैनिटेशन कैंपेन के तहत नियुक्त किए गए सभी 19 टीम इंचार्ज संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी अधिकारियों को सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए जो वार्ड अलॉट किए गए हैं।

उसके तहत संबंधित अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले। इसके साथ ही प्रतिदिन के आधार पर फील्ड में जो भी समस्या आ रही है। उसके बारे में सफाई व्यवस्था के लिए गठित की गई कमेटी को भी अवगत कराएं ताकि समयबद्ध तरीके से उसका समाधान किया जा सके।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी अधिकारी माइक्रो मैनेजमेंट के तहत प्रत्येक वार्ड को पॉकेट वाइज़ बांटकर संबंधित आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर, निर्धारित सफाई व्यवस्था से तालमेल कराकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के तहत शहर में कहीं भी कूड़ा-कर्कट नहीं होना चाहिए।

आम जनमानस को साफ-सुथरा वातावरण मिलना चाहिए, जिसके लिए हर संभव प्रयास किये जायें। डीसी ने कहा कि टीम इंचार्ज अपने जोन का दौरा करते समय संबंधित सफाई सुपरवाईजर से संपर्क करें तथा मैनपावर व मशीनरी का निरीक्षण करके प्रतिदिन की रिपोर्ट भिजवाएं। इसके तहत सफाई बीट में सफाई कर्मचारियों की कुल संख्या तथा मौके पर उपस्थिति की जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि वार्ड दौरे के दौरान अगर सीवर, सडक़ या अन्य किसी सिविल वर्क से संबंधित शिकायत मिलती है, तो संबंधित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को इस बारे में सूचित करके उसका समाधान करने के लिए कहें।

बैठक में चर्चा के दौरान विभिन्न टीम इंचार्ज ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर सड़क किनारे पड़े सीएनडी वेस्ट के चलते आमजन भी उस स्थान को कूड़ाघर के तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। जोकि सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन कर रहा है। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि सभी टीम इंचार्ज ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उसकी सूची तैयार करें ताकि सीएनडी वेस्ट के उठान के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी टीम इंचार्ज फील्ड विजिट में आमजन के फीडबैक अवश्य ले। साथ ही उन्हें सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का भी आह्वान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विजिबल प्वाइंटों पर कचरा ना पड़ा हो। सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाए, जिसके लिए कूड़ा प्रबंधन को सुदृढ़ करें। हर क्षेत्र में कूड़ा उठाने के उचित बंदोबस्त करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को संयुक्त रूप से जनभागीदारी बढ़ाते हुए गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के इस मिशन को सफल बनाना है। सभी लोग स्वच्छ गुरुग्राम की इस मुहिम का हिस्सा अवश्य बनें।

टीम इंचार्ज को मोनिटरिंग के समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश कुमार ने सफाई व्यवस्था के फलों चार्ट की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि सीएंडडी वेस्ट अवैध डंपिंग करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम की विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में पैट्रोलिंग करेंगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग भी उन सभी वाहनों को जब्त करने का कार्य करेगी, जो अवैध रूप से कचरा या मलबा फैंकते हैं। उन्होंने बताया कि सीएंडडी वेस्ट की डंपिंग के लिए 5 साईटें अधिकृत की गई हैं।

Translated by Google

Gurugram – Municipal Corporation Gurugram – With the aim of strengthening the cleanliness system in the city, DC Nishant Kumar Yadav held a meeting with all the 19 team in-charges appointed under the Special Sanitation Campaign on Saturday and gave necessary guidelines. While chairing the meeting held in the conference hall of the Mini Secretariat, DC Nishant Kumar Yadav said that all the officers have been allotted wards for monitoring the cleanliness system.

Under this, the concerned officer should himself go to the field and take stock of the cleanliness system. Along with this, whatever problem is coming in the field on a daily basis. Also inform the committee constituted for the cleanliness system about it so that it can be resolved in a timely manner.

DC Nishant Kumar Yadav said that all the officers should cooperate in making the campaign successful by dividing each ward pocket wise under micro management, meeting with the concerned RWA, coordinating with the prescribed cleanliness system. He said that as per the instructions of the government, there should be no garbage anywhere in the city.

The general public should get a clean environment, for which every possible effort should be made. The DC said that while visiting their zone, the team in-charge should contact the concerned cleaning supervisor and inspect the manpower and machinery and send a daily report. Under this, the total number of cleaning employees in the cleaning beat and their presence on the spot must be checked. He said that if a complaint related to sewer, road or any other civil work is received during the ward tour, then inform the concerned assistant engineer and junior engineer about it and ask them to resolve it.

During the discussion in the meeting, various team in-charges told that due to C&D waste lying on the roadside at many places in the city, the general public is also using that place as a garbage dump. Which is creating an obstacle in the cleaning system. Taking cognizance of this, DC Nishant Kumar Yadav said that all the team in-charges should identify such places and prepare a list of them so that necessary arrangements can be made for lifting the C&D waste.

He said that all the team in-charges must take feedback from the general public during the field visit. Also, he appealed to them to maintain cleanliness system. He said that the officers should ensure that there is no garbage lying at visible points. Cleanliness system should be improved further, for which garbage management should be strengthened. Make proper arrangements for garbage collection in every area. He said that we all have to jointly increase public participation and make this mission of making Gurugram clean a success. Everyone must become a part of this campaign of clean Gurugram.

To ensure that the team in-charge does not face any problem during monitoring, Joint Commissioner of Municipal Corporation Gurugram Dr. Naresh Kumar also gave detailed information about the fruit chart of cleanliness system. He informed that special teams of Municipal Corporation have been formed to take action against those who illegally dump C&D waste, which will patrol in different areas. Along with this, the police department will also confiscate all those vehicles, which illegally throw garbage or debris. He informed that 5 sites have been authorized for dumping of C&D waste.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *