गुरुग्राम, Municipal Corporation Gurugram – अगर आप भी इधर-उधर कचरा फैलाकर शहर को गंदा करते हैं, तो सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा करने पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमें सभी क्षेत्रों में कचरा फैलाने वालों की निगरानी कर रही हैं तथा उनका चालान करके मौके पर ही चालान राशि की अदायगी भी करवाई जा रही है।
स्वच्छता टीमों ने जुलाई माह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी रखते हुए गंदगी फैलाने के मामले में 710 व्यक्तियों पर 406500 रूपए का जुर्माना लगाया है। इसमें विभिन्न बाजार क्षेत्रों के ऐसे दुकानदार तथा रेहड़ी-पटरी विक्रेता शामिल हैं, जो अपने यहां डस्टबिन ना रखकर कचरे को सडक़ पर फैंक देते हैं। नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमें शहर को स्वच्छ बनाने की अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ ऐसे लोगों पर भी निगरानी रख रही हैं, जो बार-बार अपील के बावजूद भी कचरा फेंककर गंदगी फैलाते हैं।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार सभी दुकानदार व रेहड़ी-पटरी विक्रेता स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग करें। कचरे को सडक़ पर ना फैंकें क्योंकि इससे एक ओर जहां गंदगी होती है, वहीं दूसरी ओर स्वच्छता कर्मी को भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में ज्यादा समय लगता है। दुकानदार अपने यहां डस्टबिन रखें तथा कचरे को हमेशा डस्टबिन में ही डालें।
जब कचरा एकत्रित करने वाला कर्मचारी आए तो अपना कचरा उसे ही सौंपें या फिर आसपास खड़ी गार्बेज ट्रॉली या निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें। गुरुग्राम हम सभी का है तथा इसे साफ-सुथरा बनाए रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की ही है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि स्वच्छता बनाए रखने में सभी सहयोग करें।
Translated by Google
Gurugram, Municipal Corporation Gurugram – If you also dirty the city by spreading garbage here and there, then be careful because if you do this, you can be fined by Municipal Corporation Gurugram. The cleanliness teams of Municipal Corporation Gurugram are monitoring the people who spread garbage in all areas and by challaning them, the challan amount is also being paid on the spot.
The cleanliness teams have imposed a fine of Rs 406500 on 710 people for spreading garbage while monitoring various areas during the month of July. This includes such shopkeepers and street vendors of various market areas, who do not keep dustbins at their places and throw garbage on the road. Along with fulfilling their responsibility of making the city clean, the cleanliness teams of Municipal Corporation Gurugram are also keeping an eye on such people, who spread dirt by throwing garbage despite repeated appeals.
According to Municipal Corporation Gurugram Commissioner Dr. Narhari Singh Bangar, all shopkeepers and street vendors should cooperate in maintaining cleanliness. Do not throw garbage on the road because on one hand it causes dirt, on the other hand it also takes more time for the sanitation worker to clean the system. Shopkeepers should keep dustbins at their places and always throw garbage in the dustbin.
When the garbage collector comes, hand over your garbage to him or throw the garbage in the garbage trolley parked nearby or at the designated place. Gurugram belongs to all of us and it is the responsibility of all of us to keep it clean. He appealed to the citizens to cooperate in maintaining cleanliness.